ETV Bharat / sitara

Year Ender 2021 : इस साल इन कलाकारों ने तोड़ा दम, एक की मौत पर फैंस कर रहे थे खुदकुशी - राज कौशल

साल 2021 भी साल 2020 की तरह अभिनय जगत के लिए काल बनकर उतरा. इस साल कई कलाकारों का असामयिक निधन हुआ. एक एक्टर की मौत पर कई फैंस ने खुदकुशी कर ली थी.

year ender 2021
साल 2021
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 5:37 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 5:42 PM IST

हैदराबाद : साल 2021 ने साल 2020 बनने में कोई कसर नहीं छोड़ी. साल 2020 ने तो दुनिया को भगवान की याद दिला ही दी थी, वहीं साल 2021 ने भी लोगों की जिंदगी घुटने पर ला दी. इन दो सालों ने साल 2012 में दुनिया खत्म होने वाली अफवाह को ताजा कर दिया था. बॉलीवुड के लिए तो यह दोनों साल काल बनकर उतरे. कई कलाकार विवादों में फंसे तो कईयों को जानलेवा कोरोना वायरस लील गया. साल खत्म होने को है तो बात करेंगे अभिनय जगत के उन नौ कलाकारों की, जो साल 2021 में अपने निधन से फैंस की आंखों में आसूं छोड़ गए.

सिद्धार्थ शुक्ला

Sidharth Malhotra
सिद्धार्थ मल्होत्रा

टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सिद्धार्थ के फैंस को आज भी यकीन नहीं होता है कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं रहे. बता दें, बीती 2 सितंबर की रात सिद्धार्थ सोए तो थे, लेकिन 3 सितंबर को वह उठे नहीं. उनके निधन से टीवी जगत और बॉलीवुड स्टार्स को बड़ा धक्का लगा था.

दिलीप कुमार

Dilip Kumar
दिलीप कुमार

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार और 'ट्रेजडी किंग' दिलीप साहब को भी साल 2021 लील गया. दिलीप साहब ने इस साल 7 जुलाई को लंबी बीमारी के चलते दम तोड़ दिया. वह 98 वर्ष के थे. दिलीप साहब ने 54 साल के लंबे फिल्मी करियर में हिट पर हिट फिल्में दी थीं.

घनश्याम नायक

Ghanshyam Nayak
घनश्याम नायक

टीवी के पॉपुलर और हिट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरदार करने वाले दिग्गज अभिनेता घनश्याम नायक ने भी साल 2021 में दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने इस साल 3 अक्टूबर को लंबी बीमारी के चलते अंतिम सांस ली.

सुरेखा सीकरी

Surekha Sikri
सुरेखा सीकरी

टीवी और फिल्म जगत की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को फैंस टीवी के हिट सीरियल 'बालिका वधू' में दादीसा के किरदार से जानते थे. बॉलीवुड में भी सुरेखा ने कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था. सुरेखा का इस साल 16 जुलाई को 76 साल की उम्र में निधन हुआ था.

अनुपम श्याम

Anupam Shyam
अनुपम श्याम

टीवी और फिल्मों में अपने रौबदार किरदार से मशहूर अनुपम श्याम ने भी इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्टर ने इस साल 8 अगस्त को शरीर के कई अंग खराब होने के चलते 64 साल की उम्र में दम तोड़ दिया था.

राज कौशल

Raj Kaushal
राज कौशल

टीवी प्रेजेंटर और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति और डायरेक्टर-राइटर-फिल्ममेकर राज कौशल ने भी इस साल 30 जून को 49 की उम्र में हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया.

अमित मिस्त्री

Amit Mistry
अमित मिस्त्री

जाने-माने फिल्म अभिनेता अमित मिस्त्री की इस साल 23 अप्रैल कौ दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वह 47 साल के थे. अमित को आखिरी फिल्म 'भूत पुलिस' (2021) में देखा गया था.

राजीव कपूर

Rajeev Kapoor
राजीव कपूर

कपूर फैमिली से एक्टर राजीव कपूर भी इस साल 9 फरवरी को कार्डियक अरेस्ट की वजह से दुनिया से चल बसे. वह हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर राज कपूर के बेटे थे.

पुनीत राजकुमार

Puneet Rajkumar
पुनीत राजकुमार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 'पावर स्टार' कहे जाने वाले कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार के निधन से देश में अलग ही नजारा देखने को मिला था. मात्र 46 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से पुनीत का निधन हो गया था.

यकीन करना मुश्किल होगा कि एक्टर की मौत की खबर सुनकर कई फैंस की एकाएक मौत हो गई थी, तो कुछ ने आत्महत्या कर ली थी. पुनीत राजकुमार कर्नाटक में लोगों के लिए भगवान से कम नहीं थे. एक्टर के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों फैंस की भीड़ जुटी थी.

