ETV Bharat / sitara

The Verdict - State Vs Nanavati Trailer: नानावटी केस पर आधारित ये वेब सीरीज - State Vs Nanavati

ऑल्ट बालाजी ने बहुप्रतीक्षित ड्रामा द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेस नानावटी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. यह शो 1959 की एक वास्तविक घटना पर आधारित है. शशांत शाह द्वारा निर्देशित इस सीरीज में एली अवराम, अंगद बेदी, मानव कौल और विराफ आशीष पटेल जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं है.

The Verdict - State Vs Nanavati Trailer Out now
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 5:16 PM IST

मुंबई : द टेस्ट केस और बोस : डेड/अलाइव जैसी हिट वेब सीरीज के बाद ऑल्ट बालाजी एक और दमदार वेब सीरीज लाने के लिए तैयार है. ऑल्ट बालाजी ने बहुप्रतीक्षित ड्रामा द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेस नानावटी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. यह शो 1959 की एक वास्तविक घटना पर आधारित है.

द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेस नानावटी का ट्रेलर देखकर यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह सीरीज केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य की कुख्यात कहानी पर आधारित है. छह दशकों के बावजूद यह आज भी भारत के सनसनीखेज मामलों में से एक है, जहां एक पारसी नौसेना अधिकारी ने एक व्यापारी को गोली मार दी थी और फिर उसने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया था.

शशांत शाह द्वारा निर्देशित इस सीरीज में एली अवराम, अंगद बेदी, मानव कौल, सुमीत व्यास, कुबेर सैत, मकरंद देशपांडे, सौरभ शुक्ला, स्वानंद किरकिरे, विराफ आशीष पटेल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं है. सच्ची घटनाओं पर आधारित इस सीरीज में 10 एपिसोड होंगे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- मल्लिका शेरावत ने किया खुलासा, पेट पर अंडा फ्राई करना चाहते थे प्रोड्यूसर

सीरीज में मानव कौल केएम नानावटी के किरदार में नजर आएंगे. शो के बारे में उन्होंने कहा, “मैं इसे एक चुनौती नहीं कहूंगा. यह रोमांचक है क्योंकि कई अन्य प्रतिभाशाली लोग भी इस परियोजना का हिस्सा हैं. इस कहानी पर काम करना बेहद दिलचस्प है.”

एली अवराम शो में केएम नानावटी की पत्नी सिल्विया नानावटी का रोल निभाती नजर आएंगी. एली ने बताया, “यह पहली बार है कि मुझे सभी प्रकार की भावनाओं को निभाने को मिला है, यहां तक कि एक मां और एक पत्नी का भी, जो कि मैं वास्तविक जीवन में नहीं हूं. मैं शो के रिलीज होने के लिए बेहद उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि पहली बार एक अलग तरीके से बताई जा रही नानावटी की कहानी को देखकर हर किसी को मजा आएगा.”

पढ़ें- वेब सीरीज में वैज्ञानिक अवतार में दिखेंगी साक्षी तंवर

यह कहानी पहले भी फिल्म "रुस्तम" में दिखाई जा चुकी है. फिल्म में अक्षय कुमार और इलियाना डीक्रूज ने मुख्य किरदार निभाए थे.

मुंबई : द टेस्ट केस और बोस : डेड/अलाइव जैसी हिट वेब सीरीज के बाद ऑल्ट बालाजी एक और दमदार वेब सीरीज लाने के लिए तैयार है. ऑल्ट बालाजी ने बहुप्रतीक्षित ड्रामा द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेस नानावटी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. यह शो 1959 की एक वास्तविक घटना पर आधारित है.

द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेस नानावटी का ट्रेलर देखकर यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह सीरीज केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य की कुख्यात कहानी पर आधारित है. छह दशकों के बावजूद यह आज भी भारत के सनसनीखेज मामलों में से एक है, जहां एक पारसी नौसेना अधिकारी ने एक व्यापारी को गोली मार दी थी और फिर उसने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया था.

