ETV Bharat / sitara

Tweet Today: शाहरुख ने 'तूफान' के फर्स्ट लुक के लिए दी शुभकामनाएं, प्रियंका ने जयपुर को कहा धन्यवाद! - shahrukh khan

बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. आज प्रियंका ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन की अपडेट्स दी और जयपुर को थैंक यू कहा. तो वहीं अजय ने वीजू खोटे के निशन पर दुख जताया.

Courtesy: Social media
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 11:38 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:38 PM IST

मुंबई: सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए सभी एक -दूसरे से जुड़े हुए हैं. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी अपने फैंस तक अपनी बातें साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं. चलिए नज़र डालते हैं कि आज कौन से सेलेब्स ने किया क्या टवीट?

अजय देवगन ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा है, 'वीजू खोटे जैसे एक्टर्स अपने आप में एक इंस्टिट्यूशन होते हैं. उनका काम हमेशा याद रखा जाएगा. मुझे फिल्मों में उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. आपकी आत्मा को शांति मिले सर. आपके परिवार के लिए मेरी हार्दिक संवेदना.

  • Actors like Viju Khote were institutions by themselves. Their large body of work will always be remembered. I’m fortunate to have worked with him on quite a few films. RIP Sir🙏 My heartfelt condolences to the family.

    — Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी द्वारा लॉन्च एक डिजिटल प्लैटफॉर्म के बारे में बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, एक प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च करना, 18 महीने से चौबीस घंटे काम करना, इसे केवल बनाना बेहतर है. पत्नी और @TweakIndia की टीम को शुभकामनाएं. दे गो लाइव टूडे! चेक इट नाउ.'

  • Launching a platform, working round the clock since 18 months, tweaking it to only make it better :) Wishing all the best to the wife and the team of @TweakIndia as they go live today! Check it out now https://t.co/wj9tB90pTi

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) September 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' की मस्ती और रोमांस से भरपूर 'सनेड़ो' गाने का लिंक शेयर किया है. मीका सिंह, निकिता गांधी और बेनी दयाल द्वारा गाया गए गाने में अभिनेता की 'जजमेटंल है क्या' की को-स्टार अमायरा दस्तूर भी बोमन ईरानी और फिल्म की बाकी की कास्ट के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं. लिंक के साथ उन्होंने लिखा, 'सनेड़ो' आउट नाउ. मेड इन चाइना.'

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर प्रियंका चोपड़ा इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में वह अपने को-स्टार और फिल्म में उनके बेटे का रोल अदा कर रहे रोहित सराफ के साथ पिंक सिटी पहुंची. वहां की एक फोटो शेयर कर उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'थैंक यू जयपुर, थैंक यू ऑल फॉर द लव...कान्ट वेट टू सी यू गाइज ऐट द सिनेमा ऑन अक्टूबर 11 फॉर 'द स्काई इज पिंक'! मच लव ऑलवेज...'

फरहान अख्तर स्टारर अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तूफान' के मेकर्स ने फरहान अख्तर का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख ने ट्वीट किया, 'क्या बात है. ऑल द बेस्ट मॉय फ्रेंड. ऑल लुकिंग एण्ड फिलिंग ऑस्सम..'

मुंबई: सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए सभी एक -दूसरे से जुड़े हुए हैं. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी अपने फैंस तक अपनी बातें साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं. चलिए नज़र डालते हैं कि आज कौन से सेलेब्स ने किया क्या टवीट?

अजय देवगन ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा है, 'वीजू खोटे जैसे एक्टर्स अपने आप में एक इंस्टिट्यूशन होते हैं. उनका काम हमेशा याद रखा जाएगा. मुझे फिल्मों में उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. आपकी आत्मा को शांति मिले सर. आपके परिवार के लिए मेरी हार्दिक संवेदना.

  • Actors like Viju Khote were institutions by themselves. Their large body of work will always be remembered. I’m fortunate to have worked with him on quite a few films. RIP Sir🙏 My heartfelt condolences to the family.

    — Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी द्वारा लॉन्च एक डिजिटल प्लैटफॉर्म के बारे में बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, एक प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च करना, 18 महीने से चौबीस घंटे काम करना, इसे केवल बनाना बेहतर है. पत्नी और @TweakIndia की टीम को शुभकामनाएं. दे गो लाइव टूडे! चेक इट नाउ.'

  • Launching a platform, working round the clock since 18 months, tweaking it to only make it better :) Wishing all the best to the wife and the team of @TweakIndia as they go live today! Check it out now https://t.co/wj9tB90pTi

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) September 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' की मस्ती और रोमांस से भरपूर 'सनेड़ो' गाने का लिंक शेयर किया है. मीका सिंह, निकिता गांधी और बेनी दयाल द्वारा गाया गए गाने में अभिनेता की 'जजमेटंल है क्या' की को-स्टार अमायरा दस्तूर भी बोमन ईरानी और फिल्म की बाकी की कास्ट के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं. लिंक के साथ उन्होंने लिखा, 'सनेड़ो' आउट नाउ. मेड इन चाइना.'

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर प्रियंका चोपड़ा इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में वह अपने को-स्टार और फिल्म में उनके बेटे का रोल अदा कर रहे रोहित सराफ के साथ पिंक सिटी पहुंची. वहां की एक फोटो शेयर कर उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'थैंक यू जयपुर, थैंक यू ऑल फॉर द लव...कान्ट वेट टू सी यू गाइज ऐट द सिनेमा ऑन अक्टूबर 11 फॉर 'द स्काई इज पिंक'! मच लव ऑलवेज...'

फरहान अख्तर स्टारर अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तूफान' के मेकर्स ने फरहान अख्तर का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख ने ट्वीट किया, 'क्या बात है. ऑल द बेस्ट मॉय फ्रेंड. ऑल लुकिंग एण्ड फिलिंग ऑस्सम..'

Intro:Body:

मुंबई: सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए सभी एक -दूसरे से जुड़े हुए हैं. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी अपने फैंस तक अपनी बातें साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं. चलिए नज़र डालते हैं कि आज कौन से सेलेब्स ने किया क्या टवीट?

अजय देवगन ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा है, 'वीजू खोटे जैसे एक्टर्स अपने आप में एक इंस्टिट्यूशन होते हैं. उनका काम हमेशा याद रखा जाएगा. मुझे फिल्मों में उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. आपकी आत्मा को शांति मिले सर. आपके परिवार के लिए मेरी हार्दिक संवेदना.

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी द्वारा लॉन्च एक डिजिटल प्लैटफॉर्म के बारे में बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, एक प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च करना, 18 महीने से चौबीस घंटे काम करना, इसे केवल बनाना बेहतर है. पत्नी और @TweakIndia की टीम को शुभकामनाएं. दे गो लाइव टूडे! चेक इट नाउ.'

अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' की मस्ती और रोमांस से भरपूर 'सनेड़ो' गाने का लिंक शेयर किया है. मीका सिंह, निकिता गांधी और बेनी दयाल द्वारा गाया गए गाने में अभिनेता की 'जजमेटंल है क्या' की को-स्टार अमायरा दस्तूर भी बोमन ईरानी और फिल्म की बाकी की कास्ट के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं. लिंक के साथ उन्होंने लिखा, 'सनेड़ो' आउट नाउ. मेड इन चाइना.'

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर प्रियंका चोपड़ा इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में वह अपने को-स्टार और फिल्म में उनके बेटे का रोल अदा कर रहे रोहित सराफ के साथ पिंक सिटी पहुंची. वहां की एक फोटो शेयर कर उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'थैंक यू जयपुर, थैंक यू ऑल फॉर द लव...कान्ट वेट टू सी यू गाइज ऐट द सिनेमा ऑन अक्टूबर 11 फॉर 'द स्काई इज पिंक'! मच लव ऑलवेज...'

फरहान अख्तर स्टारर अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तूफान' के मेकर्स ने फरहान अख्तर का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख ने ट्वीट किया, 'क्या बात है. ऑल द बेस्ट मॉय फ्रेंड. ऑल लुकिंग एण्ड फिलिंग ऑस्सम..'


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.