ETV Bharat / sitara

Birthday Special : कहां गुम है 'मोहब्बतें' का ये सितारा, चॉकलेट बॉय के नाम से मशहूर थे जुगल हंसराज - अभिनेता जुगल हंसराज

अभिनेता जुगल हंसराज एक वक्त में सबको दीवाना बना दिया था. उनकी फिल्म 'पापा कहते हैं' तो याद ही होगी. फिल्म के एक गाने 'घर से निकलते ही...' के लिए आज भी जुगल को याद किया जाता है.

कहां गुम है 'मोहब्बतें' का ये सितारा
कहां गुम है 'मोहब्बतें' का ये सितारा
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 6:53 AM IST

हैदराबाद : फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारे हैं जो कुछ फिल्मों में काम करने के बाद बिलकुल ही गुमनाम हो जाते हैं. आज ऐसे ही एक सितारे का जन्मदिन है. उनका नाम है एक्टर जुगल हंसराज. जुगल का जन्म मुंबई में 26 जुलाई 1972 में हुआ था. जुगल ने फिल्मों में अभिनय एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म मासूम में शुरू किया था. जुगल बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय माने जाते थे. फिल्मी करियर की शुरुआत की शेखर कपूर जैसे डायरेक्टर के साथ. उदित नारायण के मशहूर गीत ‘घर से निकलते ही’ से रातों-रात लाखों दिलों की धड़कन बन गए. शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म में काम किया. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई. लेकिन दुर्भाग्यवश, इनका करियर आगे उड़ान नहीं भर पाया.

1983 में एक फिल्म आई थी. बनाया था फर्स्ट टाइम डायरेक्टर शेखर कपूर ने. पोस्टर पर लिखा था, ‘क्या ये बच्चा आपका घर तोड़ सकता है?’ कहानी थी एक पति-पत्नी की. जिनके रिश्ते में दरार आने लगती है, जब पता चलता है कि पति का किसी पुराने अफेयर की वजह से एक बच्चा है. फिल्म में उस नादान से बच्चे का रोल निभाया था जुगल हंसराज ने. ये फिल्म थी ‘मासूम’. इसी के जरिए जुगल को पहली बार बड़े परदे पर आने का मौका भी मिला. हालांकि, ये पहला मौका नहीं था जब उन्होंने कैमरा फेस किया हो. ‘मासूम’ से पहले भी वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई टेलिविज़न ऐड्स में काम कर चुके थे. खुद शेखर ने उन्हें एक ऐड में देखकर ही ‘मासूम’ के लिए फाइनल किया था. खैर, फिल्म रिलीज़ हुई. सफल साबित हुई. जुगल का काम सराहा गया. उन्हें और भी फिल्मों के ऑफर आने लगे. 1986 में आई ‘कर्मा’ और ‘सल्तनत’ में भी उन्होंने काम किया.

ये भी पढ़ें : रिफ्यूजी बन हिंदुस्तान आए मनोज कुमार, जानिए कैसे तय किया फिल्मी दुनिया का सफर

1994 में फिल्म आई, ‘आ गले लग जा’. बतौर लीड, ये जुगल की पहली फिल्म थी. यहां उनके साथ थी उर्मिला मातोंड़कर. कम ही लोग जानते हैं कि उर्मिला ‘मासूम’ का भी हिस्सा थीं. वहां उन्होंने जुगल की बहन का किरदार निभाया था. खैर, ‘आ गले लग जा’ बड़ी फ्लॉप साबित हुई. उसके बाद जुगल की अगली फिल्म आई. महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पापा कहते हैं’. इसी 17 मई को फिल्म ने अपने 25 साल पूरे किए. फिल्म ने या यूं कहिए कि इसके एक गाने ने जुगल को हिंदी सिनेमा का ‘बॉय नेक्स्ट डोर’ बना दिया. गाना था, ‘घर से निकलते ही’. आज भी इस गाने को लेकर लोगों में बना उत्साह कम नहीं हुआ है. उन्होंने एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में बताया था.

ये भी पढ़ें : एक 'चुंबन' और खत्म हुआ 20 साल का मनमुटाव, जेनिफर लोपेज की नई शुरुआत

बताया जा रहा है कि जुगल हंसराज इस समय अमेरिका में हैं. एक्टर ने 2014 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्ल फ्रेंड जैस्मीन से शादी कर ली और वो फिर उनके साथ अमेरिका ही शिफ्ट हो गए. जैस्मीन न्यूयॉर्क में इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. जहां सोशल मीडिया पर भी एक्टर की बहुत कम ही एक्टिव रहते हैं. जिस वजह से उनके फैंस को उनकी कोई अपडेट भी नहीं मिल पाती है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी नई तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है.

