ETV Bharat / sitara

'शकुंतला देवी - ह्यूमन कंप्यूटर' की शूटिंग लंदन में शुरू - shakuntala devi human computer shooting begins london

विद्या बालन और सान्या मल्होत्रा की अगली फिल्म 'शकुंतला देवी - ह्यूमन कंप्यूटर' की शूटिंग सोमवार को लंदन में शुरू हो गई. विद्या अपनी अगली फिल्म में 'शकुंतला देवी' का रोल निभाएंगी, जो एक मैथ एक्सपर्ट हैं.

Courtesy: ANI
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 9:18 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:03 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और सान्या मल्होत्रा की अगली फिल्म 'शकुंतला देवी - ह्यूमन कंप्यूटर' की शूटिंग सोमवार को लंदन में शुरू हो गई. फिल्म 'बधाई हो' की ऐक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए यह खबर फैन्स से साझा की. पोस्ट शेयर करते हुए सान्या ने लिखा, 'नई जर्नी को शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हैं.' अपनी पोस्ट में सान्या ने फिल्म में अपनी को-ऐक्टर विद्या बालन और निर्देशक अनुज मेनन को भी टैग किया है. सान्‍या फिल्‍म में विद्या बालन की बेटी के रोल में नजर आएंगी. विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर किया था.

vidya balan, sanya malhotra, shakuntala devi human computer shooting starts, shakuntala devi human computer shooting begins london, shakuntala devi human computer
'शकुंतला देवी - ह्यूमन कंप्यूटर' की शूटिंग लंदन में शुरू

पढ़ें: शकुंतला देवी के रोल में नज़र आएंगी विद्या बालन, देखें फर्स्ट लुक

'मिशन मंगल' में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर जमकर तारीफें बटोरने वाली विद्या बालन अपनी अगली फिल्म में 'शकुंतला देवी' का रोल निभाएंगी, जो एक मैथ एक्सपर्ट हैं. कुछ दिन पहले ही विद्या ने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था. फिल्म 'शकुंतला देवी-ह्यूमन कंप्यूटर' को सोनी पिक्चर्स और विक्रम मल्होत्रा प्रड्यूस कर रहे हैं. फिल्म अगले साल गर्मियों के दौरान रिलीज किया जाना है. अनुज मेनन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विद्या शकुंतला देवी के करियर के अंत तक का किरदार निभाने वाली हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सान्या को आखिरी बार आयुष्मान खुराना के साथ 'बाधाई हो' में देखा गया था. इस फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये को पार करके कई सराहना प्राप्त की और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई. जबकि विद्या को आखिरी बार अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी, निथ्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और एचजी दत्तात्रेय के साथ मल्टी-स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' में देखा गया था. इस फिल्म ने अपने चौथे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई की.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और सान्या मल्होत्रा की अगली फिल्म 'शकुंतला देवी - ह्यूमन कंप्यूटर' की शूटिंग सोमवार को लंदन में शुरू हो गई. फिल्म 'बधाई हो' की ऐक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए यह खबर फैन्स से साझा की. पोस्ट शेयर करते हुए सान्या ने लिखा, 'नई जर्नी को शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हैं.' अपनी पोस्ट में सान्या ने फिल्म में अपनी को-ऐक्टर विद्या बालन और निर्देशक अनुज मेनन को भी टैग किया है. सान्‍या फिल्‍म में विद्या बालन की बेटी के रोल में नजर आएंगी. विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर किया था.

vidya balan, sanya malhotra, shakuntala devi human computer shooting starts, shakuntala devi human computer shooting begins london, shakuntala devi human computer
'शकुंतला देवी - ह्यूमन कंप्यूटर' की शूटिंग लंदन में शुरू

पढ़ें: शकुंतला देवी के रोल में नज़र आएंगी विद्या बालन, देखें फर्स्ट लुक

'मिशन मंगल' में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर जमकर तारीफें बटोरने वाली विद्या बालन अपनी अगली फिल्म में 'शकुंतला देवी' का रोल निभाएंगी, जो एक मैथ एक्सपर्ट हैं. कुछ दिन पहले ही विद्या ने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था. फिल्म 'शकुंतला देवी-ह्यूमन कंप्यूटर' को सोनी पिक्चर्स और विक्रम मल्होत्रा प्रड्यूस कर रहे हैं. फिल्म अगले साल गर्मियों के दौरान रिलीज किया जाना है. अनुज मेनन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विद्या शकुंतला देवी के करियर के अंत तक का किरदार निभाने वाली हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सान्या को आखिरी बार आयुष्मान खुराना के साथ 'बाधाई हो' में देखा गया था. इस फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये को पार करके कई सराहना प्राप्त की और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई. जबकि विद्या को आखिरी बार अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी, निथ्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और एचजी दत्तात्रेय के साथ मल्टी-स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' में देखा गया था. इस फिल्म ने अपने चौथे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई की.

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और सान्या मल्होत्रा की अगली फिल्म 'शकुंतला देवी - ह्यूमन कंप्यूटर' की शूटिंग सोमवार को लंदन में शुरू हो गई. फिल्म 'बधाई हो' की ऐक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए यह खबर फैन्स से साझा की. पोस्ट शेयर करते हुए सान्या ने लिखा, 'नई जर्नी को शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हैं.' अपनी पोस्ट में सान्या ने फिल्म में अपनी को-ऐक्टर विद्या बालन और निर्देशक अनुज मेनन को भी टैग किया है. सान्‍या फिल्‍म में विद्या बालन की बेटी के रोल में नजर आएंगी. विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर किया था.

'मिशन मंगल' में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर जमकर तारीफें बटोरने वाली विद्या बालन अपनी अगली फिल्म में 'शकुंतला देवी' का रोल निभाएंगी, जो एक मैथ एक्सपर्ट हैं. कुछ दिन पहले ही विद्या ने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था. फिल्म 'शकुंतला देवी-ह्यूमन कंप्यूटर' को सोनी पिक्चर्स और विक्रम मल्होत्रा प्रड्यूस कर रहे हैं. फिल्म अगले साल गर्मियों के दौरान रिलीज किया जाना है. अनुज मेनन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विद्या शकुंतला देवी के करियर के अंत तक का किरदार निभाने वाली हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सान्या को आखिरी बार आयुष्मान खुराना के साथ 'बाधाई हो' में देखा गया था. इस फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये को पार करके कई सराहना प्राप्त की और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई.

जबकि विद्या को आखिरी बार अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी, निथ्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और एचजी दत्तात्रेय के साथ मल्टी-स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' में देखा गया था. इस फिल्म ने अपने चौथे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई की.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.