मुंबई : कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन में सभी बॉलीवुड सितारे भी अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में वह फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.
इसके जरिए ही वह लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्रीउर्मिला मातोंडकर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह एक कुर्सी पर बैठकर वादियों का लुफ्त उठाती नजर आ रही हैं. उर्मिला की यह तस्वीर उनके पीछे से ली गई है, जिसमें उनके पास दो पालतू कुत्ते भी दिख रहे हैं.
तस्वीर पर उर्मिला ने एक स्टीकर लगाया है, जिस पर लिखा है, "घर पे रहो."
वहीं बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो, उर्मिला आखिरी बार साल 2018 में रिलीज फिल्म 'ब्लैकमेल' के एक गाने में नजर आई थीं. इस फिल्म के निर्देशक अभिनय देव थे.
पढ़ें- अक्षय कुमार ने की नासिक पुलिस की मदद, डोनेट किए 500 रिस्ट बैंड
फिल्म में इरफान खान, कीर्ति कुल्हारी, अरुणोदय सिंह और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे.
(इनपुट-आईएएनएस)