ETV Bharat / sitara

फिल्म 'शकुंतला देवी' से एक अनदेखा और एक्सक्लूसिव वीडियो रिलीज

शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित बायोग्राफिकल ड्रामा 'शकुंतला देवी' का एक अनदेखा और एक्सक्लूसिव वीडियो रिलीज किया गया है. जिसको उनके दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

unseen and exclusive video release from the film shakuntala devi
फिल्म 'शकुंतला देवी' से एक अनदेखा और एक्सक्लूसिव वीडियो रिलीज
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 9:26 AM IST

मुंबई : महान गणित जादूगर व गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित बायोग्राफिकल ड्रामा का अनदेखा और एक्सक्लूसिव वीडियो रिलीज हो गया है.

फिल्म से डिलीट की गई इस विशेष वीडियो क्लिप में, विद्या बालन द्वारा निभाए गए शकुंतला देवी के किरदार ने हमारे जहन में स्कूल के दिनों को फिर से ताजा कर दिया हैं, जहां हम बच्चे गणित से घबराया करते थे और स्कूल में लंच ब्रेक का इंतजार किया करते थे.

एक ही टिफिन से चार लोगों द्वारा खाना खाने से लेकर, रिसर्च खत्म होने के लिए घड़ी पर बचे समय की गणना करने तक, शकुंतला देवी का कहना है कि सभी चीज में गणित का जादू शामिल है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बंगाली में कुछ गणितीय शाप से ले कर हमारे रोजमर्रा के जीवन में गणित की एक सुगम उपस्थिति के साथ, उनकी दृष्टिकोण आज भी काफी आकर्षक है.

चमत्कारी महिला 'शकुंतला देवी' को कलम, कागज या कैलकुलेटर के उपयोग के बिना, महज चंद सेकंड में जटिल गणितीय समस्याओं को हल करने की क्षमता के लिए दुनिया भर में जाना जाता था.

पढ़ें : एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत में सुधार से खुश हैं रजनीकांत

फिल्म की कहानी, किरदार और शकुंतला देवी जैसी नायिका को दुनिया के सामने पेश करने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : महान गणित जादूगर व गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित बायोग्राफिकल ड्रामा का अनदेखा और एक्सक्लूसिव वीडियो रिलीज हो गया है.

फिल्म से डिलीट की गई इस विशेष वीडियो क्लिप में, विद्या बालन द्वारा निभाए गए शकुंतला देवी के किरदार ने हमारे जहन में स्कूल के दिनों को फिर से ताजा कर दिया हैं, जहां हम बच्चे गणित से घबराया करते थे और स्कूल में लंच ब्रेक का इंतजार किया करते थे.

एक ही टिफिन से चार लोगों द्वारा खाना खाने से लेकर, रिसर्च खत्म होने के लिए घड़ी पर बचे समय की गणना करने तक, शकुंतला देवी का कहना है कि सभी चीज में गणित का जादू शामिल है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बंगाली में कुछ गणितीय शाप से ले कर हमारे रोजमर्रा के जीवन में गणित की एक सुगम उपस्थिति के साथ, उनकी दृष्टिकोण आज भी काफी आकर्षक है.

चमत्कारी महिला 'शकुंतला देवी' को कलम, कागज या कैलकुलेटर के उपयोग के बिना, महज चंद सेकंड में जटिल गणितीय समस्याओं को हल करने की क्षमता के लिए दुनिया भर में जाना जाता था.

पढ़ें : एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत में सुधार से खुश हैं रजनीकांत

फिल्म की कहानी, किरदार और शकुंतला देवी जैसी नायिका को दुनिया के सामने पेश करने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.