ETV Bharat / sitara

वीडियो : विक्की कौशल सीख रहे ब्राजीलियाई मार्शल आर्ट और गिंगा कैपोइरा डांस - Vicky Kaushal learns Brazilian martial art

अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर फिटनेस के लिए कुछ प्रेरणा दी. विक्की ने तड़के सुबह अपने ट्रेनर से गिंगा कैपोइरा (Ginga Capoeira) सीखते हुए एक डांस वीडियो साझा किया.

अभिनेता विक्की कौशल
अभिनेता विक्की कौशल
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 3:45 PM IST

मुंबई : अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर फिटनेस के लिए कुछ प्रेरणा दी. विक्की ने तड़के सुबह अपने ट्रेनर से गिंगा कैपोइरा (Ginga Capoeira) सीखते हुए एक डांस वीडियो साझा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'उठो और सीखो, हैशटैग गिंगा हैशटैग कैपोइरा हैशटैग 6एएम एट द रेट मुस्तफा दबुल अहमद.'

अफ्रीकी बीट्स पर झूमे विक्की

गिंगा कैपोइरा एक एफ्रो-ब्राजीलियाई मार्शल आर्ट (Afro-Brazilian Martial Art) है, जो नृत्य, संगीत और कलाबाजी को जोड़ता है. करिश्माई अभिनेता को अपने जिम में धीमी अफ्रीकी बीट्स पर लगन से डांस करते देखा गया. उन्होंने परफेक्ट जिम वियर, एक ग्रे टी-शर्ट, सफेद शॉर्ट्स, सफेद जूते और अपनी सिग्नेचर कैप पहनी हुई थी.

ये भी पढ़ें : 'सत्यनारायण की कथा' में इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन ?

उनके काम की बात करें तो, विक्की मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की आगामी बायोपिक में सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) पर 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) शीर्षक में दिखाई देंगे. सुजीत सरकार की उधम सिंह की बायोपिक (Shoojit Sircar's biopic of Udham Singh) में भी उनकी मुख्य भूमिका है, जिसका शीर्षक 'सरदार उधम सिंह' (Sardar Usham Singh) है. उनकी अन्य आगामी फिल्म कॉमेडी ड्रामा 'मिस्टर लेले' (Mr Lele) है.

(आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर फिटनेस के लिए कुछ प्रेरणा दी. विक्की ने तड़के सुबह अपने ट्रेनर से गिंगा कैपोइरा (Ginga Capoeira) सीखते हुए एक डांस वीडियो साझा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'उठो और सीखो, हैशटैग गिंगा हैशटैग कैपोइरा हैशटैग 6एएम एट द रेट मुस्तफा दबुल अहमद.'

अफ्रीकी बीट्स पर झूमे विक्की

गिंगा कैपोइरा एक एफ्रो-ब्राजीलियाई मार्शल आर्ट (Afro-Brazilian Martial Art) है, जो नृत्य, संगीत और कलाबाजी को जोड़ता है. करिश्माई अभिनेता को अपने जिम में धीमी अफ्रीकी बीट्स पर लगन से डांस करते देखा गया. उन्होंने परफेक्ट जिम वियर, एक ग्रे टी-शर्ट, सफेद शॉर्ट्स, सफेद जूते और अपनी सिग्नेचर कैप पहनी हुई थी.

ये भी पढ़ें : 'सत्यनारायण की कथा' में इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन ?

उनके काम की बात करें तो, विक्की मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की आगामी बायोपिक में सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) पर 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) शीर्षक में दिखाई देंगे. सुजीत सरकार की उधम सिंह की बायोपिक (Shoojit Sircar's biopic of Udham Singh) में भी उनकी मुख्य भूमिका है, जिसका शीर्षक 'सरदार उधम सिंह' (Sardar Usham Singh) है. उनकी अन्य आगामी फिल्म कॉमेडी ड्रामा 'मिस्टर लेले' (Mr Lele) है.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.