ETV Bharat / sitara

मैं वर्तमान में जीता हूं : विद्युत जामवाल - शुरू से ही एक एक्शन हीरो बनना चाहते थे विद्युत जामवाल

'फोर्स' अभिनेता विद्युत जामवाल ने बॉलीवुड में अपने अब तक के करियर के बारे में बताते हुए कहा कि वह शुरू से ही एक एक्शन हीरो बनना चाहते थे. जिस पर वह लगातार काम करते हैं. साथ ही अभिनेता ने बताया कि वह वर्तमान में जीने में विश्वास रखते हैं.

Vidyut jammwal says I had an intention of being an action hero
मैं वर्तमान में जीता हूं : विद्युत जामवाल
author img

By

Published : May 5, 2020, 1:09 PM IST

मुंबई : अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि उन्होंने अपने करियर में अब तक जो कुछ भी हासिल किया है वह उससे खुश हैं.

वह कहते हैं कि उनका शुरू से ही एक एक्शन हीरो बनने का इरादा था. विद्युत ने 2011 में एक्शन से भरपूर फिल्म 'फोर्स' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. बाद में उन्हें 'कमांडो' फ्रैंचाइजी और 'जंगली' जैसे हाई-ऑक्टेन एक्शन में देखा गया.

वह हिंदी सिनेमा की दुनिया में अब तक की अपनी यात्रा को कैसे देखते हैं? इस सवाल पर उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मैं वर्तमान में जीता हूं. ना तो मैं पीछे देखता हूं और ना भविष्य की ओर. मैं खुश हूं. मैं हमेशा से ऐसा ही रहा हूं. मेरे पिता एक आर्मी ऑफिसर हैं और मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार का लड़का हूं. लोग सोचते हैं कि मैंने बहुत कुछ हासिल किया है. मुझे गर्व महसूस होता है, जब मेरा परिवार, दोस्त और बचपन के दोस्त मेरे स्टारडम का आनंद लेते हैं."

अभिनेता अब अपने अगले प्रोजेक्ट 'खुदा हाफिज' के लिए तैयार हैं. उन्हें लगता है कि इन नौ वर्षों में उन्होंने खुद के लिए अच्छा काम किया है.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अपने लिए बहुत अच्छा किया है. मेरा इरादा एक्शन हीरो और खलनायक बनने का था इसलिए यह एक शानदार यात्रा रही. ईश्वर मुझ पर दयालु रहा है."

पढ़ें- World Hand Hygiene Day : हाथ की स्वच्छता के लिए हेमा, अमृता राव ने फैलाई जागरूकता

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि उन्होंने अपने करियर में अब तक जो कुछ भी हासिल किया है वह उससे खुश हैं.

वह कहते हैं कि उनका शुरू से ही एक एक्शन हीरो बनने का इरादा था. विद्युत ने 2011 में एक्शन से भरपूर फिल्म 'फोर्स' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. बाद में उन्हें 'कमांडो' फ्रैंचाइजी और 'जंगली' जैसे हाई-ऑक्टेन एक्शन में देखा गया.

वह हिंदी सिनेमा की दुनिया में अब तक की अपनी यात्रा को कैसे देखते हैं? इस सवाल पर उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मैं वर्तमान में जीता हूं. ना तो मैं पीछे देखता हूं और ना भविष्य की ओर. मैं खुश हूं. मैं हमेशा से ऐसा ही रहा हूं. मेरे पिता एक आर्मी ऑफिसर हैं और मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार का लड़का हूं. लोग सोचते हैं कि मैंने बहुत कुछ हासिल किया है. मुझे गर्व महसूस होता है, जब मेरा परिवार, दोस्त और बचपन के दोस्त मेरे स्टारडम का आनंद लेते हैं."

अभिनेता अब अपने अगले प्रोजेक्ट 'खुदा हाफिज' के लिए तैयार हैं. उन्हें लगता है कि इन नौ वर्षों में उन्होंने खुद के लिए अच्छा काम किया है.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अपने लिए बहुत अच्छा किया है. मेरा इरादा एक्शन हीरो और खलनायक बनने का था इसलिए यह एक शानदार यात्रा रही. ईश्वर मुझ पर दयालु रहा है."

पढ़ें- World Hand Hygiene Day : हाथ की स्वच्छता के लिए हेमा, अमृता राव ने फैलाई जागरूकता

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.