मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वॉर' ने सिनेमाघरों में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. 'वॉर' पूरी रफ्तार के साथ 200 करोड़ रुपये के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म के सभी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 187 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. माना जा रहा है कि फिल्म सातवें दिन 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगी. इस तरह 'वॉर' की धांसू कमाई और दमदार प्रदर्शन अभी जारी रहने वाला है. इस बात की जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने दी है.
-
#War [#Hindi] Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr, Sat 27.60 cr, Sun 36.10 cr, Mon 20.60 cr. Total: ₹ 180.30 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 187.75 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
⭐️ Will cross *lifetime biz* of #MissionMangal today [Tue; Day 7].
">#War [#Hindi] Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr, Sat 27.60 cr, Sun 36.10 cr, Mon 20.60 cr. Total: ₹ 180.30 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 187.75 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 8, 2019
⭐️ Will cross *lifetime biz* of #MissionMangal today [Tue; Day 7].#War [#Hindi] Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr, Sat 27.60 cr, Sun 36.10 cr, Mon 20.60 cr. Total: ₹ 180.30 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 187.75 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 8, 2019
⭐️ Will cross *lifetime biz* of #MissionMangal today [Tue; Day 7].
पढ़ें: ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' ने तोड़े कई रिकॉर्ड
ऋतिक और टाइगर की फिल्म 'वॉर' के छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देते हुए तरण आदर्श ने लिखा है, 'बुधवार 51.60 करोड़ रुपये, गुरवार 23.10 करोड़ रुपये, शुक्रवार 21.30 करोड़ रुपये, शनिवार 27.60 करोड़ रुपये, रविवार 36.10 करोड़ रुपये, सोमवार 20.60 करोड़ रुपये. इस तरह छह दिन में 180.30 करोड़ रुपये. अगर तमिल और तेलुगू को भी जोड़ लिया जाए तो 187.75 करोड़ रुपये.'
आपको बता दें कि फिल्म 'वॉर' की कहानी 'कबीर' ऋतिक रोशन और 'खालिद' टाइगर श्रॉफ के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गुरु और शिष्य एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाते हैं. बेकाबू गुरु पर नकेल कसने के लिए शिष्य खालिद का इस्तेमाल किया जाता है, और फिर शुरू होते हैं जबरदस्त एक्शन. बाइक, कार, हेलीकॉप्टर, बर्फ पहाड़ हर जगह एक्शन देखने को मिलता है. कहानी में कई जबरदस्त ट्विस्ट भी डाले गए हैं और फिल्म का अंत भी थोड़ा सरप्राइजिंग रखा गया है. इन सबसे अलग दर्शकों को 'वॉर' में भरपूर मात्रा में ऐक्शन और स्टंट्स देखने को मिलेगा.