ETV Bharat / sitara

'द स्काई इज पिंक': नवरात्रि पर्व पर अहमदाबाद में प्रियंका और रोहित पर चढ़ा डांडिया का रंग - The Sky Is Pink co-actor rohit Saraf

नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रियंका चोपड़ा और सह-अभिनेता रोहित सराफ अपनी आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंचे.

'द स्काई इज पिंक': नवरात्रि पर्व पर अहमदाबाद में प्रियंका और रोहित पर चढ़ा डांडिया का रंग
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 7:15 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:25 PM IST

अहमदाबाद: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंची. उनके साथ उनके सह-अभिनेता रोहित सराफ भी थे. एक तरफ जहां राष्ट्र नवरात्रि के विशेष अवसर का जश्न मना रहा है. वहीं, अभिनेत्री नवरात्रि के रंग में रंगी नजर आई.

'द स्काई इज पिंक': नवरात्रि पर्व पर अहमदाबाद में प्रियंका और रोहित पर चढ़ा डांडिया का रंग
'द स्काई इज पिंक': नवरात्रि पर्व पर अहमदाबाद में प्रियंका और रोहित पर चढ़ा डांडिया का रंग

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर वीडियो की एक श्रृंखला अपलोड की, जिसमें प्रियंका को दर्शकों के साथ बातचीत करते हुए और गायक अदिति रावल-रोहित के साथ मंच पर डांडिया खेलते हुए देखा जा सकता है. प्रियंका ने ब्लैक कलर का सलवार सूट पहन रखा था, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.

'द स्काई इज पिंक': नवरात्रि पर्व पर अहमदाबाद में प्रियंका और रोहित पर चढ़ा डांडिया का रंग

वहीं, रोहित सराफ ने नेहरू ब्लेज़र के साथ ऑल-ब्लैक कुर्ता पायजामा पहना हुआ था. इस एथनेकि वेयर में वह काफी स्मार्ट लग रहे थे. बता दें कि, स्काई इज़ पिंक को पहले टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था. कथित तौर पर, इसे पांच मिनट के लिए स्टैंडिंग ओवेशन मिला था.

'द स्काई इज पिंक': नवरात्रि पर्व पर अहमदाबाद में प्रियंका और रोहित पर चढ़ा डांडिया का रंग

अदिति रावल ने भी अभिनेत्री और रोहित की एक तस्वीर पोस्ट की और इंस्टाग्राम पर लिखा, "# नवरात्रि दिवस के पहले दिन पर #शंकुसडांडिया2019 की सुपर मस्ती थी. दर्शकों में बेहतरीन ऊर्जा देखने को मिला....#TheSkyIsPink #AdaniShantigram #AditiRaval #priyankachopra #Garba."

'द स्काई इज पिंक': नवरात्रि पर्व पर अहमदाबाद में प्रियंका और रोहित पर चढ़ा डांडिया का रंग

शोनाली बोस द्वारा डायरेक्टेड फिल्म से ग्लोबल स्टार बन चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करेंगी. हाल ही में टोरंटो इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का वर्लड प्रीमियर हुआ था.फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

'द स्काई इज पिंक': नवरात्रि पर्व पर अहमदाबाद में प्रियंका और रोहित पर चढ़ा डांडिया का रंग

अहमदाबाद: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंची. उनके साथ उनके सह-अभिनेता रोहित सराफ भी थे. एक तरफ जहां राष्ट्र नवरात्रि के विशेष अवसर का जश्न मना रहा है. वहीं, अभिनेत्री नवरात्रि के रंग में रंगी नजर आई.

