ETV Bharat / sitara

जब करिश्मा कपूर ने चीता के साथ साझा किया था स्क्रीन... - karisma kapoor instagram post

करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है. जो कि उनके एक फिल्म की शूटिंग के दौरान की है. साझा की गई इस तस्वीर में करिश्मा के साथ एक चीता भी है. अभिनेत्री ने कैप्शन में बताया कि यह चीता रियल है, कोई वीएफएक्स यूज नहीं किया गया है.

when karisma kapoor shared screen space with cheetah
जब करिश्मा कपूर ने चीता के साथ साझा किया था स्क्रीन...
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 6:40 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने शुक्रवार के दिन अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक वाकया साझा किया कि कैसे उन्होंने चीते के साथ शूटिंग की थी.

करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी फिल्म की एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में हम करिश्मा को चीते के बगल में खड़े देख सकते हैं.

उन्होंने लिखा, "यह कंप्यूटर से बनाया हुआ नहीं है, न ही यह वीएफएक्स है और यह वास्तव में मैं ही हूं एक खूबसूरत चीते के साथ. और हां यह अनुभव एक ही वक्त में मंत्रमुग्ध करने वाला और डरावना दोनों था."

इतना ही नहीं करिश्मा ने अपने फैंस से फिल्म का अनुमान लगाने के लिए भी कहा. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि फिल्म की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में हुई थी.

अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, "फिल्म का अनुमान लगाए हैशटैगफ्लैशबैकफ्राइडे, संकेत- फिल्म की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में हुई थी."

पढ़ें : 'दिल बेचारा' के टाइटल ट्रैक को फराह ने किया था कोरियोग्राफ, गाना देख हुईं इमोशनल

नेटिजेंस के अनुसार, यह फिल्म करिश्मा और गोविंदा स्टारर 'शिकारी' है, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने शुक्रवार के दिन अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक वाकया साझा किया कि कैसे उन्होंने चीते के साथ शूटिंग की थी.

करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी फिल्म की एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में हम करिश्मा को चीते के बगल में खड़े देख सकते हैं.

उन्होंने लिखा, "यह कंप्यूटर से बनाया हुआ नहीं है, न ही यह वीएफएक्स है और यह वास्तव में मैं ही हूं एक खूबसूरत चीते के साथ. और हां यह अनुभव एक ही वक्त में मंत्रमुग्ध करने वाला और डरावना दोनों था."

इतना ही नहीं करिश्मा ने अपने फैंस से फिल्म का अनुमान लगाने के लिए भी कहा. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि फिल्म की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में हुई थी.

अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, "फिल्म का अनुमान लगाए हैशटैगफ्लैशबैकफ्राइडे, संकेत- फिल्म की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में हुई थी."

पढ़ें : 'दिल बेचारा' के टाइटल ट्रैक को फराह ने किया था कोरियोग्राफ, गाना देख हुईं इमोशनल

नेटिजेंस के अनुसार, यह फिल्म करिश्मा और गोविंदा स्टारर 'शिकारी' है, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.