लॉस एंजेलिसः फिल्मनिर्माता क्वेंटिन टारनटिनो का कहना है कि उनकी फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' उनके करियर की सबसे यादगार फिल्म है.
टारंटिनो की 'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' फिल्म साल 1969 के लॉस एंजेलिस को लिखे उनके लव लेटर पर आधारित है. फिल्म को दुनियाभर में सराहा गया है.
'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' की कहानी काल्पनिक है, जिसमें खत्म होते स्टारडम के बारे में बुजुर्ग स्टार रिक डाल्टन (लियोनार्डो डिकैप्रियो) और उनके स्टंट डबल क्लिफ बूथ (ब्रैड पिट) के माध्यम से दिखाया गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
टारनटिनो ने कहा, 'यह फिल्म मेरे लिए शायद काफी व्यक्तिगत है. मैं इसे अपनी यादगार फिल्म के तौर पर देखता हूं.'
पढ़ें- 'फादरहुड' पर फोकस करना चाहते हैं क्विंटन टैरेंटिनो
इस फिल्म ने 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सहित कई अवॉर्ड समारोहों में शानदार प्रदर्शन किया है.
हाल ही में खबर आई थी कि ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म इंडिया में फिर से रिलीज होने जा रही है.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट ने पोस्ट साझा करते हुए बताया था कि फिल्म इंडिया में वैलेंटाइन डे के मौके पर दोबारा रिलीज होने जा रही है.
-
And the icons are back... Sony Pictures Entertainment India to *re-release* #OnceUponATimeInHollywood on 14 Feb 2020. pic.twitter.com/jpaD6hntgE
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">And the icons are back... Sony Pictures Entertainment India to *re-release* #OnceUponATimeInHollywood on 14 Feb 2020. pic.twitter.com/jpaD6hntgE
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 22, 2020And the icons are back... Sony Pictures Entertainment India to *re-release* #OnceUponATimeInHollywood on 14 Feb 2020. pic.twitter.com/jpaD6hntgE
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 22, 2020
फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्रैड पिट के अलावा मार्गोट रोबी, डाकोटा फैनिंग, ल्यूक पेरी और अल पचीनो अहम भूमिकाओं में थे.
इनपुट्स- आईएएनएस