अहमदाबाद: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंची. उनके साथ उनके सह-अभिनेता रोहित सराफ भी थे. एक तरफ जहां राष्ट्र नवरात्रि के विशेष अवसर का जश्न मना रहा है. वहीं, अभिनेत्री नवरात्रि के रंग में रंगी नजर आई.
प्रियंका ने सोशल मीडिया पर वीडियो की एक श्रृंखला अपलोड की, जिसमें प्रियंका को दर्शकों के साथ बातचीत करते हुए और गायक अदिति रावल-रोहित के साथ मंच पर डांडिया खेलते हुए देखा जा सकता है. प्रियंका ने ब्लैक कलर का सलवार सूट पहन रखा था, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
वहीं, रोहित सराफ ने नेहरू ब्लेज़र के साथ ऑल-ब्लैक कुर्ता पायजामा पहना हुआ था. इस एथनेकि वेयर में वह काफी स्मार्ट लग रहे थे. बता दें कि, स्काई इज़ पिंक को पहले टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था. कथित तौर पर, इसे पांच मिनट के लिए स्टैंडिंग ओवेशन मिला था.
अदिति रावल ने भी अभिनेत्री और रोहित की एक तस्वीर पोस्ट की और इंस्टाग्राम पर लिखा, "# नवरात्रि दिवस के पहले दिन पर #शंकुसडांडिया2019 की सुपर मस्ती थी. दर्शकों में बेहतरीन ऊर्जा देखने को मिला....#TheSkyIsPink #AdaniShantigram #AditiRaval #priyankachopra #Garba."
शोनाली बोस द्वारा डायरेक्टेड फिल्म से ग्लोबल स्टार बन चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करेंगी. हाल ही में टोरंटो इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का वर्लड प्रीमियर हुआ था.फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.