पणजीः इंडियन ईडीएम लवर्स को अमेरिकन डीजे जोड़ी एंड्रयू टैगार्ट और एलेक्स पल, जिन्हें चेनस्मोकर्स के नाम से जाना जाता है, उनकी तरफ से खास सर्प्राइज मिला. बीते शनिवार की रात में उन्होंने अपना नया गाना 'फैमिली' पहली बार लाइव गाया वह भी गोवा में.
चेनस्मोकर्स ने चल रहे सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल के दूसरे दिन को खत्म किया और उन्होंने ऑडियंस को अपने मोस्ट पॉपुलर ट्रैक 'क्लोजर' और 'डोन्ट लेट मी डाउन' पर खूब नचाया. लेकिन दर्शकों की खुशी तब दुगनी हो गई जब उन्होंने पहली बार अपने नए गाने 'फैमिली' को स्टेज पर लाइव गाया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'फैमिली' का म्यूजिक वीडियो चेनस्मोकर्स के करीबी दोस्त और वीडियोग्राफर रोरी क्रामेर के लिए ट्रिब्यूट है, जो कि दोस्ती के मजबूत रिश्ते को दिखाता है. इसमें नॉर्वे के डीजे कायगो के साथ कोलैबोरेशन भी किया गया है.
पढ़ें- सर्दियों का मजा लेने मनाली पहुंची कंगना रनौत
सिर्फ इतना ही नहीं, मेगा म्यूजिक फेस्ट में परफॉर्म करने के बाद, जोड़ी ने अपने इंस्टाग्राम पर इंडियन क्राउड के लिए 'फैमिली' के लाइव परफॉरमेंस की झलक भी शेयर की.
उन्होंने पोस्ट पर कैप्शन दिया, 'भारतीय परिवार.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
चेनस्मोकर्स ने अपना परफॉरमेंस चार्टबस्टर सॉन्ग 'क्लोजर' के साथ खत्म किया जिसने फेस्टिवल में मौजूद फैंस का दिन बना दिया.
इनपुट्स- आईएएनएस