मुंबई : फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने हाल ही में करीम मोरानी की बेटी जोआ मोरानी की एक सेल्फी शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दरअसल, वरुण ने अस्पताल से ली गई जोया की एक तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीपोस्ट किया.
इस तस्वीर में वह डॉक्टरों के साथ मास्क पहने हुए अपनी एक सेल्फी लेती हुई दिखाई दे रही हैं जो उनसे थोड़ा दूर खड़े हैं और कैमरे में देख रहे हैं. वरुण ने इस पर लिखा, 'हमारे डॉक्टर वास्तव में एक उल्लेखनीय काम कर रहे हैं.'
तस्वीर को जोआ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया था. इसमें लिखा था, 'मेरे योद्धाओं को अलविदा कहने का समय और मैं उन्हें हमेशा मेरी प्रार्थनाओं में रखूंगी. गुड बाय आइसोलशन ICU। #homesweethome का समय.'
![Zoa Morani COVID-19 treatment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6769990_3.jpg)
बता दें कि शनिवार के दिन इंस्टाग्राम लाइव में वरुण ने जोआ से कोरोना के कारण उनकी तबीयत में आए बदलाव के बारे में भी बात की. बातचीत में जोआ ने बताया कि उन्हें खांसी और बुखार होने लगा था और सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी. जैसे ही उन्हें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए उन लोगों ने अस्पताल जाना सही समझा.
उन्होंने आगे कहा कि टेस्ट में पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद उन्होंने खुद को ठीक करने के लिए डॉक्टर्स की सारी बातें मानी, दवा ली और अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है.
जोआ ने लोगों से यह भी कहा कि वे इससे डरे नहीं. उन्होंने कहा- 'लोगों को डरने की जरुरत नहीं है. एक बार हॉस्पिटल में आपका इलाज शुरू हो जाए तो आपको पता चल जाएगा कि यह बहुत मुश्किल नहीं है. इससे घबराने की जरुरत नहीं है.'
मालूम हो कि वरुण और जोआ दोस्त हैं. चैट के दौरान वरुण ने बताया कि जोआ और वह पिछले दस साल से एक दूसरे को जानते हैं.
गौरतलब है कि जोआ की बहन शजा मोरानी भी कोरोना से ठीक होने के बाद घर वापस आ चुकी हैं. सबसे पहले शजा को अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जिसके बाद पूरे परिवार का टेस्ट किया गया. शजा के बाद जोआ और करीम मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव निकले, जबकि उनकी पत्नी इस संक्रमण की चपेट में आने से बच गईं.
इसके बाद तीनों का अस्पताल में इलाज हुआ, जहां शजा और जोआ ठीक होकर घर लौट चुकी हैं और पिता का इलाज जारी है. दोनों बहनों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. शजा श्रीलंका से लौटी थीं, जबकि जोआ ने राजस्थान में यात्रा की थी.