ETV Bharat / sitara

करण जौहर के चैट शो में 'भिड़' गई थीं प्रियंका-करीना, जानिए क्या थी बात - प्रियंका चोपड़ा का बर्थडे

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने करण जौहर के चैट शो (Karan Johar Chat Show) में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से ऐसा सवाल कर दिया था, जिसका जवाब 'देसी गर्ल' ने शो में मौजूद करीना के उस वक्त बॉयफ्रेंड सैफ अली खान के सामने ही दिया था. जानिए क्या बोली थीं प्रियंका चोपड़ा.

करीना -प्रियंका
करीना -प्रियंका
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 3:34 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra is celebrating her 39th birthday) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. प्रियंका बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' कही जाती हैं. उनका अंदाज और नजरिया तमाम बॉलीवुड एक्ट्रेस से अलग है. प्रियंका आज एक इंटरनेशनल पर्सनैलिटी हैं. ऐसे में देश और दुनिया से उनके लाखों फैंस समेत बॉलीवुड जगत से उन्हें जन्मदिन की बधाई आ रही हैं. इस कड़ी में कभी प्रियंका चोपड़ा से करण जौहर के चैट (Karan Johar Chat Show) शो में दो टूक जवाब देने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareeen Kapoor Khan) ने भी एक्ट्रेस के बर्थडे पर एक मैसेज छोड़ा है.

करीना ने किया प्रियंका को ऐसे विश

तैमूर और जेह की मम्मी करीना कपूर खान ने अपनी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर एक तस्वीर के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी है. करीना ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो प्रियंका, हमेशा यूं ही तरक्की करते रहे, आपको ढेर सारा प्यार.' करीना ने इस बधाई संदेश के साथ 'देसी गर्ल' की एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है.

करीना -प्रियंका
करीना -प्रियंका

ये भी पढ़ें : काजोल की छोटी बहन तनीषा 43 की उम्र में भी हैं अनमैरिड, जानिए खास वजह

करीना और प्रियंका की कैट फाइट

प्रियंका और करीना को कई दफा एक-दूजे पर तंस कसते हुए देखा गया है. साल 2010 में फिल्म मेकर करण जौहर के फेमस चैट शो में जब करीना से पूछा गया था कि अगर उन्हें प्रियंका से सवाल पूछने का मौका दिया जाते वह क्या पूछेगीं? इस पर करीना ने कहा कि वह प्रियंका के अमेरिकन एक्सेंट पर सवाल करेंगी.

प्रियंका का जवाब

करीना के इस सवाल पर प्रियंका ने जवाब देते हुए कहा था उन्होंने अपना एक्सटेंट वहीं से सीखा, जहां उनके बॉयफ्रेंड ने सीखा है. गौरतलब है कि इस दौरान चैट शो में सैफ अली खान भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें : मोनालिसा ने बिकिनी में ढाया कहर, लूटा पूरा यूपी-बिहार !

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra is celebrating her 39th birthday) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. प्रियंका बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' कही जाती हैं. उनका अंदाज और नजरिया तमाम बॉलीवुड एक्ट्रेस से अलग है. प्रियंका आज एक इंटरनेशनल पर्सनैलिटी हैं. ऐसे में देश और दुनिया से उनके लाखों फैंस समेत बॉलीवुड जगत से उन्हें जन्मदिन की बधाई आ रही हैं. इस कड़ी में कभी प्रियंका चोपड़ा से करण जौहर के चैट (Karan Johar Chat Show) शो में दो टूक जवाब देने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareeen Kapoor Khan) ने भी एक्ट्रेस के बर्थडे पर एक मैसेज छोड़ा है.

करीना ने किया प्रियंका को ऐसे विश

तैमूर और जेह की मम्मी करीना कपूर खान ने अपनी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर एक तस्वीर के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी है. करीना ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो प्रियंका, हमेशा यूं ही तरक्की करते रहे, आपको ढेर सारा प्यार.' करीना ने इस बधाई संदेश के साथ 'देसी गर्ल' की एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है.

करीना -प्रियंका
करीना -प्रियंका

ये भी पढ़ें : काजोल की छोटी बहन तनीषा 43 की उम्र में भी हैं अनमैरिड, जानिए खास वजह

करीना और प्रियंका की कैट फाइट

प्रियंका और करीना को कई दफा एक-दूजे पर तंस कसते हुए देखा गया है. साल 2010 में फिल्म मेकर करण जौहर के फेमस चैट शो में जब करीना से पूछा गया था कि अगर उन्हें प्रियंका से सवाल पूछने का मौका दिया जाते वह क्या पूछेगीं? इस पर करीना ने कहा कि वह प्रियंका के अमेरिकन एक्सेंट पर सवाल करेंगी.

प्रियंका का जवाब

करीना के इस सवाल पर प्रियंका ने जवाब देते हुए कहा था उन्होंने अपना एक्सटेंट वहीं से सीखा, जहां उनके बॉयफ्रेंड ने सीखा है. गौरतलब है कि इस दौरान चैट शो में सैफ अली खान भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें : मोनालिसा ने बिकिनी में ढाया कहर, लूटा पूरा यूपी-बिहार !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.