ETV Bharat / sitara

विद्युत की फिल्म 'जंगली' को चीन में इंटरनेशनल अवार्ड्स से नवाजा गया - best action family film

विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म 'जंगली' को चीन में द जैकी चेन इंटरनेशनल फिल्म वीक में दो इंटरनेशनल अवार्ड्स मिले. पहला अवार्ड सर्वश्रेष्ठ एक्शन सीक्वेंस कोरियोग्राफर और दूसरा अवार्ड सर्वश्रेष्ठ एक्शन पारिवारिक फिल्म से नवाजा गया.

विद्युत की फिल्म 'जंगली' को चीन में दो इंटरनेशनल अवार्ड्स से नवाजा गया
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 3:11 PM IST

मुंबई: विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म 'जंगली' को चीन में द जैकी चेन इंटरनेशनल फिल्म वीक में दो एक्शन अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ एक्शन सीक्वेंस कोरियोग्राफर के लिए अवॉर्ड मिला और इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ एक्शन पारिवारिक फिल्म के लिए स्पेशल ज्यूरी पुरस्कार मिला.

विद्युत ने इस बारे में कहा, 'हम भारत में हमेशा जब कुछ कोरियोग्राफ करते हैं तो यह काफी कठिन होता है क्योंकि जब कभी हम इसे किसी और को दिखाते हैं तो वह कहता है कि 'ओह! जैकी चेन इसे पहले ही कर चुके हैं.' इसलिए हमारे लिए यह बेहद सम्मान की बात है कि हमें महान ज्यूरी सदस्यों द्वारा स्वीकृति मिली.'

अन्तर्राष्ट्रीय आइकॉन जैकी चैन और ज्यूरी के समस्त सदस्यों ने विद्युत और फिल्म की पूरी टीम के लिए खड़े होकर तालियां बजाई.

'जंगली' एक शख्स और हाथी के बीच के अनोखे संबंध की कहानी है. फिल्म की कहानी अश्वथ नाम के लड़के की है जो केरल के जंगलों में पैदा हुआ है और वहीं पला बढ़ा है. वह अपने पशु अधिकार कार्यकर्ता पिता को निराश कर मुंबई जैसे बड़े शहर में एक बड़ा पशुचिकित्सक बनने के लिए जाता है. अपनी दादी के अनुरोध पर अश्वथ अपनी मां की दसवीं बरसी पर जंगल की यात्रा पर जाता है. घर वापसी के दौरान वह अपने पिता से मिलता है. इस दौरान वह अपनी बचपन के दोस्त हाथी भोला से मिलता है. लेकिन वहीं कुछ अवैध शिकारी भोला के पीछे पड़े हैं. खतरे का पता लगने के बाद वह उसके खिलाफ लड़ता है और उसे बचाते हैं.

दुनिया के सबसे मशहूर एक्शन सुपरस्टार जैकी चैन साल 2015 से हर साल जैकी चैन इंटर्नेशनल एक्शन फिल्म फेस्टिवल मनाते हैं. इस फेस्टिवल का मकसद दुनिया भर के एक्शन फिल्म निर्माताओं को सम्मानित करना और इन्हें पुरस्कृत करना है. इस साल भी यह फेस्टिवल 21 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक मनाया गया. इन एक्शन फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स में फिल्म 'जंगली' को भी नामांकित किया गया था.

फेस्टिवल में शामिल होकर लौटे विद्युत ने बताया है कि फेस्टिवल के दो सबसे बड़े एक्शन अवॉर्ड्स उनकी फिल्म 'जंगली' को मिले हैं. अमेरिकी निर्देशक चक रसेल के निर्देशन में यह फिल्म जंगली पिक्चर्स ने बनाई थी.

फिल्म को सारे एक्शन सीन खुद विद्युत ने ही कोरियोग्राफ किए थे.

मुंबई: विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म 'जंगली' को चीन में द जैकी चेन इंटरनेशनल फिल्म वीक में दो एक्शन अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ एक्शन सीक्वेंस कोरियोग्राफर के लिए अवॉर्ड मिला और इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ एक्शन पारिवारिक फिल्म के लिए स्पेशल ज्यूरी पुरस्कार मिला.

विद्युत ने इस बारे में कहा, 'हम भारत में हमेशा जब कुछ कोरियोग्राफ करते हैं तो यह काफी कठिन होता है क्योंकि जब कभी हम इसे किसी और को दिखाते हैं तो वह कहता है कि 'ओह! जैकी चेन इसे पहले ही कर चुके हैं.' इसलिए हमारे लिए यह बेहद सम्मान की बात है कि हमें महान ज्यूरी सदस्यों द्वारा स्वीकृति मिली.'

अन्तर्राष्ट्रीय आइकॉन जैकी चैन और ज्यूरी के समस्त सदस्यों ने विद्युत और फिल्म की पूरी टीम के लिए खड़े होकर तालियां बजाई.

