मुंबईः शाहरूख खान के दुनिया भर में मौजूद फैन्स एक बार फिर से रोमांस के किंग के प्यार में पड़ गए हैं और इसकी वजह है नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ शाहरूख खान का डेविड लेटरमैन के साथ स्पेशल इंटरव्यू, जो कि फिलहाल वायरल हो रहा है.
किंग खान के फैन्स ने ट्विटर पर उनकी सराहना करते हुए उनके ट्विटर को अपने प्यार भरे अल्फाजों से भर दिया.
शाहरूख खान ने ट्विटर पर खबर शेयर की थी कि वह अपना इंटरव्यू अपने बेटे अबराम के साथ देख रहे हैं.
किंग खान ने टवीट किया था, 'तो फाइनली अपने सॉफ्ट बैड पर, अपने छोटे और ज्यादा सॉफ्ट के साथ लेटना और कहो, 'चलो नेटफ्लिक्स पर आज कुछ नया देखते हैं....' और फिर यह बैनर आ जाता है... और आपका छोटू कहता है... 'पापा यह नया नहीं है... यह तो सिर्फ आप हो...' खैर...'
-
So you finally settle down on your soft bed, with your softer littlest one & say, “let’s watch something new today...on @NetflixIndia ...” and this banner pops up!! & the littlest one quips...”papa it’s not new...it’s just you!! “ Well... pic.twitter.com/ncu2RA74h6
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">So you finally settle down on your soft bed, with your softer littlest one & say, “let’s watch something new today...on @NetflixIndia ...” and this banner pops up!! & the littlest one quips...”papa it’s not new...it’s just you!! “ Well... pic.twitter.com/ncu2RA74h6
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 26, 2019So you finally settle down on your soft bed, with your softer littlest one & say, “let’s watch something new today...on @NetflixIndia ...” and this banner pops up!! & the littlest one quips...”papa it’s not new...it’s just you!! “ Well... pic.twitter.com/ncu2RA74h6
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 26, 2019
एसआरके के टवीट पर एक फैन ने लिखा, 'लव्ड इट. बेस्ट स्टेटमेंट जब आपने कहा कि शाहरूख खान मिथ्य है और मैं सिर्फ उसका इम्पलॉय हूं. आपको और शोहरत मिले.'
पढ़ें- डेविड लेटरमैन संग पापा के इंटरव्यू पर अबराम की ऐसी रही प्रतिक्रिया
एक और फैन ने कमेंट किया, 'आप अपने छोटे से शनशाइन के साथ कितने स्वीट हैं... लेकिन शाहरूख... आप हर दिन नए हैं, आपके आस-पास कभी उदास मोमेंट नहीं हुआ.... आपने कभी मुझे चौंकाने की कोशिश नहीं की. देखने में बहुत मजा आया. मेरी जिंदगी में होने के लिए शुक्रिया. अपनी रोशनी बरकरार रखें.'
एक फैन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'आप बेस्ट हो और हमेशा बेस्ट रहोगे... आप इकलौते लेजेंड हो जो दिलों को अपनी एक्टिंग और करिश्मे से जीत सकते हैं... लव यू सर.'
एक और यूजर ने लिखा, 'आपने कमाल कर दिया खान साब!! #एसआरके लेटरमैन के शो पर हम सबके लिए पर्फेक्ट दिवाली गिफ्ट है. जितने भी बार देखो यह चैट शो वो कम है. बहुत शानदार शो था यह. आपने कमाल ही कर दिया शाह सर... मेरे पास इसके लिए कोई शब्द नहीं है. लव यू सो मच गॉड एसआरके.'
शाहरूख खान के एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो फिलहाल किंग खान ने किसी नई फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में उम्मीद जताई जा रही है कि अभिनेता अपने बर्थडे यानि 2 नवंबर के दिन अपनी अगली फिल्म अनाउंस करेंगे.