ETV Bharat / sitara

'रचनात्मक भिन्नता' के चलते चिरंजीवी की फिल्म से अलग हुईं तृषा - तृषा कृष्णन

अभिनेत्री तृषा कृष्णन चिरंजीवी की फिल्म 'आचार्य' से अलग हो गई हैं. जिसका जिम्मेदार उन्होंने रचनात्मक भिन्नताओं को ठहराया. इस खबर से उनके फैंस ने निराशा भी व्यक्त की है.

Trisha walks out of Chiranjeevi film, Trisha not in Chiranjeevi film, Trisha cancel Chiranjeevi film, Trisha Chiranjeevi film, Trisha Chiranjeevi latest news, तृषा कृष्णन, तृषा कृष्णन चिरंजीवी की फिल्म 'आचार्य' से हुईं अलग
Courtesy : Social Media
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 5:44 PM IST

चेन्नई : तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'आचार्य' का हिस्सा रहीं अभिनेत्री तृषा रचनात्मक भिन्नताओं का हवाला देती हुईं इस परियोजना से अलग हो गई हैं.

सोशल मीडिया पर तृषा ने कहा, 'कई बार चीजें उन चीजों से अलग हो जाती है, जो शुरुआती दौर में कही गईं थीं. रचनात्मक भिन्नताओं के चलते मैंने चिरंजीवी सर की फिल्म का हिस्सा न रहने का फैसला लिया है. टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाएं और मेरे प्यारे तेलुगू दर्शकों के लिए यही कहूंगी कि जल्द ही किसी और रोमांचक परियोजना में आपके साथ जल्दी ही मुलाकात होगी.'

तृषा और चिरंजीवी को आखिर बार साल 2006 में आई फिल्म 'स्टालिन' में देखने वाले प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर निराशा व्यक्त किया है.

Trisha walks out of Chiranjeevi film, Trisha not in Chiranjeevi film, Trisha cancel Chiranjeevi film, Trisha Chiranjeevi film, Trisha Chiranjeevi latest news, तृषा कृष्णन, तृषा कृष्णन चिरंजीवी की फिल्म 'आचार्य' से हुईं अलग
Courtesy : Social Media

कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित 'आचार्य' की शूटिंग तेज गति से हैदराबाद में हो रही है. चिरंजीवी के बारे में ऐसी खबरें हैं कि वह फिल्म में दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. सामाजिक-राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म की कहानी के बारे में बताया जा रहा है कि यह एक समाज सुधारक के इर्द-गिर्द घूमती है.

पढ़ें : विस्तारा एयरलाइंस ने कामरा को 27 अप्रैल तक उड़ानों से किया प्रतिबंधित

'आचार्य' कोनिदेला प्रोडक्शन कंपनी और मैटिनी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया जा रहा है, जबकि फिल्म का संगीत मणि शर्मा द्वारा बनाया जाएगा. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्माता 'आचार्य' एक विस्तारित कैमियो के लिए महेश बाबू को बोर्ड में लाने की कोशिश कर रहे हैं. अभिनेत्री रेजिना कैसेंड्रा ने हाल ही में फिल्म के लिए एक विशेष गीत की शूटिंग की. फिल्म कथित तौर पर एक समाज सुधारक की कहानी को ट्रैक करती है, जो मंदिर के धन और दान के गबन के खिलाफ लड़ता है.

चिरंजीवी को हाल ही में तेलुगू पीरियड ड्रामा 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में देखा गया था. सुरेंदर रेड्डी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने करनाल स्थित स्वतंत्रता सेनानी उययलवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी की भूमिका निभाई, और इसमें अमिताभ बच्चन, नयनतारा, सुदीप और विजय सेठिया ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इनपुट-आईएएनएस

चेन्नई : तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'आचार्य' का हिस्सा रहीं अभिनेत्री तृषा रचनात्मक भिन्नताओं का हवाला देती हुईं इस परियोजना से अलग हो गई हैं.

सोशल मीडिया पर तृषा ने कहा, 'कई बार चीजें उन चीजों से अलग हो जाती है, जो शुरुआती दौर में कही गईं थीं. रचनात्मक भिन्नताओं के चलते मैंने चिरंजीवी सर की फिल्म का हिस्सा न रहने का फैसला लिया है. टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाएं और मेरे प्यारे तेलुगू दर्शकों के लिए यही कहूंगी कि जल्द ही किसी और रोमांचक परियोजना में आपके साथ जल्दी ही मुलाकात होगी.'

तृषा और चिरंजीवी को आखिर बार साल 2006 में आई फिल्म 'स्टालिन' में देखने वाले प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर निराशा व्यक्त किया है.

Trisha walks out of Chiranjeevi film, Trisha not in Chiranjeevi film, Trisha cancel Chiranjeevi film, Trisha Chiranjeevi film, Trisha Chiranjeevi latest news, तृषा कृष्णन, तृषा कृष्णन चिरंजीवी की फिल्म 'आचार्य' से हुईं अलग
Courtesy : Social Media

कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित 'आचार्य' की शूटिंग तेज गति से हैदराबाद में हो रही है. चिरंजीवी के बारे में ऐसी खबरें हैं कि वह फिल्म में दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. सामाजिक-राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म की कहानी के बारे में बताया जा रहा है कि यह एक समाज सुधारक के इर्द-गिर्द घूमती है.

पढ़ें : विस्तारा एयरलाइंस ने कामरा को 27 अप्रैल तक उड़ानों से किया प्रतिबंधित

'आचार्य' कोनिदेला प्रोडक्शन कंपनी और मैटिनी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया जा रहा है, जबकि फिल्म का संगीत मणि शर्मा द्वारा बनाया जाएगा. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्माता 'आचार्य' एक विस्तारित कैमियो के लिए महेश बाबू को बोर्ड में लाने की कोशिश कर रहे हैं. अभिनेत्री रेजिना कैसेंड्रा ने हाल ही में फिल्म के लिए एक विशेष गीत की शूटिंग की. फिल्म कथित तौर पर एक समाज सुधारक की कहानी को ट्रैक करती है, जो मंदिर के धन और दान के गबन के खिलाफ लड़ता है.

चिरंजीवी को हाल ही में तेलुगू पीरियड ड्रामा 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में देखा गया था. सुरेंदर रेड्डी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने करनाल स्थित स्वतंत्रता सेनानी उययलवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी की भूमिका निभाई, और इसमें अमिताभ बच्चन, नयनतारा, सुदीप और विजय सेठिया ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.