ETV Bharat / sitara

वरुण धवन ने शेयर की हल्दी समारोह की फोटो - लाइफ लॉन्ग लव जस्ट ऑफिशियल

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसी बीच अभिनेता ने अपने हल्दी समारोह से फोटो शेयर की है.

Varun Dhawan shares photos from his Haldi ceremony
वरुण धवन ने शेयर की हल्दी समारोह की फोटो
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 3:47 PM IST

मुंबई : अभिनेता वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपने हल्दी समारोह की फोटो शेयर की है. वरुण धवन ने अपनी हल्दी समारोह की दो फोटो शेयर की है.

इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरें में से एक में वरुण हल्दी से लिपटे हुए बॉडी फ्लॉट कर रहे हैं, वहीं उन्होंने एक चमकीला चश्मा भी पहन रखा है. जबकि दूसरी तस्वीर में वरुण ग्रूम स्क्वॉड के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने थीम टी-शर्ट पहन रखी है. टी-शर्ट में वरुण द्वारा निभाए गए सभी कैरेक्टर का नाम छपा हुआ है.

शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, 'हल्दी डन राइट.'

बता दें कि वरुण ने अलीबाग के आलीशान रिजॉर्ट मेंशन हाउस में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से रविवार को शादी कर ली. उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जो वायरल हो रही हैं.

शादी के बंधन में बंधे वरुण और नताशा
शादी के बंधन में बंधे वरुण और नताशा

उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया था, 'लाइफ लॉन्ग लव जस्ट ऑफिशियल'

देखें : देखें वरुण और नताशा का शादी के बाद का पहला वीडियो

2 फरवरी को मुंबई में भव्य रिसेप्शन का आयोजन होने वाला है.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेता वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपने हल्दी समारोह की फोटो शेयर की है. वरुण धवन ने अपनी हल्दी समारोह की दो फोटो शेयर की है.

इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरें में से एक में वरुण हल्दी से लिपटे हुए बॉडी फ्लॉट कर रहे हैं, वहीं उन्होंने एक चमकीला चश्मा भी पहन रखा है. जबकि दूसरी तस्वीर में वरुण ग्रूम स्क्वॉड के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने थीम टी-शर्ट पहन रखी है. टी-शर्ट में वरुण द्वारा निभाए गए सभी कैरेक्टर का नाम छपा हुआ है.

शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, 'हल्दी डन राइट.'

बता दें कि वरुण ने अलीबाग के आलीशान रिजॉर्ट मेंशन हाउस में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से रविवार को शादी कर ली. उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जो वायरल हो रही हैं.

शादी के बंधन में बंधे वरुण और नताशा
शादी के बंधन में बंधे वरुण और नताशा

उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया था, 'लाइफ लॉन्ग लव जस्ट ऑफिशियल'

देखें : देखें वरुण और नताशा का शादी के बाद का पहला वीडियो

2 फरवरी को मुंबई में भव्य रिसेप्शन का आयोजन होने वाला है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.