मुंबई : फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनका बैनर 'हीरोपंती' को फ्रेंचाइजी में बदल रहा है और पहली फिल्म के स्टार टाइगर श्रॉफ नई फिल्म के लिए वापसी करेंगे.
फिल्म को निर्देशक-कोरियोग्राफर अहमद खान द्वारा निर्देशित किया जाएगा.
प्रोडक्शन हाउस ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर की. मेकर्स ने फिल्म से टाइगर का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है.
जिसमें अभिनेता सूटबूट पहने और हाथ में गन लिए नजर आ रहे हैं. पोस्टर में लिखा है कि यह दुनिया को मरा हुआ देखना चाहती है.
इस कैप्शन से साफ है कि टाइगर काफी खतरनाक रोल में नजर आने वाले हैं और उनका एक बार फिर खतरनाक और जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई है. यह फिल्म 16 जुलाई 2021 को रिलीज होगी.
'हीरोपंती' 2014 में रिलीज़ हुई, टाइगर और कृति सैनन की बॉलीवुड में पहली फिल्म थी. जिसका निर्देशन सब्बीर खान ने किया था.
पढें : श्रुति ने कराई प्लास्टिक सर्जरी, कहा- मैंने ऐसे ही रहना चुना है
इसी बीच, टाइगर को 'बागी 3' के रिलीज होने का इंतजार है, जिसे साजिद ने अपने बैनर नाडियाडवाला के तहत नियंत्रित किया है.
अहमद द्वारा निर्देशित, बागी की तीसरी किस्त टाइगर को अभिनीत भूमिका में वापस लाती है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे और रितेश देशमुख भी हैं. फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी.