ETV Bharat / sitara

जब अमिताभ को मिला था मुहम्मद अली संग काम करने का मौका - अमिताभ बच्चन और मुहम्मद अली फिल्म

अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों को बताया कि कैसे बड़े फिल्मकार प्रकाश मेहरा ने एक फिल्म में दो आइकॉन को कास्ट किया.

Big B and Muhammad Ali film together
Big B and Muhammad Ali film together
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 10:55 PM IST

मुंबई: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक दशक से ज्यादा समय से सक्रिय हैं. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आने से काफी पहले से अमिताभ का अपना ब्लॉग है और वह रोज इस ब्लॉग के जरिए अपने मन की बात प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं.

इस बार उन्होंने ब्लॉग पर बॉक्सिंग के दिग्गज मुहम्मद अली के बारे में लिखा है. अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों को बताया कि कैसे बड़े फिल्मकार प्रकाश मेहरा ने एक फिल्म में दो आइकॉन को कास्ट किया.

उन्होंने उस पल को याद करते हुए ब्लॉग में लिखा, "वह एक भयावह रात थी .. मैं महानतम मोहम्मद अली को जीतते हुए देख रहा था. मेरा ध्यान वहां से हट ही नहीं रहा था और मुझे पता भी नहीं चला कि कब सुबह के 4 बज गए. फिर मैंने उनसे अचानक मिलने के बारे में सोचा."

Big B and Muhammad Ali film together
PC-Blog

दिग्गज अभिनेता ने ब्लॉग पोस्ट में यह भी बताया है कि कैसे बॉलीवुड के 'गोल्डन डायरेक्टर्स' में से एक, प्रकाश मेहरा दिवंगत अमेरिकी बॉक्सर और अमिताभ बच्चन को एक फिल्म में साथ काम करने का मौका देना चाहते थे. हालांकि, वह फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाई.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक दशक से ज्यादा समय से सक्रिय हैं. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आने से काफी पहले से अमिताभ का अपना ब्लॉग है और वह रोज इस ब्लॉग के जरिए अपने मन की बात प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं.

इस बार उन्होंने ब्लॉग पर बॉक्सिंग के दिग्गज मुहम्मद अली के बारे में लिखा है. अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों को बताया कि कैसे बड़े फिल्मकार प्रकाश मेहरा ने एक फिल्म में दो आइकॉन को कास्ट किया.

उन्होंने उस पल को याद करते हुए ब्लॉग में लिखा, "वह एक भयावह रात थी .. मैं महानतम मोहम्मद अली को जीतते हुए देख रहा था. मेरा ध्यान वहां से हट ही नहीं रहा था और मुझे पता भी नहीं चला कि कब सुबह के 4 बज गए. फिर मैंने उनसे अचानक मिलने के बारे में सोचा."

Big B and Muhammad Ali film together
PC-Blog

दिग्गज अभिनेता ने ब्लॉग पोस्ट में यह भी बताया है कि कैसे बॉलीवुड के 'गोल्डन डायरेक्टर्स' में से एक, प्रकाश मेहरा दिवंगत अमेरिकी बॉक्सर और अमिताभ बच्चन को एक फिल्म में साथ काम करने का मौका देना चाहते थे. हालांकि, वह फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाई.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.