ETV Bharat / sitara

गदर 2 की शूटिंग पर विवाद, मकान मालिक ने फिल्म निर्माताओं पर लगाया मनमानी का आरोप - ameesha patel

गदर 2 की शूटिंग भलेड गांव में देश राज शर्मा के घर पर हुई. जिस घर में यह शूटिंग हुई उस घर के मालिक ने आरोप लगाए हैं कि जितनी राशि फिल्म कंपनी द्वारा दी जानी तय हुई थी (Gadar 2 controversy in Palampur) उसे देने के लिए कंपनी मना कर रही है. मकान मालिक ने फिल्म निर्माताओं पर मनमानी करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन कंपनी को साफ तौर पर ये कहा है कि उनके घर पर हुई शूटिंग के किसी भी हिस्से को फिल्म में न दर्शाया (gadar 2 movie shooting in himachal ) जाए.

Gadar 2 controversy
गदर 2 की शूटिंग
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 4:23 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के पालमपुर के भलेड गांव में गदर 2 की फिल्म के लिए सन्नी देओल (sunny deol) और अमीषा पटेल (ameesha patel)संग कई फिल्मी कलाकार पहुंचे और 10 दिन तक लाइट कैमरा एक्शन की गूंज गांव के साथ-साथ प्रदेश में (gadar 2 movie shooting in himachal) देखने को मिली. इसी बीच एक विवाद भी (Gadar 2 controversy in Palampur) सामने आया है.

बता दें कि गदर 2 की शूटिंग भलेड गांव में देश राज शर्मा के घर पर हुई. जिस घर में यह शूटिंग हुई उस घर के मालिक ने आरोप लगाए हैं कि फिल्म में मात्र 3 कमरे और एक हॉल के इस्तेमाल के लिए 11 हजार प्रतिदिन देने की बात हुई थी. लेकिन फिल्म में पूरा घर और उसके साथ 2 कनाल जमीन व बड़े भाई का घर भी शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया है.

वीडियो.

मकान मालिक देश राज शर्मा और उनके बेटे ने फिल्म निर्माताओं पर मनमानी करने के आरोप लगाए हैं और कहा कि जब भी फिल्म प्रोडक्शन से पैसों से संबधित बात करनी चाही तो उनकी ओर से हर बार बात को टाला गया. बार-बार मीटिंग का समय देकर उन्हें बहलाया गया और उनसे झूठे वादे किए गए. यहां तक कि उन्होंने ये आरोप भी लगाए हैं कि उन्हें फिल्म प्रोडक्शन की ओर से डराया और धमकाया भी गया है.

ये भी पढे़ं: रियलिटी शो में सारा अली खान ने गाया गाना, वीडियो देख 'सिर' पीटने लगे फैंस

देश राज शर्मा के बेटे यदुनंदन शर्मा ने बताया कि फिल्म प्रोडक्शन की ओर से करीब 56 लाख रुपये दिए जाने का बात हुई थी, लेकिन अब कंपनी पैसे देने से इनकार कर रही है. ऐसे में यदुनंदन शर्मा ने कहा कि कम्पनी द्वारा एडवांस में दिए गए 11000 भी वह उन्हें लौटना चाहते हैं. उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन कंपनी को साफ तौर पर ये कहा है कि (Gadar 2 movie complaint in Palampur) उनके घर पर हुई शूटिंग के किसी भी हिस्से को फिल्म में न दर्शाया जाए. आपको बता दें कि इस संदर्भ में पीड़ित परिवार ने डीसी व एसपी को ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई है.

ये भी पढे़ं: एक्ट्रेस गौहर खान ने बैली डांस कर शेयर किया वीडियो, यूजर बोला- 'रिपीट मोड ऑन'

ये भी पढ़ें : कर्मचारियों को मिलेगा चार हजार करोड़ का लाभ, लेकिन... हिमाचल सरकार पर बढ़ेगा कर्ज का बोझ

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के पालमपुर के भलेड गांव में गदर 2 की फिल्म के लिए सन्नी देओल (sunny deol) और अमीषा पटेल (ameesha patel)संग कई फिल्मी कलाकार पहुंचे और 10 दिन तक लाइट कैमरा एक्शन की गूंज गांव के साथ-साथ प्रदेश में (gadar 2 movie shooting in himachal) देखने को मिली. इसी बीच एक विवाद भी (Gadar 2 controversy in Palampur) सामने आया है.

बता दें कि गदर 2 की शूटिंग भलेड गांव में देश राज शर्मा के घर पर हुई. जिस घर में यह शूटिंग हुई उस घर के मालिक ने आरोप लगाए हैं कि फिल्म में मात्र 3 कमरे और एक हॉल के इस्तेमाल के लिए 11 हजार प्रतिदिन देने की बात हुई थी. लेकिन फिल्म में पूरा घर और उसके साथ 2 कनाल जमीन व बड़े भाई का घर भी शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया है.

वीडियो.

मकान मालिक देश राज शर्मा और उनके बेटे ने फिल्म निर्माताओं पर मनमानी करने के आरोप लगाए हैं और कहा कि जब भी फिल्म प्रोडक्शन से पैसों से संबधित बात करनी चाही तो उनकी ओर से हर बार बात को टाला गया. बार-बार मीटिंग का समय देकर उन्हें बहलाया गया और उनसे झूठे वादे किए गए. यहां तक कि उन्होंने ये आरोप भी लगाए हैं कि उन्हें फिल्म प्रोडक्शन की ओर से डराया और धमकाया भी गया है.

ये भी पढे़ं: रियलिटी शो में सारा अली खान ने गाया गाना, वीडियो देख 'सिर' पीटने लगे फैंस

देश राज शर्मा के बेटे यदुनंदन शर्मा ने बताया कि फिल्म प्रोडक्शन की ओर से करीब 56 लाख रुपये दिए जाने का बात हुई थी, लेकिन अब कंपनी पैसे देने से इनकार कर रही है. ऐसे में यदुनंदन शर्मा ने कहा कि कम्पनी द्वारा एडवांस में दिए गए 11000 भी वह उन्हें लौटना चाहते हैं. उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन कंपनी को साफ तौर पर ये कहा है कि (Gadar 2 movie complaint in Palampur) उनके घर पर हुई शूटिंग के किसी भी हिस्से को फिल्म में न दर्शाया जाए. आपको बता दें कि इस संदर्भ में पीड़ित परिवार ने डीसी व एसपी को ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई है.

ये भी पढे़ं: एक्ट्रेस गौहर खान ने बैली डांस कर शेयर किया वीडियो, यूजर बोला- 'रिपीट मोड ऑन'

ये भी पढ़ें : कर्मचारियों को मिलेगा चार हजार करोड़ का लाभ, लेकिन... हिमाचल सरकार पर बढ़ेगा कर्ज का बोझ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.