ETV Bharat / sitara

महामारी से ज्यादा प्रभावित नहीं है विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' - sardar udham singh

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'सरदार उधम सिंह' के डायरेक्टर शूजित सिरकार का कहना है कि महामारी का प्रभाव उनकी इस फिल्म पर ज्यादा नहीं पड़ा है. क्योंकि इसके पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी. सिर्फ पोस्ट-प्रोडक्शन का काम बचा हुआ था.

vicky kaushal starrer sardar udham singh not hugely affected by pandemic
महामारी से ज्यादा प्रभावित नहीं है विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम सिंह'
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 12:04 PM IST

मुंबई : फिल्म-निर्देशक शूजित सिरकार का कहना है कि उनकी पीरियड फिल्म 'सरदार उधम सिंह' कोरोना वायरस महामारी से ज्यादा प्रभावित नहीं है.

इस फिल्म में विक्की कौशल प्रमुख भूमिका में हैं.

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस परियोजना के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

शूजित से जब पूछा गया कि महामारी का प्रभाव फिल्म पर कितना पड़ रहा तो उन्होंने आईएएनएस से कहा, "हम यह नहीं कहेंगे इससे हमें बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है."

उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए यह कहना गलत होगा, क्योंकि हमनें अपनी शूटिंग पूरी कर ली थी. हम पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज की शुरुआत में थे और यह एक लंबी पोस्ट प्रोडक्शन है, क्योंकि यह एक पीरियड फिल्म है और यह लॉकडाउन की वजह से रुका हुआ था."

विक्की पर्दे पर शहीद उधम सिंह की कहानी को जीवंत करेंगे.

निर्देशक ने आगे कहा, "अब, मुझे लगता है कि हमें पोस्ट प्रोडक्शन करने की अनुमति दी गई है, लेकिन हम यह देख रहे हैं कि कैसे शुरू किया जाए. मुझे लगता है कि हम धीरे-धीरे पोस्ट प्रोडक्शन शुरू करेंगे.

पढ़ें : अभिषेक कपूर-प्रज्ञा ने दी सुशांत को श्रद्धांजलि, चैरिटेबल प्रोग्राम किया शुरू

इसे अगले साल रिलीज करने की उम्मीद है. लेकिन मुझे लगता है कि एक बार जब सिनेमाघर खुल जाएंगे तो सब कुछ बहुत हड़बड़ाहट में होगा. हो सकता है कि हमें और एक दो महीने में थोड़ा पता चलेगा कि यह कैसे प्रभावित हो रहा है."

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : फिल्म-निर्देशक शूजित सिरकार का कहना है कि उनकी पीरियड फिल्म 'सरदार उधम सिंह' कोरोना वायरस महामारी से ज्यादा प्रभावित नहीं है.

इस फिल्म में विक्की कौशल प्रमुख भूमिका में हैं.

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस परियोजना के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

शूजित से जब पूछा गया कि महामारी का प्रभाव फिल्म पर कितना पड़ रहा तो उन्होंने आईएएनएस से कहा, "हम यह नहीं कहेंगे इससे हमें बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है."

उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए यह कहना गलत होगा, क्योंकि हमनें अपनी शूटिंग पूरी कर ली थी. हम पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज की शुरुआत में थे और यह एक लंबी पोस्ट प्रोडक्शन है, क्योंकि यह एक पीरियड फिल्म है और यह लॉकडाउन की वजह से रुका हुआ था."

विक्की पर्दे पर शहीद उधम सिंह की कहानी को जीवंत करेंगे.

निर्देशक ने आगे कहा, "अब, मुझे लगता है कि हमें पोस्ट प्रोडक्शन करने की अनुमति दी गई है, लेकिन हम यह देख रहे हैं कि कैसे शुरू किया जाए. मुझे लगता है कि हम धीरे-धीरे पोस्ट प्रोडक्शन शुरू करेंगे.

पढ़ें : अभिषेक कपूर-प्रज्ञा ने दी सुशांत को श्रद्धांजलि, चैरिटेबल प्रोग्राम किया शुरू

इसे अगले साल रिलीज करने की उम्मीद है. लेकिन मुझे लगता है कि एक बार जब सिनेमाघर खुल जाएंगे तो सब कुछ बहुत हड़बड़ाहट में होगा. हो सकता है कि हमें और एक दो महीने में थोड़ा पता चलेगा कि यह कैसे प्रभावित हो रहा है."

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.