ये भी पढे़ं : जाने-माने फिल्मकार केएस सेतुमाधवन का निधन

हैदराबाद : साल 2021 ने साल 2020 बनने में कोई कसर नहीं छोड़ी. साल 2020 ने तो दुनिया को भगवान की याद दिला ही दी थी, वहीं साल 2021 ने भी लोगों की जिंदगी घुटने पर ला दी. इन दो सालों ने साल 2012 में दुनिया खत्म होने वाली अफवाह को ताजा कर दिया था. बॉलीवुड के लिए तो यह दोनों साल काल बनकर उतरे. कई कलाकार विवादों में फंसे तो कईयों को जानलेवा कोरोना वायरस लील गया. साल खत्म होने को है तो बात करेंगे अभिनय जगत के उन नौ कलाकारों की, जो साल 2021 में अपने निधन से फैंस की आंखों में आसूं छोड़ गए.

सिद्धार्थ शुक्ला

Sidharth Malhotra
सिद्धार्थ मल्होत्रा

टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सिद्धार्थ के फैंस को आज भी यकीन नहीं होता है कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं रहे. बता दें, बीती 2 सितंबर की रात सिद्धार्थ सोए तो थे, लेकिन 3 सितंबर को वह उठे नहीं. उनके निधन से टीवी जगत और बॉलीवुड स्टार्स को बड़ा धक्का लगा था.

दिलीप कुमार

Dilip Kumar
दिलीप कुमार

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार और 'ट्रेजडी किंग' दिलीप साहब को भी साल 2021 लील गया. दिलीप साहब ने इस साल 7 जुलाई को लंबी बीमारी के चलते दम तोड़ दिया. वह 98 वर्ष के थे. दिलीप साहब ने 54 साल के लंबे फिल्मी करियर में हिट पर हिट फिल्में दी थीं.

घनश्याम नायक

Ghanshyam Nayak
घनश्याम नायक

टीवी के पॉपुलर और हिट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरदार करने वाले दिग्गज अभिनेता घनश्याम नायक ने भी साल 2021 में दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने इस साल 3 अक्टूबर को लंबी बीमारी के चलते अंतिम सांस ली.

सुरेखा सीकरी

Surekha Sikri
सुरेखा सीकरी

टीवी और फिल्म जगत की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को फैंस टीवी के हिट सीरियल 'बालिका वधू' में दादीसा के किरदार से जानते थे. बॉलीवुड में भी सुरेखा ने कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था. सुरेखा का इस साल 16 जुलाई को 76 साल की उम्र में निधन हुआ था.

अनुपम श्याम

Anupam Shyam
अनुपम श्याम

टीवी और फिल्मों में अपने रौबदार किरदार से मशहूर अनुपम श्याम ने भी इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्टर ने इस साल 8 अगस्त को शरीर के कई अंग खराब होने के चलते 64 साल की उम्र में दम तोड़ दिया था.

राज कौशल

Raj Kaushal
राज कौशल

टीवी प्रेजेंटर और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति और डायरेक्टर-राइटर-फिल्ममेकर राज कौशल ने भी इस साल 30 जून को 49 की उम्र में हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया.

अमित मिस्त्री

Amit Mistry
अमित मिस्त्री

जाने-माने फिल्म अभिनेता अमित मिस्त्री की इस साल 23 अप्रैल कौ दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वह 47 साल के थे. अमित को आखिरी फिल्म 'भूत पुलिस' (2021) में देखा गया था.

राजीव कपूर

Rajeev Kapoor
राजीव कपूर

कपूर फैमिली से एक्टर राजीव कपूर भी इस साल 9 फरवरी को कार्डियक अरेस्ट की वजह से दुनिया से चल बसे. वह हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर राज कपूर के बेटे थे.

पुनीत राजकुमार

Puneet Rajkumar
पुनीत राजकुमार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 'पावर स्टार' कहे जाने वाले कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार के निधन से देश में अलग ही नजारा देखने को मिला था. मात्र 46 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से पुनीत का निधन हो गया था.

यकीन करना मुश्किल होगा कि एक्टर की मौत की खबर सुनकर कई फैंस की एकाएक मौत हो गई थी, तो कुछ ने आत्महत्या कर ली थी. पुनीत राजकुमार कर्नाटक में लोगों के लिए भगवान से कम नहीं थे. एक्टर के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों फैंस की भीड़ जुटी थी.

ये भी पढे़ं : जाने-माने फिल्मकार केएस सेतुमाधवन का निधन

Last Updated : Dec 25, 2021, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.