ETV Bharat / sitara

Tweet Today: बिग बी ने 'पानीपत' के लिए दी आशुतोष को शुभकामनाएं, अजय ने शेयर किया 'तानाजी' का गाना - karan johar tweet

बिग बी ने निर्देशक आशुतोष गोवरिकर को उनकी आगामी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं तो वहीं कई सितारों ने अपनी फिल्मों के गानों को फैंस के साथ शेयर किया.

Amitabh bachchan wishes ashutosh gowariker, celebs Today's Tweets, ajay devgan shares tanhaji song, karan johar tweet, kartik aryan pati patni or wo, ट्वीट टुडे, अमिताभ बच्चन पानीपत
Amitabh bachchan wishes ashutosh gowariker
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 11:01 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपनी जिंदगी और फिल्मों से जुड़ी कई जानकारियां सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए अपने फैंस तक पहुंचाते हैं. हर रोज की तरह आज भी कई सितारों ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी साझा की.

चलिए जानते हैं किस सितारे ने किया क्या ट्वीट....

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आशुतोष गोवरिकर के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'पानीपत' के लिए निर्देशक को शुभकामनांए दीं.

बिग बी ने फिल्म का ट्रेलर शेयर कर लिखा, 'मेरी शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं आशु.'

  • T 3568 - PANIPAT .. this massive extravaganza from dear friend and prolific maker Ashutosh Gowariker .. 6th Dec ..
    my wishes as ever with you Ashu .. !🙏🙏🙏https://t.co/9IvtQ0jvAO

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
आशुतोष ने भी टवीट कर बच्चन साहब का शुक्रिया अदा किया.
  • Dear dear Amit ji... Sir... thank you soooo much!! 🙏 It is wonderful to receive your wishes and blessings!!! Truly honoured, Sir!!! 🙇‍♂️🙇‍♂️ @SrBachchan https://t.co/EasYjWc97r

    — Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) December 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इसके अलावा अमिताभ की फिल्म पा को रिलीज हुए कल यानी 4 दिसंबर को 10 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर एक्टर ने फिल्म के लिए शुभकामनाओं से जुड़े कई ट्वीट को री-ट्वीट भी किया.
एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है. इसी कड़ी में फिल्म का गाना शंकरा रे शंकरा भी रिलीज किया गया है. जिसकी जानकारी एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी.कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो इस शुक्रवार रिलीज होने वाली है. फिल्म के कई गाने और ट्रेलर जारी किए जा चुके हैं. इसी कड़ी में फिल्म का गाना तू ही यार मेरा भी दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया गया. गाने को अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया.
अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' का गाना 'सौदा खरा खरा' भी रिलीज किया गया है. जिसे खिलाड़ी कुमार ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया.एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर साल 1988 में आई अपनी फिल्म 'विजय' के सेट से एक तस्वीर साझा की. जिसमें उनके साथ सिनेमा जगत के कई सितारे नजर आए. एक्टर ने तस्वीर के साथ फिल्म से जुड़ी दिलचस्प जानकारी भी फैंस के साथ शेयर की.

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपनी जिंदगी और फिल्मों से जुड़ी कई जानकारियां सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए अपने फैंस तक पहुंचाते हैं. हर रोज की तरह आज भी कई सितारों ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी साझा की.

चलिए जानते हैं किस सितारे ने किया क्या ट्वीट....

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आशुतोष गोवरिकर के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'पानीपत' के लिए निर्देशक को शुभकामनांए दीं.

बिग बी ने फिल्म का ट्रेलर शेयर कर लिखा, 'मेरी शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं आशु.'

  • T 3568 - PANIPAT .. this massive extravaganza from dear friend and prolific maker Ashutosh Gowariker .. 6th Dec ..
    my wishes as ever with you Ashu .. !🙏🙏🙏https://t.co/9IvtQ0jvAO

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
आशुतोष ने भी टवीट कर बच्चन साहब का शुक्रिया अदा किया.
  • Dear dear Amit ji... Sir... thank you soooo much!! 🙏 It is wonderful to receive your wishes and blessings!!! Truly honoured, Sir!!! 🙇‍♂️🙇‍♂️ @SrBachchan https://t.co/EasYjWc97r

    — Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) December 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इसके अलावा अमिताभ की फिल्म पा को रिलीज हुए कल यानी 4 दिसंबर को 10 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर एक्टर ने फिल्म के लिए शुभकामनाओं से जुड़े कई ट्वीट को री-ट्वीट भी किया.
एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है. इसी कड़ी में फिल्म का गाना शंकरा रे शंकरा भी रिलीज किया गया है. जिसकी जानकारी एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी.कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो इस शुक्रवार रिलीज होने वाली है. फिल्म के कई गाने और ट्रेलर जारी किए जा चुके हैं. इसी कड़ी में फिल्म का गाना तू ही यार मेरा भी दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया गया. गाने को अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया.
अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' का गाना 'सौदा खरा खरा' भी रिलीज किया गया है. जिसे खिलाड़ी कुमार ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया.एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर साल 1988 में आई अपनी फिल्म 'विजय' के सेट से एक तस्वीर साझा की. जिसमें उनके साथ सिनेमा जगत के कई सितारे नजर आए. एक्टर ने तस्वीर के साथ फिल्म से जुड़ी दिलचस्प जानकारी भी फैंस के साथ शेयर की.
Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपनी जिंदगी और फिल्मों से जुड़ी कई जानकारियां सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए अपने फैंस तक पहुंचाते हैं. हर रोज की तरह आज भी कई सितारों ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी साझा की.

चलिए जानते हैं किस सितारे ने किया क्या ट्वीट....

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आशुतोष गोवरिकर के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'पानीपत' के लिए निर्देशक को शुभकामनांए दीं.

बिग बी ने फिल्म का ट्रेलर शेयर कर लिखा, 'मेरी शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं आशु.'

आशुतोष ने भी टवीट कर बच्चन साहब का शुक्रिया अदा किया.

इसके अलावा अमिताभ की फिल्म पा को रिलीज हुए कल यानी 4 दिसंबर को 10 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर एक्टर ने फिल्म के लिए शुभकामनाओं से जुड़े कई ट्वीट को री-ट्वीट भी किया.

एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है. इसी कड़ी में फिल्म का गाना शंकरा रे शंकरा भी रिलीज किया गया है. जिसकी जानकारी एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी.

कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो इस शुक्रवार रिलीज होने वाली है. फिल्म के कई गाने और ट्रेलर जारी किए जा चुके हैं. इसी कड़ी में फिल्म का गाना तू ही यार मेरा भी दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया गया. गाने को अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया.

अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' का गाना 'सौदा खरा खरा' भी रिलीज किया गया है. जिसे खिलाड़ी कुमार ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया.

एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर साल 1988 में आई अपनी फिल्म 'विजय' के सेट से एक तस्वीर साझा की. जिसमें उनके साथ सिनेमा जगत के कई सितारे नजर आए. एक्टर ने तस्वीर के साथ फिल्म से जुड़ी दिलचस्प जानकारी भी फैंस के साथ शेयर की.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.