ETV Bharat / sitara

'चेस टाइम' वीथ "खिलाड़ी कुमार" अक्षय कुमार - batla house

एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना ने सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ चेस खेलते हुए एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा की है. ट्विंकल ने अपने हसबैंड अक्षय की जीत को निश्चित भी बताया.

akki
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 5:29 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के खिलाड़ी सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी और प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल मीडिया पर एक फैमिली पिक शेयर की है. इसमें अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और उनकी 6 साल की बेटी नितारा भी हैं. खिलाड़ी कुमार चेस खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार इन दिनों अपने परिवार के साथ वकेशन पर हैं. उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने वकेशन की एक फोटो शेयर की है. अपने इंस्टाग्राम पर पिक शेयर करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन दिया, "बदकिस्मती से जब आप खिलाड़ियों के खिलाड़ी के साथ कोई गेम खेलते हैं तो हार निश्चित है..#चेस टाइम."

फोटो में किसी रोड पर एक बड़ा सा चेस बोर्ड बना है, जिसमें खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार चेस की वाइट वाली साइड की ओर थोडे़ झुके हुए हैं और चेक एंड मेट कर रहे हैं. ट्विंकल और नितारा चेस बोर्ड के बाहर खडे़ खुदको हारते हुए देख रहे हैं.

पढ़ें- अक्षय की इस फिल्म में होगी नवाजुद्दीन की एंट्री!..

हाल ही में अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' का टीजर रिलीज हुआ है. अक्षय की इंडिया के पहले 'मार्स स्पेस मिशन' पर आधारित फिल्म 'मिशन मंगल' इसी साल 15 अगस्त को जॉन की 'बाटला हाउस' और फिल्म 'साहो' के साथ रिलीज होगी.

अब ऐसे में ये देखना मजेदार होगा कि चेस के खेल में जीते 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी' अक्षय की "मिशन मंगल", जॉन की "बाटला हाउस" और प्रभास की "साहो" से बॉक्स ऑफिस की जंग जीत पाते हैं कि नहीं.

मुंबईः बॉलीवुड के खिलाड़ी सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी और प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल मीडिया पर एक फैमिली पिक शेयर की है. इसमें अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और उनकी 6 साल की बेटी नितारा भी हैं. खिलाड़ी कुमार चेस खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार इन दिनों अपने परिवार के साथ वकेशन पर हैं. उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने वकेशन की एक फोटो शेयर की है. अपने इंस्टाग्राम पर पिक शेयर करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन दिया, "बदकिस्मती से जब आप खिलाड़ियों के खिलाड़ी के साथ कोई गेम खेलते हैं तो हार निश्चित है..#चेस टाइम."

फोटो में किसी रोड पर एक बड़ा सा चेस बोर्ड बना है, जिसमें खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार चेस की वाइट वाली साइड की ओर थोडे़ झुके हुए हैं और चेक एंड मेट कर रहे हैं. ट्विंकल और नितारा चेस बोर्ड के बाहर खडे़ खुदको हारते हुए देख रहे हैं.

पढ़ें- अक्षय की इस फिल्म में होगी नवाजुद्दीन की एंट्री!..

हाल ही में अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' का टीजर रिलीज हुआ है. अक्षय की इंडिया के पहले 'मार्स स्पेस मिशन' पर आधारित फिल्म 'मिशन मंगल' इसी साल 15 अगस्त को जॉन की 'बाटला हाउस' और फिल्म 'साहो' के साथ रिलीज होगी.

अब ऐसे में ये देखना मजेदार होगा कि चेस के खेल में जीते 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी' अक्षय की "मिशन मंगल", जॉन की "बाटला हाउस" और प्रभास की "साहो" से बॉक्स ऑफिस की जंग जीत पाते हैं कि नहीं.

Intro:Body:

मुंबईः बॉलीवुड के खिलाड़ी सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी और प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल मीडिया पर एक फैमिली पिक शेयर की है. इसमें अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और उनकी 6 साल की बेटी नितारा भी हैं. खिलाड़ी कुमार चेस खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार इन दिनों अपने परिवार के साथ वकेशन पर हैं. उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने वकेशन की एक फोटो शेयर की है. अपने इंस्टाग्राम पर पिक शेयर करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन दिया, "बदकिस्मती से जब आप खिलाड़ियों के खिलाड़ी के साथ कोई गेम खेलते हैं तो हार निश्चित है..#चेस टाइम."

फोटो में किसी रोड पर एक बड़ा सा चेस बोर्ड बना है, जिसमें खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार चेस की वाइट वाली साइड की ओर थोडे़ झुके हुए हैं और चेक एंड मेट कर रहे हैं. ट्विंकल और नितारा चेस बोर्ड के बाहर खडे़ खुदको हारते हुए देख रहे हैं.

हाल ही में अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' का टीजर रिलीज हुआ है. अक्षय की इंडिया के पहले 'मार्स स्पेस मिशन' पर आधारित फिल्म 'मिशन मंगल' इसी साल 15 अगस्त को जॉन की 'बाटला हाउस' और फिल्म 'साहो' के साथ रिलीज होगी.

अब ऐसे में ये देखना मजेदार होगा कि चेस के खेल में जीते 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी' अक्षय की "मिशन मंगल", जॉन की "बाटला हाउस" और प्रभास की "साहो" से बॉक्स ऑफिस की जंग जीत पाते हैं कि नहीं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.