मुंबईः बॉलीवुड एक्टर तापसी पन्नू ने गुरूवार को अपने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'सांड की आंख' से रिलीज हुए नए मसालेदार सॉन्ग 'वुमनिया' को शेयर किया.
फिल्म का देसी सॉन्ग पूरा का पूरा तापसी और भूमि के कैरेक्टर, चंद्रो और प्रक्षी तोमर के बारे में है, जो कि अपने गांव में उपलब्ध नसबंदी सुविधाओं का फायदा उठाती हैं.
पैरो को चलाने पर मजबूर करने वाले गाने के लिरिक्स हनुमान चालीसा से लिए गए हैं.
वीडियो में फिल्म की शूटर दादियां अपने जवान रूप में नजर आ रहीं हैं.
पढ़ें- 'सांड की आंख' का पहला गाना 'उड़ता तीतर' रिलीज
इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'उड़ता तीर' रिलीज किया था जो कि शूटर दादियों की हिरोईक स्टोरी के बारे में बताता है.
फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने रिलीज हो चुका है जिसने फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.
तुषार हीरानंदानी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म में प्रकाश झा, विनित कुमार और शाद रंधाव भी अहम रोल्स में हैं, फिल्म को अनुराग कश्यप और निधि परमार ने रिलीज किया है.
-
Here it is... our labour of love ...
— taapsee pannu (@taapsee) September 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
But this one is dedicated to all the mothers....#SaandKiAankh https://t.co/UPViMsyTMB
">Here it is... our labour of love ...
— taapsee pannu (@taapsee) September 23, 2019
But this one is dedicated to all the mothers....#SaandKiAankh https://t.co/UPViMsyTMBHere it is... our labour of love ...
— taapsee pannu (@taapsee) September 23, 2019
But this one is dedicated to all the mothers....#SaandKiAankh https://t.co/UPViMsyTMB