ETV Bharat / sitara

महाशिवरात्रि पर साउथ फिल्म 'द वारियर' से सामने आया विलेन का फर्स्ट लुक - The Warrior unveil the first look of Aadhi

टीम ने इस बात का भी खुलासा किया कि आदि ने फिल्म में गुरु नाम का एक किरदार निभाया है, जिसे बुराई का मास्टर कहा जाता है. फिल्म में शानदार स्टार कास्ट है.

Warrior
महाशिवरात्रि
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 5:27 PM IST

चेन्नई : निर्देशक एन. लिंगुसामी की आगामी एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'द वारियर' के निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म में 'आधी' का फर्स्ट लुक जारी किया. इस फिल्म का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है. यह पहली बार है जब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार राम पोथिनेनी जाने-माने निर्देशक लिंगुसामी के साथ काम कर रहे हैं और इस फिल्म के साथ राम की कॉलीवुड में शुरुआत होगी.

टीम ने इस बात का भी खुलासा किया कि आधी ने फिल्म में गुरु नाम का एक किरदार निभाया है, जिसे बुराई का मास्टर कहा जाता है. फिल्म में शानदार स्टार कास्ट है.

फिल्म में कृति शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई है. वह 'सीटी' महालक्ष्मी नामक एक किरदार निभा रहीं हैं. फिल्म में अभिनेत्री अक्षरा गौड़ा भी मुख्य भूमिका में है.

श्रीनिवास चित्तूरी द्वारा निर्मित श्रीनिवास सिल्वर स्क्रीन के बैनर तले बनी 'द वॉरियर' को पवन कुमार प्रस्तुत करेंगे. इससे पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म भोला शंकर में एक्टर का फर्स्ट लुक जारी हुआ था.

ये भी पढे़ं : Bhola Shankar First Look: चिरंजीवी स्टारर फिल्म 'भोला शंकर' का फर्स्ट लुक आया सामने

(इनपुट-आईएएनएस)

चेन्नई : निर्देशक एन. लिंगुसामी की आगामी एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'द वारियर' के निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म में 'आधी' का फर्स्ट लुक जारी किया. इस फिल्म का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है. यह पहली बार है जब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार राम पोथिनेनी जाने-माने निर्देशक लिंगुसामी के साथ काम कर रहे हैं और इस फिल्म के साथ राम की कॉलीवुड में शुरुआत होगी.

टीम ने इस बात का भी खुलासा किया कि आधी ने फिल्म में गुरु नाम का एक किरदार निभाया है, जिसे बुराई का मास्टर कहा जाता है. फिल्म में शानदार स्टार कास्ट है.

फिल्म में कृति शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई है. वह 'सीटी' महालक्ष्मी नामक एक किरदार निभा रहीं हैं. फिल्म में अभिनेत्री अक्षरा गौड़ा भी मुख्य भूमिका में है.

श्रीनिवास चित्तूरी द्वारा निर्मित श्रीनिवास सिल्वर स्क्रीन के बैनर तले बनी 'द वॉरियर' को पवन कुमार प्रस्तुत करेंगे. इससे पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म भोला शंकर में एक्टर का फर्स्ट लुक जारी हुआ था.

ये भी पढे़ं : Bhola Shankar First Look: चिरंजीवी स्टारर फिल्म 'भोला शंकर' का फर्स्ट लुक आया सामने

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.