ETV Bharat / sitara

अक्षय ने क्यों बनाया अपना म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल'? - अक्षय कुमार रोमांटिक सॉन्ग

इन दिनों अक्षय का म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' हर कहीं छाया हुआ है. दर्शक इसे खासा पसंद भी कर रहे हैं. यह एक्टर का पहला म्यूजिक वीडियो हो जिसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए अभिनेता ने बताया कि यह उन्होंने क्यों बनाया.

Akshay Kumar music video debut
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 4:30 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं. 'फिलहाल' नाम से आए इस वीडियो में एक्टर को कृति सेनन की बहन नुपूर संग रोमांस करते देखा जा रहा है.

यह अक्षय का पहला म्यूजिक वीडियो है. इसको बनाए जाने के बारे में उनका कहना है कि उन्होंने 'फिलहाल' के साथ अपना डेब्यू म्यूजिक वीडियो इस वजह से बनाया क्योंकि "कुछ चीजों को समझाने से बेहतर महसूस किया जाता है."

अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, "इतने लंबे समय से इंडस्ट्री में रहने के बाद, मैंने अपने म्यूजिक वीडियो की शुरुआत करने का फैसला लिया क्योंकि कुछ चीजों को समझाए जाने से बेहतर उन्हें महसूस करना है. प्रस्तुत है 'फिलहाल."'

बता दें कि इस गाने को बी प्राक ने गाया है और जानी ने लिखा है. अरविन्द्र खेरा द्वारा निर्देशित इस गीत के माध्यम से एक सच्चे प्रेम की कहानी को दर्शाया गया है जो पवित्र, निस्वार्थ होने के बावजूद अधूरा है.मात्र 24 घंटे से कम समय में इस वीडियो को अब तक 1.4 करोड़ लोगों ने देख लिया है.दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियों द्वारा भी गाने को खासा पसंद किया जा रहा है.फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, "शानदार गीत! मधुर धुन और दिल को छू जाने वाला वीडियो !!!
  • Superb song! Incredible melody and heartfelt video!!! This ones going to own the charts!❤️❤️👍👍👍 https://t.co/gDBnkgqoc7

    — Karan Johar (@karanjohar) November 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अभिनेता रितेश देशमुख ने भी ट्वीट किया: "सुंडी ..... क्या खूबसूरत गीत है! नूपुर आप बहुत अच्छी लग रही हैं ... आपको मेरी शुभकामनाएं!"
राजकुमार राव ने एक ट्विटर पोस्ट के साथ अपनी शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "आपके पहले संगीत वीडियो पर अक्षय कुमार सर बहुत बहुत बधाई और आपको भी बधाई नूपुर सैनन."
कियारा आडवाणी ने कहा, "आपकी संगीत की तिजोरी से एक और नगीना अक्षय सर! बहुत बहुत मधुर और प्यारा वीडियो."
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं. 'फिलहाल' नाम से आए इस वीडियो में एक्टर को कृति सेनन की बहन नुपूर संग रोमांस करते देखा जा रहा है.

यह अक्षय का पहला म्यूजिक वीडियो है. इसको बनाए जाने के बारे में उनका कहना है कि उन्होंने 'फिलहाल' के साथ अपना डेब्यू म्यूजिक वीडियो इस वजह से बनाया क्योंकि "कुछ चीजों को समझाने से बेहतर महसूस किया जाता है."

अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, "इतने लंबे समय से इंडस्ट्री में रहने के बाद, मैंने अपने म्यूजिक वीडियो की शुरुआत करने का फैसला लिया क्योंकि कुछ चीजों को समझाए जाने से बेहतर उन्हें महसूस करना है. प्रस्तुत है 'फिलहाल."'

बता दें कि इस गाने को बी प्राक ने गाया है और जानी ने लिखा है. अरविन्द्र खेरा द्वारा निर्देशित इस गीत के माध्यम से एक सच्चे प्रेम की कहानी को दर्शाया गया है जो पवित्र, निस्वार्थ होने के बावजूद अधूरा है.मात्र 24 घंटे से कम समय में इस वीडियो को अब तक 1.4 करोड़ लोगों ने देख लिया है.दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियों द्वारा भी गाने को खासा पसंद किया जा रहा है.फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, "शानदार गीत! मधुर धुन और दिल को छू जाने वाला वीडियो !!!
  • Superb song! Incredible melody and heartfelt video!!! This ones going to own the charts!❤️❤️👍👍👍 https://t.co/gDBnkgqoc7

    — Karan Johar (@karanjohar) November 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अभिनेता रितेश देशमुख ने भी ट्वीट किया: "सुंडी ..... क्या खूबसूरत गीत है! नूपुर आप बहुत अच्छी लग रही हैं ... आपको मेरी शुभकामनाएं!"
राजकुमार राव ने एक ट्विटर पोस्ट के साथ अपनी शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "आपके पहले संगीत वीडियो पर अक्षय कुमार सर बहुत बहुत बधाई और आपको भी बधाई नूपुर सैनन."
कियारा आडवाणी ने कहा, "आपकी संगीत की तिजोरी से एक और नगीना अक्षय सर! बहुत बहुत मधुर और प्यारा वीडियो."
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं. 'फिलहाल' नाम से आए इस वीडियो में एक्टर को कृति सेनन की बहन नुपूर संग रोमांस करते देखा जा रहा है.

यह अक्षय का पहला म्यूजिक वीडियो है. इसको बनाए जाने के बारे में उनका कहना है कि उन्होंने 'फिलहाल' के साथ अपना डेब्यू म्यूजिक वीडियो इस वजह से बनाया क्योंकि "कुछ चीजों को समझाने से बेहतर महसूस किया जाता है."

अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, "इतने लंबे समय से इंडस्ट्री में रहने के बाद, मैंने अपने म्यूजिक वीडियो की शुरुआत करने का फैसला लिया क्योंकि कुछ चीजों को समझाए जाने से बेहतर उन्हें महसूस करना है. प्रस्तुत है 'फिलहाल."'

बता दें कि इस गाने को बी प्राक ने गाया है और जानी ने लिखा है. अरविन्द्र खेरा द्वारा निर्देशित इस गीत के माध्यम से एक सच्चे प्रेम की कहानी को दर्शाया गया है जो पवित्र, निस्वार्थ होने के बावजूद अधूरा है.

मात्र 24 घंटे से कम समय में इस वीडियो को अब तक 1.4 करोड़ लोगों ने देख लिया है.

दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियों द्वारा भी गाने को खासा पसंद किया जा रहा है.

फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, "शानदार गीत! मधुर धुन और दिल को छू जाने वाला वीडियो !!!

अभिनेता रितेश देशमुख ने भी ट्वीट किया: "सुंडी ..... क्या खूबसूरत गीत है! नूपुर आप बहुत अच्छी लग रही हैं ... आपको मेरी शुभकामनाएं!"

राजकुमार राव ने एक ट्विटर पोस्ट के साथ अपनी शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "आपके पहले संगीत वीडियो पर अक्षय कुमार सर बहुत बहुत बधाई और आपको भी बधाई नूपुर सैनन."

कियारा आडवाणी ने कहा, "आपकी संगीत की तिजोरी से एक और नगीना अक्षय सर! बहुत बहुत मधुर और प्यारा वीडियो."




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.