मुंबई : थ्रिलर फिल्म 'ए थर्सडे' से आखिरकार यामी गौतम का बहुप्रतीक्षित लुक रिलीज कर दिया गया है.
अभिनेत्री फिल्म में नैना जायसवाल नामक एक सिंपल स्कूल टीचर की भूमिका निभा रही हैं. उनका लुक बहुत सिंपल रखा गया है, जिसने उनके किरदार के प्रति अधिक जिज्ञासा जगा दिया है.
पढ़ें : फिल्म 'दसवी' के लिए यामी गौतम सीख रही हैं हरियाणवी भाषा
फिल्म एक प्ले स्कूल टीचर की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 16 बच्चों को बंधक बना लेती है. रोनी स्क्रूवाला आरएसवीपी के तहत 'ए थर्सडे' का निर्माण करेंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : अपने अलग-अलग कैरेक्टर से आश्चर्य बरकरार रखना पसंद करूंगी : यामी गौतम
इस दिलचस्प थ्रिलर में नेहा धूपिया, डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी, माया सराओ जैसे कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं, जिसमें यामी गौतम प्रमुख भूमिका में हैं.
आरएसवीपी और ब्लू मंकी फिल्म्स द्वारा निर्मित 'ए थर्सडे', 2021 में डिजिटल रूप से रिलीज होगी जिसकी शूटिंग हाल ही में शुरू की गई है.
(इनपुट - आईएएनएस)