हैदराबाद : बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ को फुटबॉल खेलते समय चोट लग गई. मैच के दौरान टाइगर की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी उनके साथ मौजूद थीं. टाइगर को चोट लगते ही वह उनकी देखभाल करने पहुंच गईं. बता दें कि चैरिटी के लिए यह फुटबॉल मैच खेला जा रहा था.
रविवार को टाइगर, चैरिटी के लिए आयोजित एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेल रहे थे. दिशा को दूर से मैच का आनंद लेते देखा गया. मैदान पर अर्जुन कपूर, अपारशक्ति खुराना, मिजान, अहान शेट्टी भी नजर आए.
पढ़ें : 'गणपत' में टाइगर संग नजर आएंगी कृति सैनन
शानदार मैच खेलते हुए टाइगर के पैर में चोट लग गई और बाद में उन्हे स्ट्रेचर पर ले जाया गया. इस दौरान दिशा उनके साथ थीं.
पढ़ें : टाइगर श्रॉफ ने 'गुरु' ऋतिक को जन्मदिन की दी बधाई
चोट मामूली लग रही थी क्योंकि अभिनेता को बाद में स्टेडियम के बाहर चल कर जाते हुए देखा गया. उन्होंने फैंस के साख फोटो भी खिंचवाई.
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर एक्शन-ड्रामा 'गणपत' में कृति सैनन के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म 'गणपत' की 2022 में रिलीज हो होने की उम्मीद है.