हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के ड्राइवर मनोज साहू का दिला का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मनोज ने मंगलवार को वरुण मुंबई के महबूब स्टूडियो छोड़ा था और बाहर शूट खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. वरुण एक विज्ञापन के लिए शूट करने पहुंचे थे. वरुण धवन स्टूडियो में शूटिंग ही कर रहे थे कि बाहर खड़े मनोज को अचानक हार्ट अटैक आया. आनन-फानन में मनोज को पास के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. मनोज महज 40 साल के थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त मनोज को हार्ट अटैक आया, उस वक्त वरुण धवन महबूब स्टूडियो में थे. यह घटना मंगलवार शाम 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है. मनोज की हालत देख उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया.
बताया जा रहा है कि अस्पताल में भी मनोज को एक और हार्ट अटैक आया था और उन्होंने वहीं तुरंत दम तोड़ दिया. बता दें, वरुण धवन भी मनोज के साथ अस्पताल गए थे. वहीं, वरुण ड्राइवर मनोज का बार-बार हालचाल पूछते रहे.
गौरतलब है कि मनोज पहले वरुण धवन के पिता और फिल्म निर्देशक डेविड धवन के लिए बतौर ड्राइवर काम करते थे. बाद में मनोज ने वरुण के लिए ड्राइविंग करना शुरू कर दिया. धवन परिवर के लिए बतौर ड्राइवर मनोज साहू पिछले तकरीबन 25 सालों से काम कर रहे थे. मनोज के दो बच्चे हैं. इस घटना से वरुण और उनका परिवार पूरी तरह से सकते में हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वो मेरा सबकुछ थे- वरुण धवन
ड्राइवर मनोज के निधन पर वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ' मनोज मेरी जिंदगी में पिछले 26 सालों से थे, वो मेरा सबकुछ थे, अपना दुख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है, लेकिन मैं जो चाहता हूं लोग उसे याद उसके काम, लग्न और मेहनत के लिए याद करते रहेंगे, मैं उनका हमेशा से आभारी रहूंगा, मैंने आपकी अपनी जिंदगी माना था मनोज दादा'.
ये भी पढे़ं : हेमा मालिनी, सुभाष घई, अमजद अली खान ने बिरजू महाराज को दी श्रद्धांजलि