'द स्काई इज पिंक': नवरात्रि पर्व पर अहमदाबाद में प्रियंका और रोहित पर चढ़ा डांडिया का रंग
'द स्काई इज पिंक': नवरात्रि पर्व पर अहमदाबाद में प्रियंका और रोहित पर चढ़ा डांडिया का रंग

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर वीडियो की एक श्रृंखला अपलोड की, जिसमें प्रियंका को दर्शकों के साथ बातचीत करते हुए और गायक अदिति रावल-रोहित के साथ मंच पर डांडिया खेलते हुए देखा जा सकता है. प्रियंका ने ब्लैक कलर का सलवार सूट पहन रखा था, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.

'द स्काई इज पिंक': नवरात्रि पर्व पर अहमदाबाद में प्रियंका और रोहित पर चढ़ा डांडिया का रंग

वहीं, रोहित सराफ ने नेहरू ब्लेज़र के साथ ऑल-ब्लैक कुर्ता पायजामा पहना हुआ था. इस एथनेकि वेयर में वह काफी स्मार्ट लग रहे थे. बता दें कि, स्काई इज़ पिंक को पहले टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था. कथित तौर पर, इसे पांच मिनट के लिए स्टैंडिंग ओवेशन मिला था.

'द स्काई इज पिंक': नवरात्रि पर्व पर अहमदाबाद में प्रियंका और रोहित पर चढ़ा डांडिया का रंग

अदिति रावल ने भी अभिनेत्री और रोहित की एक तस्वीर पोस्ट की और इंस्टाग्राम पर लिखा, "# नवरात्रि दिवस के पहले दिन पर #शंकुसडांडिया2019 की सुपर मस्ती थी. दर्शकों में बेहतरीन ऊर्जा देखने को मिला....#TheSkyIsPink #AdaniShantigram #AditiRaval #priyankachopra #Garba."

'द स्काई इज पिंक': नवरात्रि पर्व पर अहमदाबाद में प्रियंका और रोहित पर चढ़ा डांडिया का रंग

शोनाली बोस द्वारा डायरेक्टेड फिल्म से ग्लोबल स्टार बन चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करेंगी. हाल ही में टोरंटो इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का वर्लड प्रीमियर हुआ था.फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

'द स्काई इज पिंक': नवरात्रि पर्व पर अहमदाबाद में प्रियंका और रोहित पर चढ़ा डांडिया का रंग
Intro:Body:

अहमदाबाद: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंची. उनके साथ उनके सह-अभिनेता रोहित सराफ भी थे. एक तरफ जहां राष्ट्र नवरात्रि के विशेष अवसर का जश्न मना रहा है. वहीं, अभिनेत्री नवरात्रि के रंग में रंगी नजर आई. 



प्रियंका ने सोशल मीडिया पर वीडियो की एक श्रृंखला अपलोड की, जिसमें प्रियंका को दर्शकों के साथ बातचीत करते हुए और गायक अदिति रावल-रोहित के साथ मंच पर डांडिया खेलते हुए देखा जा सकता है. प्रियंका ने ब्लैक कलर का सलवार सूट पहन रखा था, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.



वहीं, रोहित सराफ ने नेहरू ब्लेज़र के साथ ऑल-ब्लैक कुर्ता पायजामा पहना हुआ था. इस एथनेकि वेयर में वह काफी स्मार्ट लग रहे थे. बता दें कि, स्काई इज़ पिंक को पहले टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था. कथित तौर पर, इसे पांच मिनट के लिए स्टैंडिंग ओवेशन मिला था.



अदिति रावल ने भी अभिनेत्री और रोहित की एक तस्वीर पोस्ट की और इंस्टाग्राम पर लिखा, "# नवरात्रि दिवस के पहले दिन पर #शंकुसडांडिया2019 की सुपर मस्ती थी. दर्शकों में बेहतरीन ऊर्जा देखने को मिला....#TheSkyIsPink #AdaniShantigram #AditiRaval #priyankachopra #Garba."



शोनाली बोस द्वारा डायरेक्टेड फिल्म से ग्लोबल स्टार बन चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करेंगी. हाल ही में टोरंटो इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का वर्लड प्रीमियर हुआ था.फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 3:25 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.