'जंगली' एक शख्स और हाथी के बीच के अनोखे संबंध की कहानी है. फिल्म की कहानी अश्वथ नाम के लड़के की है जो केरल के जंगलों में पैदा हुआ है और वहीं पला बढ़ा है. वह अपने पशु अधिकार कार्यकर्ता पिता को निराश कर मुंबई जैसे बड़े शहर में एक बड़ा पशुचिकित्सक बनने के लिए जाता है. अपनी दादी के अनुरोध पर अश्वथ अपनी मां की दसवीं बरसी पर जंगल की यात्रा पर जाता है. घर वापसी के दौरान वह अपने पिता से मिलता है. इस दौरान वह अपनी बचपन के दोस्त हाथी भोला से मिलता है. लेकिन वहीं कुछ अवैध शिकारी भोला के पीछे पड़े हैं. खतरे का पता लगने के बाद वह उसके खिलाफ लड़ता है और उसे बचाते हैं.

दुनिया के सबसे मशहूर एक्शन सुपरस्टार जैकी चैन साल 2015 से हर साल जैकी चैन इंटर्नेशनल एक्शन फिल्म फेस्टिवल मनाते हैं. इस फेस्टिवल का मकसद दुनिया भर के एक्शन फिल्म निर्माताओं को सम्मानित करना और इन्हें पुरस्कृत करना है. इस साल भी यह फेस्टिवल 21 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक मनाया गया. इन एक्शन फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स में फिल्म 'जंगली' को भी नामांकित किया गया था.

फेस्टिवल में शामिल होकर लौटे विद्युत ने बताया है कि फेस्टिवल के दो सबसे बड़े एक्शन अवॉर्ड्स उनकी फिल्म 'जंगली' को मिले हैं. अमेरिकी निर्देशक चक रसेल के निर्देशन में यह फिल्म जंगली पिक्चर्स ने बनाई थी.

फिल्म को सारे एक्शन सीन खुद विद्युत ने ही कोरियोग्राफ किए थे.

Intro:Body:

मुंबई: विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म 'जंगली' को चीन में द जैकी चेन इंटरनेशनल फिल्म वीक में दो एक्शन अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ एक्शन सीक्वेंस कोरियोग्राफर के लिए अवॉर्ड मिला और इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ एक्शन पारिवारिक फिल्म के लिए स्पेशल ज्यूरी पुरस्कार मिला.

विद्युत ने इस बारे में कहा, 'हम भारत में हमेशा जब कुछ कोरियोग्राफ करते हैं तो यह काफी कठिन होता है क्योंकि जब कभी हम इसे किसी और को दिखाते हैं तो वह कहता है कि 'ओह! जैकी चेन इसे पहले ही कर चुके हैं.' इसलिए हमारे लिए यह बेहद सम्मान की बात है कि हमें महान ज्यूरी सदस्यों द्वारा स्वीकृति मिली.'

अन्तर्राष्ट्रीय आइकॉन जैकी चैन और ज्यूरी के समस्त सदस्यों ने विद्युत और फिल्म की पूरी टीम के लिए खड़े होकर तालियां बजाई.

'जंगली' एक शख्स और हाथी के बीच के अनोखे संबंध की कहानी है.

फिल्म की कहानी अश्वथ नाम के लड़के की है जो केरल के जंगलों में पैदा हुआ है और वहीं पला बढ़ा है. वह अपने पशु अधिकार कार्यकर्ता पिता को निराश कर मुंबई जैसे बड़े शहर में एक बड़ा पशुचिकित्सक बनने के लिए जाता है. अपनी दादी के अनुरोध पर अश्वथ अपनी मां की दसवीं बरसी पर जंगल की यात्रा पर जाता है.

घर वापसी के दौरान वह अपने पिता से मिलता है. इस दौरान वह अपनी बचपन के दोस्त हाथी भोला से मिलता है. लेकिन वहीं कुछ अवैध शिकारी भोला के पीछे पड़े हैं. खतरे का पता लगने के बाद वह उसके खिलाफ लड़ता है और उसे बचाते हैं.

दुनिया के सबसे मशहूर एक्शन सुपरस्टार जैकी चैन साल 2015 से हर साल जैकी चैन इंटर्नेशनल एक्शन फिल्म फेस्टिवल मनाते हैं. इस फेस्टिवल का मकसद दुनिया भर के एक्शन फिल्म निर्माताओं को सम्मानित करना और इन्हें पुरस्कृत करना है. इस साल भी यह फेस्टिवल 21 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक मनाया गया. इन एक्शन फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स में फिल्म 'जंगली' को भी नामांकित किया गया था. 

फेस्टिवल में शामिल होकर लौटे विद्युत ने बताया है कि फेस्टिवल के दो सबसे बड़े एक्शन अवॉर्ड्स उनकी फिल्म 'जंगली' को मिले हैं. अमेरिकी निर्देशक चक रसेल के निर्देशन में यह फिल्म जंगली पिक्चर्स ने बनाई थी. फिल्म को सारे एक्शन सीन खुद विद्युत ने ही कोरियोग्राफ किए थे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.