ETV Bharat / sitara

वरूण- श्रद्धा ने काइट फेस्टिवल में पहुंचकर उड़ाई 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' की पतंग - varun shraddha street dancer 3D

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अहमदाबाद में 31 वें अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' को प्रमोट करने पहुंचे.

varun shraddha International kite festival
varun shraddha International kite festival
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 5:14 PM IST

मुंबई: वरूण धवन और श्रद्धा कपूर आगामी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंचे और वहां 31 वें अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भाग लिया.


वरुण और श्रद्धा के साथ फिल्म के निर्देशक रेमो डीसूजा और अदाकारा नोरा फतेही भी गुजरात पहुंचे और काइट फेस्टिवल में पार्टिसिपेट किया.


इस मौके पर फिल्मी सितारों की झलक पाने के लिए उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी ने अपने फैंस से गुजराती में बात की. अपने चहेते स्टार को गुजराती बोलते देख सभी खुशी से झूमते नजर आए.
वरूण ने गुजराती में फैंस से यह भी कहा कि 'मैं तुम्हें प्यार करता हूं.'

वरूण- श्रद्धा ने काइट फेस्टिवल में पहुंचकर उड़ाई 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' की पतंग


बता दें कि वरूण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पतंग महोत्सव की एक वीडियो साझा की है. जिसमें वह फिल्म की टीम के साथ एक पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं जिसपर स्ट्रीट डांसर 3 डी का पोस्टर है.


टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' 24 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में प्रभु देवा भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.

मुंबई: वरूण धवन और श्रद्धा कपूर आगामी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंचे और वहां 31 वें अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भाग लिया.


वरुण और श्रद्धा के साथ फिल्म के निर्देशक रेमो डीसूजा और अदाकारा नोरा फतेही भी गुजरात पहुंचे और काइट फेस्टिवल में पार्टिसिपेट किया.


इस मौके पर फिल्मी सितारों की झलक पाने के लिए उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी ने अपने फैंस से गुजराती में बात की. अपने चहेते स्टार को गुजराती बोलते देख सभी खुशी से झूमते नजर आए.
वरूण ने गुजराती में फैंस से यह भी कहा कि 'मैं तुम्हें प्यार करता हूं.'

वरूण- श्रद्धा ने काइट फेस्टिवल में पहुंचकर उड़ाई 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' की पतंग


बता दें कि वरूण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पतंग महोत्सव की एक वीडियो साझा की है. जिसमें वह फिल्म की टीम के साथ एक पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं जिसपर स्ट्रीट डांसर 3 डी का पोस्टर है.


टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' 24 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में प्रभु देवा भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.

Intro:Body:

Bollywood star Varun Dhavan and Shraddha Kapoor participate in the 31st International kite festival in Ahmedabad and promote their next film street dancer 3. Bollywood star Varun Dhavan and Shraddha Kapoor participate in the 31st International kite festival in Ahmedabad and promote their next film street dancer 3. Varun Dhawan and Remo de Souza reached Gujarat and participated in a kite festival, where they both spoke in Gujarati, the Gujarati was delighted to hear Gujarati in their mouths. Varun Dhawan said on the occasion, "We have already decided that we will communicate in Gujarati as much as possible."

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.