ETV Bharat / sitara

इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने उनके लिए लिखा इमोशनल नोट - सुतापा सिकदर फेसबुक पोस्ट

इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने उनको याद करते हुए सोशल माडिया पर इमोशनल नोट लिखा है. इरफान खान का 29 अप्रैल को निधन हो गया था. इरफान खान कैंसर से जुझ रहे थे.

Irrfan Khans wife Sutapa Sikdar pens emotional note for him
इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने उनके लिए लिखा इमोशनल नोट
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 3:49 PM IST

जयपुर : साल 2020 कई मायनों में लोगों की स्मृति पटल पर हमेशा-हमेशा के लिए छपा रहेगा. इस साल ना जाने कितने लोगों ने कोरोना के चलते अपनों को खोया है. करोड़ों लोग कोरोना के चलते दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी थे जिनका जाने को याद करके अभी भी आंखें नम हो जाती हैं. लगता है कि वो इतनी जल्दी कैसे चले गए. उन्हीं में से एक थे एक्टर इरफान खान.

इरफान खान को याद करते हुए उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने फेसबुक पर पोस्ट लिखी है. सुतापा ने लिखा, 'मैं 2020 को सबसे खराब साल कैसे कह दूं, क्योंकि इस साल में तुम मेरे साथ थे. पिछले साल इसी दिन तुम मेरे पास थे, बागबानी कर रहे थे, पक्षियों के लिए घोंसला बना रहे थे, मैं 2020 को कैसे अलविदा कह सकती हूं. मैं नहीं जानती 2021 का कैसे स्वागत करूं'.

Irrfan Khans wife Sutapa Sikdar pens emotional note for him
इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने उनके लिए लिखा इमोशनल नोट

पढ़ें : काजोल ने फिल्म 'त्रिभंगा' का टीजर किया शेयर

इरफान खान का 29 अप्रैल को निधन हो गया था. इरफान खान कैंसर से जुझ रहे थे. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म'अंग्रेजी मीडियम'थी. जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया था. सुतापा सिकदर ने इरफान को याद करते हुए कुछ फोटो भी साझा की. इरफान खान का परिवार राजस्थान के जयपुर में ही रहता है.

जयपुर : साल 2020 कई मायनों में लोगों की स्मृति पटल पर हमेशा-हमेशा के लिए छपा रहेगा. इस साल ना जाने कितने लोगों ने कोरोना के चलते अपनों को खोया है. करोड़ों लोग कोरोना के चलते दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी थे जिनका जाने को याद करके अभी भी आंखें नम हो जाती हैं. लगता है कि वो इतनी जल्दी कैसे चले गए. उन्हीं में से एक थे एक्टर इरफान खान.

इरफान खान को याद करते हुए उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने फेसबुक पर पोस्ट लिखी है. सुतापा ने लिखा, 'मैं 2020 को सबसे खराब साल कैसे कह दूं, क्योंकि इस साल में तुम मेरे साथ थे. पिछले साल इसी दिन तुम मेरे पास थे, बागबानी कर रहे थे, पक्षियों के लिए घोंसला बना रहे थे, मैं 2020 को कैसे अलविदा कह सकती हूं. मैं नहीं जानती 2021 का कैसे स्वागत करूं'.

Irrfan Khans wife Sutapa Sikdar pens emotional note for him
इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने उनके लिए लिखा इमोशनल नोट

पढ़ें : काजोल ने फिल्म 'त्रिभंगा' का टीजर किया शेयर

इरफान खान का 29 अप्रैल को निधन हो गया था. इरफान खान कैंसर से जुझ रहे थे. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म'अंग्रेजी मीडियम'थी. जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया था. सुतापा सिकदर ने इरफान को याद करते हुए कुछ फोटो भी साझा की. इरफान खान का परिवार राजस्थान के जयपुर में ही रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.