ETV Bharat / sitara

अलविदा ऋषि कपूर : 27 साल पहले आज के दिन ही रिलीज हुई थी सुपरहिट फिल्म दामिनी - ऋषि कपूर का निधन,

अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री समेत उनके फैन्स भी सदमे में हैं. अभिनेता ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में कीं. उनमें से एक फिल्म दामिनी भी है, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. इत्तेफाक ये है कि आज उनके निधन से ठीक 27 साल पहले यानि 30 अप्रैल 1993 को दामिनी रिलीज हुई थी.

This day 27 years back rishi kapoor superhit film damini, 27 साल पहले आज के दिन ही रिलीज हुई थी सुपरहिट फिल्म दामिनी, Rishi kapoor no more, Rishi kapoor died, Rishi kapoor funeral, Rishi kapoor cremation in Mumbai , नहीं रहे ऋषि कपूर, ऋषि कपूर का निधन, ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा
अलविदा ऋषि कपूर : 27 साल पहले आज के दिन ही रिलीज हुई थी सुपरहिट फिल्म दामिनी
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 4:04 PM IST

मुंबई : ऋषि कपूर का आज 67 साल की उम्र में निधन हो गया. जिसके बाद से लोगों में शोक की लहर है.

अभिनेता ने यूं तो अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में कीं. उनमें से एक फिल्म दामिनी भी है, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. इत्तेफाक ये है कि आज उनके निधन से ठीक 27 साल पहले यानि 30 अप्रैल 1993 को दामिनी रिलीज हुई थी.

This day 27 years back rishi kapoor superhit film damini, 27 साल पहले आज के दिन ही रिलीज हुई थी सुपरहिट फिल्म दामिनी, Rishi kapoor no more, Rishi kapoor died, Rishi kapoor funeral, Rishi kapoor cremation in Mumbai , नहीं रहे ऋषि कपूर, ऋषि कपूर का निधन, ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा
Courtesy : Social Media

ऋषि ने उसी दिन अंतिम सांस ली जिस दिन 27 साल पहले उनकी सुपरहिट मूवी सिनेमाघरों में आई थी. इसे महज संयोग ही कह सकते हैं, ऋषि कपूर का यूं चले जाना एक्टर के फैंस के लिए सदमे की तरह है. हिंदी सिनेमा जगत ने बहुत प्रभावी अभिनेता को खो दिया है.

बात करें ऋषि की फिल्म दामिनी की तो इसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ऋषि के अपोजिट मीनाक्षी शेषाद्रि नजर आई थीं. साथ ही सनी देओल, अमरीश पुरी भी अहम रोल में थे.

दामिनी में ऋषि ने शेखर गुप्ता का रोल अदा किया था. इस फिल्म ने समाज में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव और अन्याय को रुपहले पर्दे पर जीवंत कर दिया था. कहानी में दिखाया गया था कैसे एक महिला न्याय के लिए समाज के खिलाफ लड़ती है. इसे बॉलीवुड की बेस्ट वूमन सेंट्रिक फिल्मों में शुमार किया जाता है.

ऋषि कपूर के निधन के बाद सोशल मीडिया के जरिए फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बॉलीवुड के इतिहास में साल 2020 काले धब्बे की तरह देखा जाएगा. ऋषि कपूर के निधन से ठीक 1 पहले सिनेमा ने इरफान खान जैसे उम्दा कलाकार को खोया.

फैंस और सेलेब्स इरफान के निधन से उभरे भी नहीं थे कि एक दिन बाद ऋषि कपूर दुनिया को अलविदा कह गए. ये दोनों ही सितारे अपनी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे.

मुंबई : ऋषि कपूर का आज 67 साल की उम्र में निधन हो गया. जिसके बाद से लोगों में शोक की लहर है.

अभिनेता ने यूं तो अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में कीं. उनमें से एक फिल्म दामिनी भी है, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. इत्तेफाक ये है कि आज उनके निधन से ठीक 27 साल पहले यानि 30 अप्रैल 1993 को दामिनी रिलीज हुई थी.

This day 27 years back rishi kapoor superhit film damini, 27 साल पहले आज के दिन ही रिलीज हुई थी सुपरहिट फिल्म दामिनी, Rishi kapoor no more, Rishi kapoor died, Rishi kapoor funeral, Rishi kapoor cremation in Mumbai , नहीं रहे ऋषि कपूर, ऋषि कपूर का निधन, ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा
Courtesy : Social Media

ऋषि ने उसी दिन अंतिम सांस ली जिस दिन 27 साल पहले उनकी सुपरहिट मूवी सिनेमाघरों में आई थी. इसे महज संयोग ही कह सकते हैं, ऋषि कपूर का यूं चले जाना एक्टर के फैंस के लिए सदमे की तरह है. हिंदी सिनेमा जगत ने बहुत प्रभावी अभिनेता को खो दिया है.

बात करें ऋषि की फिल्म दामिनी की तो इसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ऋषि के अपोजिट मीनाक्षी शेषाद्रि नजर आई थीं. साथ ही सनी देओल, अमरीश पुरी भी अहम रोल में थे.

दामिनी में ऋषि ने शेखर गुप्ता का रोल अदा किया था. इस फिल्म ने समाज में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव और अन्याय को रुपहले पर्दे पर जीवंत कर दिया था. कहानी में दिखाया गया था कैसे एक महिला न्याय के लिए समाज के खिलाफ लड़ती है. इसे बॉलीवुड की बेस्ट वूमन सेंट्रिक फिल्मों में शुमार किया जाता है.

ऋषि कपूर के निधन के बाद सोशल मीडिया के जरिए फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बॉलीवुड के इतिहास में साल 2020 काले धब्बे की तरह देखा जाएगा. ऋषि कपूर के निधन से ठीक 1 पहले सिनेमा ने इरफान खान जैसे उम्दा कलाकार को खोया.

फैंस और सेलेब्स इरफान के निधन से उभरे भी नहीं थे कि एक दिन बाद ऋषि कपूर दुनिया को अलविदा कह गए. ये दोनों ही सितारे अपनी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.