ETV Bharat / sitara

सलमान की 'वीरगति' को-स्टार पूजा छूना चाहती हैं उनके पैर, जानिए क्यों? - pooja dadwal touch salman feet

'वीरगति' अभिनेत्री पूजा डडवाल लंबे वक्त से इंडस्ट्री से गायब थीं. इन दिनों वह फिर खबरों में आईं हैं और सलमान खान से मदद की गुहार लगा रही हैं. उन्हें टीबी हो जाने के कारण वह इंडस्ट्री से दूर हों गईं. वह सलमान से चाहती हैं कि वह उनको आत्मनिर्भर बनने में उनकी मदद करें.

Courtesy: Social media
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 8:39 AM IST

मुंबई: 1995 में फिल्म 'वीरगति' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हिरोइन पूजा डडवाल लंबे वक्त से इंडस्ट्री से गायब थीं. 'वीरगति' में उनके साथ सलमान खान थे. आखिरी बार उनको 2004 में फिल्म 'हिंदुस्तान' में देखा गया था. इन दिनों वह फिर खबरों में हैं और सलमान खान से मदद की गुहार लगा रही हैं.

पढ़ें: 'हुड़ हुड़ दबंग' वीडियो सॉन्ग रिलीज, सलमान ने दिखाया अपना 'दबंग' अंदाज

पूजा ने 'वीगरति' के बाद कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया. लेकिन फिर उन्हें टीबी हो गई और सेहत बिगड़ने के साथ उन्होंने फिल्मों में भी काम करना बंद कर दिया. उनके पास इलाज के लिए पैसे तक नहीं बचे. उसी बीच परिवार ने भी उनका साथ छोड़ दिया. पूजा की बीमारी की खबरें मीडिया में आईं और सलमान तक भी पहुंची. सलमान तत्काल एक्टिव हुए.

उन्होंने कहा- पांच महीने तक चले इलाज के बाद पूजा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईं. अब वो बीमारी से उबर चुकी हैं और मुंबई के वर्सोवा में रहती हैं. यहां चॉल में रहने वाले एक परिवार ने अपने घर में रहने की जगह दी है. बदले में वो उनके घर का काम करती हैं. चटाई पर सोती हैं.

एक वेबसाइट से बात करते हुए पूजा कहती हैं- मैं घर का खाना बनाती हूं. अपने कपड़े धोती हूं. अगर सलमान ये देख रहे हैं, तो उन्हें मेरी मदद करनी ही होगी. ताकि मैं अपने पैरों पर दोबारा खड़ी हो सकूं.

पूजा कहती हैं कि सलमान की टीम ने उनका खर्च उठाया और उनकी देखभाल की. वो कहती हैं कि सलमान ने न सिर्फ उनकी दवा बल्कि, कपड़े, खाना-पीना, साबुन और डायपर तक के पैसे दिए. आज वो सिर्फ सलमान खान की वजह से जिंदा हैं. वो उन्हें शुक्रिया कहना चाहती हैं. और ये भी चाहती हैं कि सलमान आत्मनिर्भर बनने में उनकी मदद करें.

मुंबई: 1995 में फिल्म 'वीरगति' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हिरोइन पूजा डडवाल लंबे वक्त से इंडस्ट्री से गायब थीं. 'वीरगति' में उनके साथ सलमान खान थे. आखिरी बार उनको 2004 में फिल्म 'हिंदुस्तान' में देखा गया था. इन दिनों वह फिर खबरों में हैं और सलमान खान से मदद की गुहार लगा रही हैं.

पढ़ें: 'हुड़ हुड़ दबंग' वीडियो सॉन्ग रिलीज, सलमान ने दिखाया अपना 'दबंग' अंदाज

पूजा ने 'वीगरति' के बाद कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया. लेकिन फिर उन्हें टीबी हो गई और सेहत बिगड़ने के साथ उन्होंने फिल्मों में भी काम करना बंद कर दिया. उनके पास इलाज के लिए पैसे तक नहीं बचे. उसी बीच परिवार ने भी उनका साथ छोड़ दिया. पूजा की बीमारी की खबरें मीडिया में आईं और सलमान तक भी पहुंची. सलमान तत्काल एक्टिव हुए.

उन्होंने कहा- पांच महीने तक चले इलाज के बाद पूजा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईं. अब वो बीमारी से उबर चुकी हैं और मुंबई के वर्सोवा में रहती हैं. यहां चॉल में रहने वाले एक परिवार ने अपने घर में रहने की जगह दी है. बदले में वो उनके घर का काम करती हैं. चटाई पर सोती हैं.

एक वेबसाइट से बात करते हुए पूजा कहती हैं- मैं घर का खाना बनाती हूं. अपने कपड़े धोती हूं. अगर सलमान ये देख रहे हैं, तो उन्हें मेरी मदद करनी ही होगी. ताकि मैं अपने पैरों पर दोबारा खड़ी हो सकूं.

पूजा कहती हैं कि सलमान की टीम ने उनका खर्च उठाया और उनकी देखभाल की. वो कहती हैं कि सलमान ने न सिर्फ उनकी दवा बल्कि, कपड़े, खाना-पीना, साबुन और डायपर तक के पैसे दिए. आज वो सिर्फ सलमान खान की वजह से जिंदा हैं. वो उन्हें शुक्रिया कहना चाहती हैं. और ये भी चाहती हैं कि सलमान आत्मनिर्भर बनने में उनकी मदद करें.

Intro:Body:

मुंबई: 1995 में फिल्म 'वीरगति' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हिरोइन पूजा डडवाल लंबे वक्त से इंडस्ट्री से गायब थीं. 'वीरगति' में उनके साथ सलमान खान थे. आखिरी बार उनको 2004 में फिल्म 'हिंदुस्तान' में देखा गया था.

इन दिनों वह फिर खबरों में हैं और सलमान खान से मदद की गुहार लगा रही हैं.

पूजा ने 'वीगरति' के बाद कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया. लेकिन फिर उन्हें टीबी हो गई और सेहत बिगड़ने के साथ उन्होंने फिल्मों में भी काम करना बंद कर दिया. उनके पास इलाज के लिए पैसे तक नहीं बचे. उसी बीच परिवार ने भी उनका साथ छोड़ दिया. पूजा की बीमारी की खबरें मीडिया में आईं और सलमान तक भी पहुंची. सलमान तत्काल एक्टिव हुए.

उन्होंने कहा- पांच महीने तक चले इलाज के बाद पूजा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईं. अब वो बीमारी से उबर चुकी हैं और मुंबई के वर्सोवा में रहती हैं. यहां चॉल में रहने वाले एक परिवार ने अपने घर में रहने की जगह दी है. बदले में वो उनके घर का काम करती हैं. चटाई पर सोती हैं.

एक वेबसाइट से बात करते हुए पूजा कहती हैं- मैं घर का खाना बनाती हूं. अपने कपड़े धोती हूं. अगर सलमान ये देख रहे हैं, तो उन्हें मेरी मदद करनी ही होगी. ताकि मैं अपने पैरों पर दोबारा खड़ी हो सकूं.

पूजा कहती हैं कि सलमान की टीम ने उनका खर्च उठाया और उनकी देखभाल की. वो कहती हैं कि सलमान ने न सिर्फ उनकी दवा बल्कि, कपड़े, खाना-पीना, साबुन और डायपर तक के पैसे दिए. आज वो सिर्फ सलमान खान की वजह से जिंदा हैं. वो उन्हें शुक्रिया कहना चाहती हैं. और ये भी चाहती हैं कि सलमान आत्मनिर्भर बनने में उनकी मदद करें.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.