हैदराबाद : 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) गाने से इन दिनों छत्तीसगढ़ के सहदेव दिरदो पूरे देश में हिट हो गए हैं. हर किसी की जुबां पर गाना 'बचपन का प्यार' रटा हुआ है. रातोंरात वायरल हुए इस गाने के पीछे असली बोल किसके हैं, लोगों में इसे जानने की इच्छा उठ रही है. जिस गाने ने सहदेव को रातोंरात स्टार बना दिया है, चलिए जानते हैं गाने के असली गायकों के बारे में.
सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) इन दिनों पूरे देश में इस गाने को अपने अंदाज में गाकर छाए हुए हैं. सहदेव ने यह गाना पांचवीं क्लास में गाया था, लेकिन दो साल बाद उनका ये शानदार वीडियो सोशल मीडिया की नजरों में आया और रातों-रात लोगों पर इसका जादू छा गया.
ये भी पढे़ं : बिग बॉस 15 में नेहा मारदा की होगी जबरदस्त एंट्री, देखें तस्वीरें
सहदेव को बॉलीवुड सिंगर और मशहूर रैपर बादशाह (Rapper Badshah) ने अपने साथ गाने के लिए ऑफर भी किया है. इधर, छत्तीसगढ़ को रातोंरात देश की नजर में लाने वाले सहदेव को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सम्मानित किया है. इसके साथ ही सीएम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सहदेव के गाने वाली वीडियो भी साझा की है. इसके चलते सहदेव और भी ज्यादा चर्चित हो गए हैं.
12 साल के सहदेव अपनी इन खूबसूरत चार लाइनों से पूरे देश का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं, लेकिन लोगों में यह जानने की भी होड़ मची हुई है कि आखिर यह गाना किसने और कब गाया. बता दें कि यह गाना भोजपुरी सिंगर मोनू अलबेला (Singer Monu Albela) ने गाया था. मोनू अलबेला ने हाल ही में गाने का रीशूट कर एक वीडियो तैयार किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मोनू अलबेला का गाना 'बचपन का प्यार' एक बार फिर यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को अजय बचन ने लिखा है. मोनू अलबेला के साथ फीमेल सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने भी इस गाने के अपनी खूबसूरत आवाज दी है.
ये भी पढे़ं : VIDEO : समुद्र किनारे चल छैयां छैयां की एक्टिंग करती दिखाई दीं करिश्मा