ETV Bharat / sitara

मैं स्टार का बेटा नहीं हूं, दोस्ती के कारण इंडस्ट्री में टिक सका : विद्युत जामवाल - vidyut jammwal

इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में आउटसाइडर बनाम इनसाइडर के मुद्दे पर तेजी से बहस चल रही है. ऐसे में विद्युत जामवाल का कहना है कि वह किसी स्टार के बेटे नहीं हैं और दोस्ती के कारण इंडस्ट्री में टिके हुए हैं. तो यह कहना गलत है कि इंडस्ट्री में अच्छे दोस्त नहीं बनते हैं.

vidyut jammwal says i am not a star son, have survived because of friendship
मैं स्टार का बेटा नहीं हूं लेकिन दोस्ती के कारण इंडस्ट्री में टिक सका : विद्युत जामवाल
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 10:26 AM IST

मुंबई : एक्शन स्टार विद्युत जामवाल इस धारणा से असहमत हैं कि बॉलीवुड में दोस्त नहीं बन सकते.

उनका कहना है कि वह किसी स्टार के बेटे नहीं हैं और दोस्ती के कारण इंडस्ट्री में टिके हुए हैं.

विद्युत ने आईएएनएस से कहा, "मैं जब से इस इंडस्ट्री में आया हूं, मैंने सुना है कि आप उद्योग में अच्छे दोस्त नहीं बना सकते. मुझे इस धारणा पर विश्वास नहीं होता. मैं किसी स्टार का बेटा नहीं हूं. मैं सिर्फ दोस्ती के कारण यहां टिक सका हूं. एक ऐसा दोस्त, जिसने कहा, 'मुझे तुम पर विश्वास है, लेकिन मेरे पास बजट नहीं है.' तो लोग वास्तव में मेरे साथ खड़े हैं और मैं भी उनके साथ खड़ा हूं."

अभिनेता अपनी आगामी फिल्म 'यारा' की रिलीज के लिए तैयार हैं. इस फिल्म की कहानी दोस्ती पर केंद्रित है. उन्होंने अपने सह-कलाकारों अमित साध, केनी बासुमतारी और विजय वर्मा के साथ के अनुभवों की चर्चा की.

उन्होंने कहा, "मैं कह सकता हूं कि ये लोग मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. जब आप फिल्म देखते हैं तो आप देख सकते हैं कि कुछ भी नकली नहीं है."

अभिनेता ने देहरादून में शूटिंग के दौरान विजय के साथ एक वाकया को याद किया.

अभिनेता ने कहा, "मुझे याद है कि जब हम बैठे थे तो मैंने उनसे कहा था, 'तू बहुत बड़ा स्टार बनेगा, लड़के' और वह हंसने लगा. 'यारा' के बाद उन्होंने 'गली बॉय' के लिए शूटिंग की थी और तब से मुझे उस पर गर्व है. मुझे इतना गर्व किसी के लिए भी लंबे समय से नहीं हुआ था. यह दोस्ती ही है जो विजय, अमित साध और केनी बासुमतारी के साथ है."

पढ़ें : शूट शुरू होने पर हेल्पर्स के लिए चिंतित हुए अमित साध

तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित 'यारा' फ्रेंच फिल्म 'गैंग स्टोरी' का बॉलीवुड रीमेक है.

फिल्म 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे पर जी5 पर रिलीज होगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : एक्शन स्टार विद्युत जामवाल इस धारणा से असहमत हैं कि बॉलीवुड में दोस्त नहीं बन सकते.

उनका कहना है कि वह किसी स्टार के बेटे नहीं हैं और दोस्ती के कारण इंडस्ट्री में टिके हुए हैं.

विद्युत ने आईएएनएस से कहा, "मैं जब से इस इंडस्ट्री में आया हूं, मैंने सुना है कि आप उद्योग में अच्छे दोस्त नहीं बना सकते. मुझे इस धारणा पर विश्वास नहीं होता. मैं किसी स्टार का बेटा नहीं हूं. मैं सिर्फ दोस्ती के कारण यहां टिक सका हूं. एक ऐसा दोस्त, जिसने कहा, 'मुझे तुम पर विश्वास है, लेकिन मेरे पास बजट नहीं है.' तो लोग वास्तव में मेरे साथ खड़े हैं और मैं भी उनके साथ खड़ा हूं."

अभिनेता अपनी आगामी फिल्म 'यारा' की रिलीज के लिए तैयार हैं. इस फिल्म की कहानी दोस्ती पर केंद्रित है. उन्होंने अपने सह-कलाकारों अमित साध, केनी बासुमतारी और विजय वर्मा के साथ के अनुभवों की चर्चा की.

उन्होंने कहा, "मैं कह सकता हूं कि ये लोग मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. जब आप फिल्म देखते हैं तो आप देख सकते हैं कि कुछ भी नकली नहीं है."

अभिनेता ने देहरादून में शूटिंग के दौरान विजय के साथ एक वाकया को याद किया.

अभिनेता ने कहा, "मुझे याद है कि जब हम बैठे थे तो मैंने उनसे कहा था, 'तू बहुत बड़ा स्टार बनेगा, लड़के' और वह हंसने लगा. 'यारा' के बाद उन्होंने 'गली बॉय' के लिए शूटिंग की थी और तब से मुझे उस पर गर्व है. मुझे इतना गर्व किसी के लिए भी लंबे समय से नहीं हुआ था. यह दोस्ती ही है जो विजय, अमित साध और केनी बासुमतारी के साथ है."

पढ़ें : शूट शुरू होने पर हेल्पर्स के लिए चिंतित हुए अमित साध

तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित 'यारा' फ्रेंच फिल्म 'गैंग स्टोरी' का बॉलीवुड रीमेक है.

फिल्म 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे पर जी5 पर रिलीज होगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.