शशांत शाह द्वारा निर्देशित इस सीरीज में एली अवराम, अंगद बेदी, मानव कौल, सुमीत व्यास, कुबेर सैत, मकरंद देशपांडे, सौरभ शुक्ला, स्वानंद किरकिरे, विराफ आशीष पटेल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं है. सच्ची घटनाओं पर आधारित इस सीरीज में 10 एपिसोड होंगे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- मल्लिका शेरावत ने किया खुलासा, पेट पर अंडा फ्राई करना चाहते थे प्रोड्यूसर

सीरीज में मानव कौल केएम नानावटी के किरदार में नजर आएंगे. शो के बारे में उन्होंने कहा, “मैं इसे एक चुनौती नहीं कहूंगा. यह रोमांचक है क्योंकि कई अन्य प्रतिभाशाली लोग भी इस परियोजना का हिस्सा हैं. इस कहानी पर काम करना बेहद दिलचस्प है.”

एली अवराम शो में केएम नानावटी की पत्नी सिल्विया नानावटी का रोल निभाती नजर आएंगी. एली ने बताया, “यह पहली बार है कि मुझे सभी प्रकार की भावनाओं को निभाने को मिला है, यहां तक कि एक मां और एक पत्नी का भी, जो कि मैं वास्तविक जीवन में नहीं हूं. मैं शो के रिलीज होने के लिए बेहद उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि पहली बार एक अलग तरीके से बताई जा रही नानावटी की कहानी को देखकर हर किसी को मजा आएगा.”

पढ़ें- वेब सीरीज में वैज्ञानिक अवतार में दिखेंगी साक्षी तंवर

यह कहानी पहले भी फिल्म "रुस्तम" में दिखाई जा चुकी है. फिल्म में अक्षय कुमार और इलियाना डीक्रूज ने मुख्य किरदार निभाए थे.

Intro:Body:

मुंबई : द टेस्ट केस और बोस : डेड/अलाइव जैसी हिट वेब सीरीज के बाद ऑल्ट बालाजी एक और दमदार वेब सीरीज लाने के लिए तैयार है. ऑल्ट बालाजी ने बहुप्रतीक्षित ड्रामा द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेस नानावटी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. यह शो 1959 की एक वास्तविक घटना पर आधारित है.

द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेस नानावटी का ट्रेलर देखकर यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह सीरीज केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य की कुख्यात कहानी पर आधारित है. छह दशकों के बावजूद यह आज भी भारत के सनसनीखेज मामलों में से एक है, जहां एक पारसी नौसेना अधिकारी ने एक व्यापारी को गोली मार दी थी और फिर उसने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया था.

शशांत शाह द्वारा निर्देशित इस सीरीज में एली अवराम, अंगद बेदी, मानव कौल, सुमीत व्यास, कुबेर सैत, मकरंद देशपांडे, सौरभ शुक्ला, स्वानंद किरकिरे, विराफ आशीष पटेल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं है. सच्ची घटनाओं पर आधारित इस सीरीज में 10 एपिसोड होंगे.

सीरीज में मानव कौल केएम नानावटी के किरदार में नजर आएंगे. शो के बारे में उन्होंने कहा, “मैं इसे एक चुनौती नहीं कहूंगा. यह रोमांचक है क्योंकि कई अन्य प्रतिभाशाली लोग भी इस परियोजना का हिस्सा हैं. इस कहानी पर काम करना बेहद दिलचस्प है.”

 एली अवराम शो में केएम नानावटी की पत्नी सिल्विया नानावटी का रोल निभाती नजर आएंगी. एली ने बताया, “यह पहली बार है कि मुझे सभी प्रकार की भावनाओं को निभाने को मिला है, यहां तक कि एक मां और एक पत्नी का भी, जो कि मैं वास्तविक जीवन में नहीं हूं. मैं शो के रिलीज होने के लिए बेहद उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि पहली बार एक अलग तरीके से बताई जा रही नानावटी की कहानी को देखकर हर किसी को मजा आएगा.”

यह कहानी पहले भी फिल्म "रुस्तम" में दिखाई जा चुकी है. फिल्म में अक्षय कुमार और इलियाना डीक्रूज ने मुख्य किरदार निभाए थे. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.