हैदराबाद : परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर स्टारर संदीप और पिंकी फरार का पहला ट्रेलर एक साल पहले आया था. गौरतलब है कि फिल्म रिलीज के लिए तैयार है इसलिए मेकर्स ने एक नया ट्रेलर रिलीज किया है.
दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले 2018 में रिलीज होने वाली थी. यह रिलीज डेट टल कर नई डेट 20 मार्च, 2020 तय किया गया. अब अंततः 19 मार्च, 2021 को सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली है.
पढ़ें : साइना नेहवाल को पर्दे पर निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी : परिणीति चोपड़ा
फिल्म में परिणीति संदीप कौर की भूमिका निभा रही हैं, जो कि दिल्ली से भागने में अर्जुन के कैरेक्टर पिंकी धय्या से मदद मांगती है. रोचक थ्रिलर फिल्म में कपूर अंडरकवर कॉप का रोल प्ले करते हैं, वहीं अपनी पहचान छुपाने के लिए चोपड़ा कोरपोरेट में काम करने का नाटक करती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें : अर्जुन कपूर ने फिल्म 'MUDDY' का मोस्ट अवेटेड टीजर किया रिलीज
कहानी लीड जोड़ी के बीच प्यार-और नफरत के इर्द-गिर्द घूमती है. जैसा कि दिखाया भी गया है कि ट्रेलर के अंत में अर्जुन करीब-करीब परिणीति को मार ही चुके होते हैं.