ETV Bharat / sitara

Tweet Today: बिग-बी ने शेयर की फैन की खास वीडियो, आलिया कल देने वाली हैं सरप्राइज - sonakshi sinha

सोनाक्षी ने 'मिशन मंगल' के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर खुशी जाहिर की तो अमिताभ ने अपने फैन की एक वीडियो को शेयर कर शुक्रिया कहा.

Tweet Today
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 12:06 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:31 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट..

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंहा बीते दिनों ही रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मंगल' में एक अहम किरदार निभाती नज़र आई. फिल्म को जहां दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली वहीं टिकट खिड़की पर भी फिल्म ने खासी कमाई की. इसी कड़ी में 'मिशन मंगल' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इसी जानकारी सोनाक्षी ने अपने टवीटर हैंडल के जरिए दी.

उन्होंने लिखा, 'मिशन मंगल 100 करोड़ के क्लब में और चंद्रयान 2 लूनर ऑर्बिट में प्रवेश कर चुके हैं. दुनिया से बोलो कॉपी देट'

  • Mission Mangal has entered the 100 cr club, and Chandrayaan 2 has entered the lunar orbit... DUNIYA SE BOLO COPY THAAAAAT!!!!!

    — Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सालों बाद फिल्म निकम्मा के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करती नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. जिसकी जानकारी शिल्पा ने टवीट के जरिए दी.फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मैं सेट पर वापस आ गई हूं. मेरी वापसी फिल्म 'निकम्मा' से हो रही है. इसमें मेरा नाम अवनि होगा. मैं आपको बता नहीं सकती कि मैंने इसे कितना मिस किया है. अभिमन्यु और मैं बहुत मस्ती करने वाले हैं. शब्बीर मैं तुम्हें पसंद करती हूं. भले ही क्लैप से तुम अपना पेट छुपाने की कोशिश कर रहे हो.'
  • Back on the sets... with #Nikamma in the role of Avni. 🧿😇🧿 Can’t tell you HOW much I missed this🥰
    We are going to have so much fun @Abhimannyu_D ,
    love you sabbir24x7
    even when you are trying to cover your stomach… https://t.co/zPzq7MEe7C

    — SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक्ट्रेस स्वारा भास्कर ने एथलीट हीमा दास और मोहम्मद अनस को देश के लिए गोल्ड जीतने पर बधाई दी.
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने टवीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'न्यू वार्डरोब अनवीलींग टूमोरो, क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं यह क्या है?'हालांकि वीडियो देख कर इतना अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि वह कपड़ो से जुड़ा कुछ लॉन्च करने वाली हैं. अब यह है क्या इसका पता कल ही चल पाएगा.
बिग-बी ने अपने टवीटर पर फैन द्वारा भेजा गया एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है. वीडियो में एक फैन बच्चन फैमिली के लिए अपने हाथ से बनाए हुए लैंप शेड को दिखाती नज़र आ रही हैं.

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट..

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंहा बीते दिनों ही रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मंगल' में एक अहम किरदार निभाती नज़र आई. फिल्म को जहां दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली वहीं टिकट खिड़की पर भी फिल्म ने खासी कमाई की. इसी कड़ी में 'मिशन मंगल' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इसी जानकारी सोनाक्षी ने अपने टवीटर हैंडल के जरिए दी.

उन्होंने लिखा, 'मिशन मंगल 100 करोड़ के क्लब में और चंद्रयान 2 लूनर ऑर्बिट में प्रवेश कर चुके हैं. दुनिया से बोलो कॉपी देट'

  • Mission Mangal has entered the 100 cr club, and Chandrayaan 2 has entered the lunar orbit... DUNIYA SE BOLO COPY THAAAAAT!!!!!

    — Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सालों बाद फिल्म निकम्मा के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करती नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. जिसकी जानकारी शिल्पा ने टवीट के जरिए दी.फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मैं सेट पर वापस आ गई हूं. मेरी वापसी फिल्म 'निकम्मा' से हो रही है. इसमें मेरा नाम अवनि होगा. मैं आपको बता नहीं सकती कि मैंने इसे कितना मिस किया है. अभिमन्यु और मैं बहुत मस्ती करने वाले हैं. शब्बीर मैं तुम्हें पसंद करती हूं. भले ही क्लैप से तुम अपना पेट छुपाने की कोशिश कर रहे हो.'
  • Back on the sets... with #Nikamma in the role of Avni. 🧿😇🧿 Can’t tell you HOW much I missed this🥰
    We are going to have so much fun @Abhimannyu_D ,
    love you sabbir24x7
    even when you are trying to cover your stomach… https://t.co/zPzq7MEe7C

    — SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक्ट्रेस स्वारा भास्कर ने एथलीट हीमा दास और मोहम्मद अनस को देश के लिए गोल्ड जीतने पर बधाई दी.
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने टवीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'न्यू वार्डरोब अनवीलींग टूमोरो, क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं यह क्या है?'हालांकि वीडियो देख कर इतना अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि वह कपड़ो से जुड़ा कुछ लॉन्च करने वाली हैं. अब यह है क्या इसका पता कल ही चल पाएगा.
बिग-बी ने अपने टवीटर पर फैन द्वारा भेजा गया एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है. वीडियो में एक फैन बच्चन फैमिली के लिए अपने हाथ से बनाए हुए लैंप शेड को दिखाती नज़र आ रही हैं.
Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं. 

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट..

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंहा बीते दिनों ही रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मंगल' में एक अहम किरदार निभाती नज़र आई. फिल्म को जहां दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली वहीं टिकट खिड़की पर भी फिल्म ने खासी कमाई की. इसी कड़ी में 'मिशन मंगल' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इसी जानकारी सोनाक्षी ने अपने टवीटर हैंडल के जरिए दी. 

उन्होंने लिखा, 'मिशन मंगल 100 करोड़ के क्लब में और चंद्रयान 2 लूनर ऑर्बिट में प्रवेश कर चुके हैं. दुनिया से बोलो कॉपी देट'

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सालों बाद फिल्म निकम्मा के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करती नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. जिसकी जानकारी शिल्पा ने टवीट के जरिए दी.

फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मैं सेट पर वापस आ गई हूं. मेरी वापसी फिल्म 'निकम्मा' से हो रही है. इसमें मेरा नाम अवनि होगा. मैं आपको बता नहीं सकती कि मैंने इसे कितना मिस किया है. अभिमन्यु और मैं बहुत मस्ती करने वाले हैं. शब्बीर मैं तुम्हें पसंद करती हूं. भले ही क्लैप से तुम अपना पेट छुपाने की कोशिश कर रहे हो.'

एक्ट्रेस स्वारा भास्कर ने एथलीट हीमा दास और मोहम्मद अनस को देश के लिए गोल्ड जीतने पर बधाई दी. 

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने टवीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'न्यू वार्डरोब अनवीलींग टूमोरो, क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं यह क्या है?'

हालांकि वीडियो देख कर इतना अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि वह कपड़ो से जुड़ा कुछ लॉन्च करने वाली हैं. अब यह है क्या इसका पता कल ही चल पाएगा.  

बिग-बी ने अपने टवीटर पर फैन द्वारा भेजा गया एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है. 

वीडियो में एक फैन बच्चन फैमिली के लिए अपने हाथ से बनाए हुए लैंप शेड को दिखाती नज़र आ रही हैं. 

 


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.