ETV Bharat / sitara

कंगना ने ऋतिक से पूछा, एक छोटे से अफेयर पर कब रोना बंद करोगे? - ऋतिक कंगना ई-मेल आईडी मामला

अभिनेता ऋतिक रोशन और कंगना रनौत से जुड़ा एक मामला क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट के पास स्थानांतरित हो गया है. जिसके बाद अभिनेत्री ने ऋतिक रोशन पर निशाना साधा है. कंगना ने ट्वीट कर ऋतिक से पूछा कि कब तक वह एक छोटे से अफेयर पर रोते रहेंगे.

When will you stop crying over a small affair? Kangana asks Hrithik
कंगना ने ऋतिक से पूछा एक छोटे से अफेयर पर रोना कब बंद करेंगे?
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 1:01 PM IST

हैदराबाद: अभिनेता ऋतिक रोशन द्वारा चार वर्ष पहले दर्ज करवाए गए अभिनेत्री कंगना रनौत से जुड़े एक मामले को क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट के पास स्थानांतरित होने के बाद कंगना ने एक्टर पर एक बार फिर निशाना साधा है. कंगना ने ट्वीट कर ऋतिक से पूछा कि कब तक वह एक छोटे से अफेयर पर रोते रहेंगे.

ऋतिक पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा है कि वह आगे बढ़ना नहीं चाहते हैं.

कंगना ने ट्वीट किया, 'इसका रोना धोना फिर शुरू हो गया. हमारे ब्रेकअप और उसके तलाक को काफी समय हो गया है, लेकिन वह इससे आगे बढ़ना ही नहीं चाहता है. किसी महिला को डेट नहीं करना चाहता है. जब भी मैं अपनी निजी जिंदगी में कुछ आगे बढ़ने के लिए साहस जुटाती हूं, वह वही ड्रामा फिर से शुरू कर देता है. ऋतिक कब तक करोगे एक छोटे से अफेयर के लिए ये सब?'

Kangana has hit out at Hrithik
कंगना ने ऋतिक पर साधा निशाना

दरअसल, ऋतिक ने 2016 में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें कहा था कि एक व्यक्ति उनके नाम पर एक ई-मेल आईडी का इस्तेमाल करके अभिनेत्री कंगना रनौत से कथित तौर पर बात करता है.

अधिकारी ने बताया कि ऋतिक रोशन के वकील ने इस मामले में लंबित जांच को लेकर मुंबई के पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह से मुलाकात की थी. इस शिकायत के संबंध में मामला बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के साइबर पुलिस थाने में दर्ज किया गया था.

पढ़ें : कंगना के ट्विटर अकाउंट को रद्द करने की मांग, बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका

पुलिस के फॉरेंसिक विशेषज्ञ अमेरिका की उक्त ई-मेल आईडी के बारे में कोई तथ्य नहीं जुटा पाए थे.

हैदराबाद: अभिनेता ऋतिक रोशन द्वारा चार वर्ष पहले दर्ज करवाए गए अभिनेत्री कंगना रनौत से जुड़े एक मामले को क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट के पास स्थानांतरित होने के बाद कंगना ने एक्टर पर एक बार फिर निशाना साधा है. कंगना ने ट्वीट कर ऋतिक से पूछा कि कब तक वह एक छोटे से अफेयर पर रोते रहेंगे.

ऋतिक पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा है कि वह आगे बढ़ना नहीं चाहते हैं.

कंगना ने ट्वीट किया, 'इसका रोना धोना फिर शुरू हो गया. हमारे ब्रेकअप और उसके तलाक को काफी समय हो गया है, लेकिन वह इससे आगे बढ़ना ही नहीं चाहता है. किसी महिला को डेट नहीं करना चाहता है. जब भी मैं अपनी निजी जिंदगी में कुछ आगे बढ़ने के लिए साहस जुटाती हूं, वह वही ड्रामा फिर से शुरू कर देता है. ऋतिक कब तक करोगे एक छोटे से अफेयर के लिए ये सब?'

Kangana has hit out at Hrithik
कंगना ने ऋतिक पर साधा निशाना

दरअसल, ऋतिक ने 2016 में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें कहा था कि एक व्यक्ति उनके नाम पर एक ई-मेल आईडी का इस्तेमाल करके अभिनेत्री कंगना रनौत से कथित तौर पर बात करता है.

अधिकारी ने बताया कि ऋतिक रोशन के वकील ने इस मामले में लंबित जांच को लेकर मुंबई के पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह से मुलाकात की थी. इस शिकायत के संबंध में मामला बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के साइबर पुलिस थाने में दर्ज किया गया था.

पढ़ें : कंगना के ट्विटर अकाउंट को रद्द करने की मांग, बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका

पुलिस के फॉरेंसिक विशेषज्ञ अमेरिका की उक्त ई-मेल आईडी के बारे में कोई तथ्य नहीं जुटा पाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.