हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की अगली रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' के निर्माताओं गुरूवार को फिल्म का एक्शन और रोमांस से भरपूर ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है.
फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत फ्लैशबैक मोंताज से होती है, जिसमें उनका एक लुक करीब-करीब 'अर्जुन रेड्डी' कैरेक्टर जैसा लगता है. मुख्यतः तेलुगू में रिलीज होने वाली फिल्म के ट्रेलर में विजय बस एक चीज के पीछे भाग रहे हैं, वह है 'वर्ल्ड फेमस लवर बनना!'
अपनी इस जिद में वह अपने शहर से विदेश भी चले जाते हैं. क्रांति माधव के निर्देशन में बनी फिल्म में इमोशन से भरपूर लव स्टोरी दिखाई गई है, जिसमें एक्शन का तड़का तो लाजिमी है.
6 फरवरी को रिलीज हुए दो मिनट लंबे ट्रेलर में विजय 4 अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं और वह चार अलग-अलग बेहतरीन महिलाओं के प्यार में पड़ जाते हैं. फिल्म में विजय की चार अलग-अलग अभिनेत्रियां हैं राशी खन्ना, कैथरीन ट्रेसा, इज़ाबेल लीट और ऐश्वर्या राजेश.
पढ़ें- 'मलंग' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए ये सितारे
अभिनेता ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी.
![ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5984926_wfl-2.jpg)
विजय ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'मैं जानता था कि यह मेरी आखिरी लव स्टोरी होगी, तो मैंने इसे ऐसा बनाने का फैसला किया. हर तरह के प्यार से भरपूर. मैं पेश करता हूं, #वर्ल्ड फेमस लवर. वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.'
-
I knew this was going to be my last love story, so we decided to make this one of its kind.
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) February 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Filled with all kinds of love. I present to you, #WorldFamousLover!
Releasing this Valentine's Day - Feb 14th.#WFLTrailer - https://t.co/p86vDMb8PG
">I knew this was going to be my last love story, so we decided to make this one of its kind.
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) February 6, 2020
Filled with all kinds of love. I present to you, #WorldFamousLover!
Releasing this Valentine's Day - Feb 14th.#WFLTrailer - https://t.co/p86vDMb8PGI knew this was going to be my last love story, so we decided to make this one of its kind.
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) February 6, 2020
Filled with all kinds of love. I present to you, #WorldFamousLover!
Releasing this Valentine's Day - Feb 14th.#WFLTrailer - https://t.co/p86vDMb8PG
'डियर कॉमरेड' फेम स्टार की 'वर्ल्ड फेमस लवर' तेलुगू, तमिल और मलयालम में 14 फरवरी, 202 को रिलीज हो रही है. इसके अलावा अभिनेता जगन्नाद्ध पुरी के साथ अगला प्रोजेक्ट करने वाले हैं.