ETV Bharat / sitara

कश्मीर की वादियों की याद दिलाएगा 'नोटबुक' का इशक.... ट्रेलर रिलीज - प्रनूतन बॉलीवुड

Notebook Trailer: सलमान खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी लव स्टोरी ड्रामा फिल्म नोटबुक का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया. ये फिल्म कश्मीर पर बेस्ड है, जिसमें एक दो स्कूल टीचर के बीच प्यार पनपता है.

Pic- Official Instagram Account
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 10:52 PM IST

हैदराबाद : सलमान खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'नोटबुक' के जरिए जहीर इकबाल और प्रनूतन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया. ये फिल्म कश्मीर पर बेस्ड है, जिसमें कश्मीर के वादियों में पनपने वाले प्यार और दूरी के बाद किताब के पन्नों में सिमटे प्यार को दिखलाया गया है.


फिल्म के ट्रेलर से समझ आता है कि एक स्कूल टीचर को उस लड़की से प्यार हो जाता है, जो उसी स्कूल में उससे पहले टीचर थी. उसने न उस लड़की की आवाज सुनी है और न देखा है. उसके स्कूल छोड़ने की वजह उसकी शादी है. धीरे-धीरे जब उस लड़की के बारे में हीरो को पता चलता है तो उससे उसे प्यार हो जाता है. इसके बाद दोनों के बीच एक नोटबुक से मैसेजिंग शुरू होती है. कश्मीर के बैकग्राउंड पर आधारित ये स्टोरी कई टि्वस्ट से गुजरती है. इस लव स्टोरी में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की भी अहम भूमिका नजर आती है.

undefined
Pic- Official Instagram Account
Pic- Official Instagram Account


नोटबुक एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इसकी शूटिंग कश्मीर में हुई है. सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे ने फिल्म का निर्माण किया है. मूवी 29 मार्च को रिलीज की जाएगी. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के संबंधों में खटास आ गई है. बॉलीवुड पर इसका साफ असर देखने को मिल रहा है. नोटबुक और कबीर सिंह के अलावा लुका-छुपी, अर्जुन पटियाला, मिलन टाकीज और टोटल धमाल को भी पाकिस्तान में ना रिलीज करने का फैसला लिया गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">


फिल्म नोटबुक में से आतिफ असलम के गाने को हटा दिया गया. अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में फिल्म को रिलीज भी नहीं किया जाएगा. इस फिल्म से पहले शाहिद कपूर की कबीर सिंह और अजय देवगन की टोटल धमाल को भी पाकिस्तान में न रिलीज करने का फैसला लिया गया.

हैदराबाद : सलमान खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'नोटबुक' के जरिए जहीर इकबाल और प्रनूतन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया. ये फिल्म कश्मीर पर बेस्ड है, जिसमें कश्मीर के वादियों में पनपने वाले प्यार और दूरी के बाद किताब के पन्नों में सिमटे प्यार को दिखलाया गया है.


फिल्म के ट्रेलर से समझ आता है कि एक स्कूल टीचर को उस लड़की से प्यार हो जाता है, जो उसी स्कूल में उससे पहले टीचर थी. उसने न उस लड़की की आवाज सुनी है और न देखा है. उसके स्कूल छोड़ने की वजह उसकी शादी है. धीरे-धीरे जब उस लड़की के बारे में हीरो को पता चलता है तो उससे उसे प्यार हो जाता है. इसके बाद दोनों के बीच एक नोटबुक से मैसेजिंग शुरू होती है. कश्मीर के बैकग्राउंड पर आधारित ये स्टोरी कई टि्वस्ट से गुजरती है. इस लव स्टोरी में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की भी अहम भूमिका नजर आती है.

undefined
Pic- Official Instagram Account
Pic- Official Instagram Account


नोटबुक एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इसकी शूटिंग कश्मीर में हुई है. सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे ने फिल्म का निर्माण किया है. मूवी 29 मार्च को रिलीज की जाएगी. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के संबंधों में खटास आ गई है. बॉलीवुड पर इसका साफ असर देखने को मिल रहा है. नोटबुक और कबीर सिंह के अलावा लुका-छुपी, अर्जुन पटियाला, मिलन टाकीज और टोटल धमाल को भी पाकिस्तान में ना रिलीज करने का फैसला लिया गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">


फिल्म नोटबुक में से आतिफ असलम के गाने को हटा दिया गया. अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में फिल्म को रिलीज भी नहीं किया जाएगा. इस फिल्म से पहले शाहिद कपूर की कबीर सिंह और अजय देवगन की टोटल धमाल को भी पाकिस्तान में न रिलीज करने का फैसला लिया गया.

KEYWORDS: Arjun Rampal, Aditi Rao Hydari, Arjun Aditi Khadi celebration, Ficci Ladies Organisation , FICCI fashion show, Designer Rohit Bal, designer Rina Dhaka, arjun rampal gf , Arjun rampal web series, the final call

Aditi Rao Hydari & Arjun Rampal celebrates 100 years of Khadi

DESCRIPTION: Ficci Ladies Organisation (FLO) along with All India Women's Education Fund Association (AIWEFA) organised an event called "Khadi Goes Global" in New Delhi, where Fashion designers such as Rohit Bal, Rajesh Pratap Singh and Rina Dhaka along with Bollywood actors Arjun Rampal and Aditi Rao Hydari join them. The event honoured Mahatma Gandhi's 150th birth anniversary and 100 years of Khadi.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.