ETV Bharat / sitara

क्या! बाल कलाकार थे 'मैरी कॉम' के निर्देशक ओमंग कुमार?

क्या आप जानते हैं कि मैरी कॉम के निर्देशक ओमंग कुमार ने सत्तर के दशक में बाल कलाकार के रूप में शोबिज में अपनी शुरुआत की थी? हां, आपने सही पढ़ा. ओमंग 1979 में रिलीज हुई फिल्म गुरु हो जा शुरू में एक बाल कलाकार के रूप में नजर आए थे.

Mary Kom director Omung Kumar child actor
Mary Kom director Omung Kumar child actor
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 11:17 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 11:28 AM IST

मुंबई: आर्ट डायरेक्टर से फिल्मकार बने ओमंग कुमार बी. ने साल 2014 में आई फिल्म 'मैरी कॉम' का निर्देशन कर काफी प्रसिद्धि बटोरी थी और तब से उन्होंने कुछ ही फिल्में की हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने सत्तर के दशक में बाल कलाकार के रूप में शोबिज में शुरुआत की थी.

जी हां, वह फिल्म साल 1979 में आई थी, जिसका नाम था, 'गुरु हो जा शुरू'. यह फिल्म एक्शन कॉमेडी ड्रामा थी, जिसमें अशोक कुमार, महेंद्र संधु, प्रेमा नारायण, देब मुखर्जी और रणजीत थे.

शिव कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में ओमंग ने सोशल मीडिया पर लिखा, "'गुरु हो जा शुरू', साल 1979 में आई फिल्म, बाल कलाकार के रूप में मैंने बहुत मजे किए थे..हे भगवान, मैं कितना छोटा था, और हां मुझे वह बारिश का दृश्य याद है.. और मेरे बाल .. वाह."

फिल्म में ओमंग ने हीरो महेंद्र संधू के बचपन की भूमिका निभाई थी.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: आर्ट डायरेक्टर से फिल्मकार बने ओमंग कुमार बी. ने साल 2014 में आई फिल्म 'मैरी कॉम' का निर्देशन कर काफी प्रसिद्धि बटोरी थी और तब से उन्होंने कुछ ही फिल्में की हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने सत्तर के दशक में बाल कलाकार के रूप में शोबिज में शुरुआत की थी.

जी हां, वह फिल्म साल 1979 में आई थी, जिसका नाम था, 'गुरु हो जा शुरू'. यह फिल्म एक्शन कॉमेडी ड्रामा थी, जिसमें अशोक कुमार, महेंद्र संधु, प्रेमा नारायण, देब मुखर्जी और रणजीत थे.

शिव कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में ओमंग ने सोशल मीडिया पर लिखा, "'गुरु हो जा शुरू', साल 1979 में आई फिल्म, बाल कलाकार के रूप में मैंने बहुत मजे किए थे..हे भगवान, मैं कितना छोटा था, और हां मुझे वह बारिश का दृश्य याद है.. और मेरे बाल .. वाह."

फिल्म में ओमंग ने हीरो महेंद्र संधू के बचपन की भूमिका निभाई थी.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Apr 15, 2020, 11:28 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.