ETV Bharat / sitara

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 3, 2019, 5:57 PM IST

कुछ दिन पहले, सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. एक पोस्ट के जरिए यह धमकी दी गई थी. वहीं, इस पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Two held in Salman Khan death threat case

मुंबई : बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान को बीतो दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी. यह धमकी सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट के जरिये दी गई थी. इस पोस्‍ट के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. अब पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी चौपासनी पुलिस स्‍टेशन के सीआई प्रवीण आचार्य ने दी. जब आरोपी को पुलिस ने गाड़ी चोरी करते हुए पकड़ा, तब खुलासा हुआ कि यह वही है जिसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी.

आरोपी की पहचान जैकी बिश्नोई के तौर पर की हुई है. पुलिस के अनुसार, तलाशी के दौरान जैकी के मोबाइल में सलमान खान को धमकी देने वाली फोटो मिल गई. जांच में सामने आया है कि यह हार्डकोर बदमाश सोपू ग्रुप से जुड़ा है.

  • Praveen Acharya, CI, Chopasani Police station, Jodhpur on reports of actor Salman Khan threatened on social media:Two people have been arrested. On interrogating, we came to know that it was only to gain cheap popularity. The accused were part of car theft ring. pic.twitter.com/6LGlfnNHTs

    — ANI (@ANI) October 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रवीण आचार्य ने बताया कि, इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ करने पर हमें पता चला कि यह केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया गया था. आरोपी कार चोरी का हिस्सा थे.'



बता दें कि, पुलिस ने दोनों अ‍पराधियों को संदिग्‍ध मानते हुए कुछ दिनों पहले चैकिंग के दौरान रोका था. दोनों एक लग्‍जरी कार में सवार थे. पूछताछ के दौरान पता चला कि कार चोरी की है और दोनों मादक पदार्थो की तस्‍करी करते हैं. दोनों गाड़ियों की चोरी भी करते थे. जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि दोनों में से एक आरोपी जैकी है जिसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी.



दरअसल बीते दिनों जै‍की बिश्‍नोई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट डाला था. इसमें उन्‍होंने सलमान को धमकी देते हुए लिखा था,' 'सोच ले सलमान, तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन बिश्‍नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है. सोपू की अदालत में तू दोषी है... मैं उसको सजा दूंगा.' सोशल मीडिया पर यह पोस्‍ट तेजी से वायरल हो गया था. यह पोस्‍ट काला हिरण शिकार मामले को लेकर डाला गया था.

मुंबई : बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान को बीतो दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी. यह धमकी सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट के जरिये दी गई थी. इस पोस्‍ट के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. अब पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी चौपासनी पुलिस स्‍टेशन के सीआई प्रवीण आचार्य ने दी. जब आरोपी को पुलिस ने गाड़ी चोरी करते हुए पकड़ा, तब खुलासा हुआ कि यह वही है जिसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी.

आरोपी की पहचान जैकी बिश्नोई के तौर पर की हुई है. पुलिस के अनुसार, तलाशी के दौरान जैकी के मोबाइल में सलमान खान को धमकी देने वाली फोटो मिल गई. जांच में सामने आया है कि यह हार्डकोर बदमाश सोपू ग्रुप से जुड़ा है.

  • Praveen Acharya, CI, Chopasani Police station, Jodhpur on reports of actor Salman Khan threatened on social media:Two people have been arrested. On interrogating, we came to know that it was only to gain cheap popularity. The accused were part of car theft ring. pic.twitter.com/6LGlfnNHTs

    — ANI (@ANI) October 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रवीण आचार्य ने बताया कि, इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ करने पर हमें पता चला कि यह केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया गया था. आरोपी कार चोरी का हिस्सा थे.'



बता दें कि, पुलिस ने दोनों अ‍पराधियों को संदिग्‍ध मानते हुए कुछ दिनों पहले चैकिंग के दौरान रोका था. दोनों एक लग्‍जरी कार में सवार थे. पूछताछ के दौरान पता चला कि कार चोरी की है और दोनों मादक पदार्थो की तस्‍करी करते हैं. दोनों गाड़ियों की चोरी भी करते थे. जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि दोनों में से एक आरोपी जैकी है जिसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी.



दरअसल बीते दिनों जै‍की बिश्‍नोई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट डाला था. इसमें उन्‍होंने सलमान को धमकी देते हुए लिखा था,' 'सोच ले सलमान, तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन बिश्‍नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है. सोपू की अदालत में तू दोषी है... मैं उसको सजा दूंगा.' सोशल मीडिया पर यह पोस्‍ट तेजी से वायरल हो गया था. यह पोस्‍ट काला हिरण शिकार मामले को लेकर डाला गया था.

Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान को बीतो दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी. यह धमकी सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट के जरिये दी गई थी. इस पोस्‍ट के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. अब पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी चौपासनी पुलिस स्‍टेशन के सीआई प्रवीण आचार्य ने दी. जब आरोपी को पुलिस ने गाड़ी चोरी करते हुए पकड़ा, तब खुलासा हुआ कि यह वही है जिसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी.



आरोपी की पहचान जैकी बिश्नोई के तौर पर की हुई है. पुलिस के अनुसार, तलाशी के दौरान जैकी के मोबाइल में सलमान खान को धमकी देने वाली फोटो मिल गई. जांच में सामने आया है कि यह हार्डकोर बदमाश सोपू ग्रुप से जुड़ा है.



प्रवीण आचार्य ने बताया कि, इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ करने पर हमें पता चला कि यह केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया गया था. आरोपी कार चोरी का हिस्सा थे.'





बता दें कि, पुलिस ने दोनों अ‍पराधियों को संदिग्‍ध मानते हुए कुछ दिनों पहले चैकिंग के दौरान रोका था. दोनों एक लग्‍जरी कार में सवार थे. पूछताछ के दौरान पता चला कि कार चोरी की है और दोनों मादक पदार्थो की तस्‍करी करते हैं. दोनों गाड़ियों की चोरी भी करते थे. जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि दोनों में से एक आरोपी जैकी है जिसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी.





दरअसल बीते दिनों जै‍की बिश्‍नोई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट डाला था. इसमें उन्‍होंने सलमान को धमकी देते हुए लिखा था,' 'सोच ले सलमान, तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन बिश्‍नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है. सोपू की अदालत में तू दोषी है... मैं उसको सजा दूंगा.' सोशल मीडिया पर यह पोस्‍ट तेजी से वायरल हो गया था. यह पोस्‍ट काला हिरण शिकार मामले को लेकर डाला गया था.  


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.