ETV Bharat / sitara

लवबर्ड्स विरूष्का ने शेयर की बीच पिक, क्रेजी हुए फैंस - लवबर्ड्स विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक बार फिर हाई कपल गोल्स सेट कर रहे हैं. विराट द्वारा हाल ही में पोस्ट की गई तस्वीर इसका सबूत है.

virushka
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 9:12 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:52 AM IST

मुंबईः लवबर्ड्स विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लेटेस्ट बीच फोटोज फैंस को बिलकुल हैरान कर देंगे.


विराट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सेल्फी पोस्ट की है जिसमें उनका सर पत्नी अनुष्का की गोद में हैं, अनुष्का रेतीली बीच पर लॉन्ज चेयर पर बैठी हुईं हैं.

सेल्फी में, जिसमें फिल्टर के तौर पर वाटरकलर का इस्तेमाल किया गया है, अनुष्का ने ब्लैक बिकनी और शेड्स पहने हुए हैं. वह किसी और देखती हुईं नजर आ रही हैं जबकि पति विराट कैमरे की तरफ देखते हुए पाउट के साथ आंख मारकर सेल्फी ले रहे हैं.

विराट ने कैप्शन में दिल वाली ईमोजी दी. ऐसा लगता है कि फोटो इंडियन क्रिकेट टीम के हाल ही में खत्म हुए वेस्ट इंडिज टूर के दौरान ली गई है, जहां अनुष्का भी अपने पति विराट के साथ गई हुईं थीं.

पढे़ं- विराट ने बताया अनुष्का से पहली मुलाकात का किस्सा, इस वजह से हुए थे एक्ट्रेस के सामने नर्वस

फैंस ने फोटो पर ताबड़तोड़ कमेंटस किए, फोटो की तारीफ की, उनके रिश्ते और मजबूत संबंध को सराहा. दूसरी तरफ कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया.एक यूजर ने ट्वीट किया, "जब आप रोमांटिक फील कर रहे हों और क्लिक करना चाहते हो, लेकिन लड़की दूसरों को चेकआउट कर रही हो."वर्कफ्रंट पर, अनुष्का आखिरी बार जीरो में शाहरूख खान और कटरीना कैफ के साथ नजर आईं थीं.

मुंबईः लवबर्ड्स विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लेटेस्ट बीच फोटोज फैंस को बिलकुल हैरान कर देंगे.


विराट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सेल्फी पोस्ट की है जिसमें उनका सर पत्नी अनुष्का की गोद में हैं, अनुष्का रेतीली बीच पर लॉन्ज चेयर पर बैठी हुईं हैं.

सेल्फी में, जिसमें फिल्टर के तौर पर वाटरकलर का इस्तेमाल किया गया है, अनुष्का ने ब्लैक बिकनी और शेड्स पहने हुए हैं. वह किसी और देखती हुईं नजर आ रही हैं जबकि पति विराट कैमरे की तरफ देखते हुए पाउट के साथ आंख मारकर सेल्फी ले रहे हैं.

विराट ने कैप्शन में दिल वाली ईमोजी दी. ऐसा लगता है कि फोटो इंडियन क्रिकेट टीम के हाल ही में खत्म हुए वेस्ट इंडिज टूर के दौरान ली गई है, जहां अनुष्का भी अपने पति विराट के साथ गई हुईं थीं.

पढे़ं- विराट ने बताया अनुष्का से पहली मुलाकात का किस्सा, इस वजह से हुए थे एक्ट्रेस के सामने नर्वस

फैंस ने फोटो पर ताबड़तोड़ कमेंटस किए, फोटो की तारीफ की, उनके रिश्ते और मजबूत संबंध को सराहा. दूसरी तरफ कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया.एक यूजर ने ट्वीट किया, "जब आप रोमांटिक फील कर रहे हों और क्लिक करना चाहते हो, लेकिन लड़की दूसरों को चेकआउट कर रही हो."वर्कफ्रंट पर, अनुष्का आखिरी बार जीरो में शाहरूख खान और कटरीना कैफ के साथ नजर आईं थीं.
Intro:Body:

लवबर्ड्स विरूष्का ने शेयर की बीच पिक, क्रेजी हुए फैंस

मुंबईः लवबर्ड्स विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लेटेस्ट बीच फोटोज फैंस को बिलकुल हैरान कर देंगे.

विराट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सेल्फी पोस्ट की है जिसमें उनका सर पत्नी अनुष्का की गोद में हैं, अनुष्का रेतीली बीच पर लॉन्ज चेयर पर बैठी हुईं हैं.

सेल्फी में, जिसमें फिल्टर के तौर पर वाटरकलर का इस्तेमाल किया गया है, अनुष्का ने ब्लैक बिकनी और शेड्स पहने हुए हैं. वह किसी और देखती हुईं नजर आ रही हैं जबकि पति विराट कैमरे की तरफ देखते हुए पाउट के साथ आंख मारकर सेल्फी ले रहे हैं.

विराट ने कैप्शन में दिल वाली ईमोजी दी. ऐसा लगता है कि फोटो इंडियन क्रिकेट टीम के हाल ही में खत्म हुए वेस्ट इंडिज टूर के दौरान ली गई है, जहां अनुष्का भी अपने पति विराट के साथ गई हुईं थीं.

फैंस ने फोटो पर ताबड़तोड़ कमेंटस किए, फोटो की तारीफ की, उनके रिश्ते और मजबूत संबंध को सराहा. दूसरी तरफ कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया.

एक यूजर ने ट्वीट किया, "जब आप रोमांटिक फील कर रहे हों और क्लिक करना चाहते हो, लेकिन लड़की दूसरों को चेकआउट कर रही हो."

वर्कफ्रंट पर, अनुष्का आखिरी बार जीरो में शाहरूख खान और कटरीना कैफ के साथ नजर आईं थीं.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.