हैदराबाद : फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारे हैं जो कुछ फिल्मों में काम करने के बाद बिलकुल ही गुमनाम हो जाते हैं. आज ऐसे ही एक सितारे का जन्मदिन है. उनका नाम है एक्टर जुगल हंसराज. जुगल का जन्म मुंबई में 26 जुलाई 1972 में हुआ था. जुगल ने फिल्मों में अभिनय एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म मासूम में शुरू किया था. जुगल बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय माने जाते थे. फिल्मी करियर की शुरुआत की शेखर कपूर जैसे डायरेक्टर के साथ. उदित नारायण के मशहूर गीत ‘घर से निकलते ही’ से रातों-रात लाखों दिलों की धड़कन बन गए. शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म में काम किया. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई. लेकिन दुर्भाग्यवश, इनका करियर आगे उड़ान नहीं भर पाया.

1983 में एक फिल्म आई थी. बनाया था फर्स्ट टाइम डायरेक्टर शेखर कपूर ने. पोस्टर पर लिखा था, ‘क्या ये बच्चा आपका घर तोड़ सकता है?’ कहानी थी एक पति-पत्नी की. जिनके रिश्ते में दरार आने लगती है, जब पता चलता है कि पति का किसी पुराने अफेयर की वजह से एक बच्चा है. फिल्म में उस नादान से बच्चे का रोल निभाया था जुगल हंसराज ने. ये फिल्म थी ‘मासूम’. इसी के जरिए जुगल को पहली बार बड़े परदे पर आने का मौका भी मिला. हालांकि, ये पहला मौका नहीं था जब उन्होंने कैमरा फेस किया हो. ‘मासूम’ से पहले भी वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई टेलिविज़न ऐड्स में काम कर चुके थे. खुद शेखर ने उन्हें एक ऐड में देखकर ही ‘मासूम’ के लिए फाइनल किया था. खैर, फिल्म रिलीज़ हुई. सफल साबित हुई. जुगल का काम सराहा गया. उन्हें और भी फिल्मों के ऑफर आने लगे. 1986 में आई ‘कर्मा’ और ‘सल्तनत’ में भी उन्होंने काम किया.

ये भी पढ़ें : रिफ्यूजी बन हिंदुस्तान आए मनोज कुमार, जानिए कैसे तय किया फिल्मी दुनिया का सफर

1994 में फिल्म आई, ‘आ गले लग जा’. बतौर लीड, ये जुगल की पहली फिल्म थी. यहां उनके साथ थी उर्मिला मातोंड़कर. कम ही लोग जानते हैं कि उर्मिला ‘मासूम’ का भी हिस्सा थीं. वहां उन्होंने जुगल की बहन का किरदार निभाया था. खैर, ‘आ गले लग जा’ बड़ी फ्लॉप साबित हुई. उसके बाद जुगल की अगली फिल्म आई. महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पापा कहते हैं’. इसी 17 मई को फिल्म ने अपने 25 साल पूरे किए. फिल्म ने या यूं कहिए कि इसके एक गाने ने जुगल को हिंदी सिनेमा का ‘बॉय नेक्स्ट डोर’ बना दिया. गाना था, ‘घर से निकलते ही’. आज भी इस गाने को लेकर लोगों में बना उत्साह कम नहीं हुआ है. उन्होंने एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में बताया था.

ये भी पढ़ें : एक 'चुंबन' और खत्म हुआ 20 साल का मनमुटाव, जेनिफर लोपेज की नई शुरुआत

बताया जा रहा है कि जुगल हंसराज इस समय अमेरिका में हैं. एक्टर ने 2014 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्ल फ्रेंड जैस्मीन से शादी कर ली और वो फिर उनके साथ अमेरिका ही शिफ्ट हो गए. जैस्मीन न्यूयॉर्क में इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. जहां सोशल मीडिया पर भी एक्टर की बहुत कम ही एक्टिव रहते हैं. जिस वजह से उनके फैंस को उनकी कोई अपडेट भी नहीं मिल पाती है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी नई तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.