मुंबई : वरुण धवन ने मंगलवार के दिन अपनी आने वाली कॉमेडी-ड्रामा 'कुली नंबर 1' के डबिंग के रैप-अप की घोषणा की.
32 वर्षीय अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डबिंग स्टूडियो में क्लिक की हुई एक सेल्फी साझा कर इस बात की जानकारी दी.
साझा की गई सेल्फी में वरुण मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इससे पहले फरवरी में 'कलंक' अभिनेता ने एक सेल्फी साझा करते हुए फ्लिक के शूटिंग रैप के बारे में बताया था, जिसमें वह नाश्ते के लिए पेनकेक्स का आनंद लेते हुए दिखाई दिए थे.
यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई 'कुली नंबर 1' का रीमेक है, जिसमें गोविंदा और करिश्मा लीड रोल में थे. इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और रीमेक को भी वही निर्देशित कर रहे हैं. हाल ही में 'कुली नंबर 1' के नए पोस्टर भी रिलीज हुए थे, जिसमें सारा और वरुण कूल अंदाज में नज़र आ रहे थे.
पढ़ें : वरुण धवन स्टारर 'मिस्टर लेले' की शूटिंग आगे बढ़ी
यह जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर 1 मई 2020 को नज़र आएगी.
बात करें वरुण के वर्कफ्रंट की तो, हाल ही में अभिनेता की डांस ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की. फिल्म में श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और नोरा फतेही भी अहम किरदारों में थे. इसके अलावा वह इस साल 'मिस्टर लेले' में भी नजर आने वाले हैं.
(इनपुट-एएनआई)