मुंबईः लॉकडाउन के इस दौर में फैंस का लगातार मनोरंजन करने वालीं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर अपना हॉट अवतार सोशल मीडिया पर साझा किया है लेकिन इस बार उनके साथ राधिका आप्टे ने भी बिकनी फोटो शेयर करके कहा कि लॉकडाउन उन्हें खूब भा रहा है.
उर्वशी रौतेला का एक वीडियो जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है इसमें वह बीच पर समुद्र के अंदर स्मिवसूट पहने वालीबॉल खेल रही हैं. अभिनेत्री ने वाइट और ग्रीन बीच अटायर पहना हुआ है. और वह समुद्र में खड़े होकर वालीबॉल को मारती हैं जो दूर जाकर रेत के किनारे पर गिरता है.
अभिनेत्री के इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके कैप्शन में उर्वशी ने लिखा, 'बीच.... वॉलीबॉलः आदमियों द्वारा खोजा गया, महिलाओं द्वारा बेहतर बनाया गया.' उछालो और मारो, इसी तरह से हमें पसंद है.' #लव #उर्वशीरौतेला #बीच #वालीबॉल.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस वीडियो पर फैंस के प्यारे कमेंट्स के बीच अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की भी तारीफ थी.
वहीं राधिका आप्टे ने याच की सैर करते वक्त की अपनी बिकनी पिक इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसे देखकर फैंस प्यारे कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए.
राधिका ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'लॉकडाउन भा रहा है #मांडगेम्स #नोकोरोनाइनदओशन..'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस तस्वीर को अभी तक 38 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जिनमें अभिनेता विजय वर्मा भी शामिल है.
बीते दिनों में भी उर्वशी रौतेला अक्सर अपनी हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें साझा करके लॉकडाउन में बोरियत को दूर करती रही हैं.