ETV Bharat / sitara

तीन दमदार अंदाजों में 'केसरी' के तीन टीजर रिलीज़

मुंबई: केसरी के पोस्टर रिलीज के बाद मंगलवार को अक्षय की आने वाली इस फिल्म के एक के बाद एक तीन टीज़र रिलीज किए गए. तीनों ही टीज़र कमाल हैं.

kesar teaser
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 11:30 AM IST

टीजर में सारागढ़ी किले के बाहर सिख सैनिकों और अफगानों के बीच हुई जंग को दिखाया गया है. पहले टीजर में कई सारे अफगान सैनिकों के बीच ईशर सिंह की तलवार की ताकत नज़र आ रही है. जो सूरज की किरण की तरह चमकती दिख रही है. वहीं दूसरे टीजर में ईशर सिंह को खुद के शरीर में आग लगाते देख अफगान सैनिक घबराए हुए नज़र आ रहे हैं. तीसरे टीजर में ईशर सिंह को अफगान सैनिकों पर गोलियां चलाते दिखाया गया है.

undefined

टीजर को देखकर तो लगता है जैसे धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनने वाली ये फिल्म 21 मार्च को पर्दे पर धमाका करने वाली है. इसी के साथ दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है जो 21 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.

undefined

केसरी में खिलाड़ी कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा नज़र आएंगी. फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म का प्रोडक्शन हीरू जौहर ने करण जौहर, अरुना भाटिया, अपूर्वा मेहता और सुनीर क्षेत्रपाल के साथ मिलकर किया है.

undefined

बता दें कि अक्षय की ये फिल्म 1897 की ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच सारागढ़ी में हुई लड़ाई पर बेस्ड है, जिसमें 21 सिखों ने 10,000 अफगानियों के खिलाफ 1897 में लड़ाई की थी.

undefined


टीजर में सारागढ़ी किले के बाहर सिख सैनिकों और अफगानों के बीच हुई जंग को दिखाया गया है. पहले टीजर में कई सारे अफगान सैनिकों के बीच ईशर सिंह की तलवार की ताकत नज़र आ रही है. जो सूरज की किरण की तरह चमकती दिख रही है. वहीं दूसरे टीजर में ईशर सिंह को खुद के शरीर में आग लगाते देख अफगान सैनिक घबराए हुए नज़र आ रहे हैं. तीसरे टीजर में ईशर सिंह को अफगान सैनिकों पर गोलियां चलाते दिखाया गया है.

undefined

टीजर को देखकर तो लगता है जैसे धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनने वाली ये फिल्म 21 मार्च को पर्दे पर धमाका करने वाली है. इसी के साथ दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है जो 21 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.

undefined

केसरी में खिलाड़ी कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा नज़र आएंगी. फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म का प्रोडक्शन हीरू जौहर ने करण जौहर, अरुना भाटिया, अपूर्वा मेहता और सुनीर क्षेत्रपाल के साथ मिलकर किया है.

undefined

बता दें कि अक्षय की ये फिल्म 1897 की ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच सारागढ़ी में हुई लड़ाई पर बेस्ड है, जिसमें 21 सिखों ने 10,000 अफगानियों के खिलाफ 1897 में लड़ाई की थी.

undefined


Intro:Body:

मुंबई: केसरी के पोस्टर रिलीज के बाद मंगलवार को अक्षय की आने वाली इस फिल्म के एक के बाद एक तीन टीज़र रिलीज किए गए. तीनों ही टीज़र कमाल हैं.





टीजर में सारागढ़ी किले के बाहर सिख सैनिकों और अफगानों के बीच हुई जंग को दिखाया गया है. पहले टीजर में कई सारे अफगान सैनिकों के बीच ईशर सिंह की तलवार की ताकत नज़र आ रही है. जो सूरज की किरण की तरह चमकती दिख रही है. वहीं दूसरे टीजर में ईशर सिंह को खुद के शरीर में आग लगाते देख अफगान सैनिक घबराए हुए नज़र आ रहे हैं. तीसरे टीजर में ईशर सिंह को अफगान सैनिकों पर गोलियां चलाते दिखाया गया है.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.