मुंबई : प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर ने अपने नए म्यूजिक वीडियो, 'दिल का फितूर' में अपने पति माईक रिक्टर की कास्टिंग के पीछे की कहानी साझा की है.
मोनाली ने स्विट्जरलैंड से आईएएनएस को बताया, "ईमानदारी से कहूं तो माइक इस संगीत वीडियो के लिए मेरी पसंद नहीं था. हमनें इसके लिए जर्मनी से एक मॉडल के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी कर लिया था."
फिर कहानी में एक मोड़ आया. मोनाली ने आगे कहा, "चूंकि हम मॉडल के आमने-सामने नहीं मिले थे. हमारे डीओपी शिराज भट्टाचार्य ने सोचा कि मॉडल के साथ मेरी केमिस्ट्री बहुत अच्छी लगेगी या नहीं. तो, आखिरी क्षण में उन्होंने मुझसे पूछा, 'तुम माइक को क्यों नहीं ले लेती?' मैंने सोचा, 'यह एक बुरा विचार नहीं है और पैसे भी बचेंगे.' मैंने माइक से कहा और वह तैयार हो गया."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
गीत कौशिक और गुड्डू ने कंपोज किया है, जबकि इसे लिखा श्लोक लाल ने है. वीडियो आल्प्स में शूट किया गया है.
पढ़ें : ऋषि कपूर की लिप-सिंक स्किल के कायल हुए बिग बी, थ्रो बैक फोटो शेयर कर लिखा- अतुल्य
सिंगर के अनुसार, वीडियो में दिखाई गई प्रेम कहानी उसकी वास्तविकता के करीब है.
इनपुट-आईएएनएस